Hisar police arrest illegal Aakash financer
Hisar News Today : हरियाणा के हिसार जिले में पुलिस ने अवैध मनीलेंडिंग और ऊँचे ब्याज पर (Aakash financer ) कर्ज देने के धंधे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने इस कार्रवाई में माल कॉलोनी निवासी आकाश नामक युवक को गिरफ्तार किया, जिस पर न केवल ऊँचे ब्याज पर रकम वसूलने बल्कि मजदूर वर्ग के व्यक्ति से मारपीट और धमकी देने का गंभीर आरोप है।
मामले में जांच अधिकारी ASI विनोद कुमार ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता लव कुमार पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी नवदीप कॉलोनी, हिसार ने दी शिकायत में बताया कि वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। फरवरी 2025 में उसने आकाश फाइनैन्स ( Aakash financer Hisar ) लेबर चौक, सेक्टर-15 कैमरी रोड स्थित कार्यालय से 30,000 रुपये 20% ब्याज पर उधार लिए थे।
Aakash financer ने तत्काल ही 2,500 रुपये काटकर रकम दी और 400 रुपये प्रतिदिन किश्त तय की । शिकायतकर्ता के अनुसार वह अब तक 19,000 रुपये वापस चुका चुका था, फिर भी आकाश ने ब्याज बढ़ाकर 75,000 रुपये की मांग की और पैसा न देने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। साथ ही मकान अपने नाम कराने का दबाव भी बनाया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर आरोपी Aakash financer Hisar के संचालक आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अभियोग में आगामी कार्रवाई जारी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















