नशे के खिलाफ खेलों से मिलती है प्रेरणा
Hisar News : हिसार जिले के गांव चानौत मैं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में आसपास के गांव की टीमों ने भी हिस्सा लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले। ग्रामीण अंचल के युवाओं में भी क्रिकेट खेलने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला तलवंडी और सुंदवा के गांव के बीच में हुआ। जिसमें सुंदवा की टीम ने जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। यह क्रिकेट प्रतियोगिता हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन की दिशा निर्देशन में करवाई गई।
Hisar police organized cricket competition in Chanout village
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और गांवों में निरंतर नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशा एक ऐसी सामाजिक बुराई है, जो न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि अपराध को भी बढ़ावा देती है। ( Sports News in Hindi )
पुलिस ने लोगों से अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी नशीले पदार्थों की बिक्री या सेवन की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम नशे के खिलाफ एकजुट हों और समाज को इस बुराई से मुक्त करें। ( Latest Hisar News in Hindi )
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.