Hisar Sonu Murder Case update : सोनू के शरीर में मिले गोलियों के मिले 7 निशान, पांच दिन बाद अंतिम संस्कार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar Sonu Murder Case update: 7 bullet marks found on Sonu body, last rites done after five days.  

ग्रामीणों ने पांचवें दिन पोस्टमार्टम के बाद किया अंतिम संस्कार

Haryana News Today : हिसार जिले के बुगाना गांव के सोनू की हत्या के मामले में धरना दे रहे ग्रामीण सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराने पर सहमत हो गए। उसके बाद डॉक्टरों के बोर्ड ने सिविल अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम किया। वीडियोग्राफी के बीच किए पोस्टमार्टम में मृतक के शरीर में गोलियों के 7 सिक्के धंसे मिले। बाद में परिजनों ने देर शाम गांव में शव का अंतिम संस्कार किया। उधर बरवाला थाना पुलिस हत्या आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार हत्याकांड को लेकर इंसाफ पाने के लिए गठित की गई 15 सदस्यीय कमेटी के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा और एस.पी. दीपक सहारण से मिले निष्पक्ष कार्रवाई के आश्वासन के बाद मोर्चरी में रखे शव का पोस्टमार्टम करवाने का निर्णय लिया। एस. आई. चांदीराम ने सोमवार को सिविल अस्पताल में मृतक के 2 परिजनों से दस्तावेज पर पोस्टमार्टम सहमति संबंधी हस्ताक्षर करवाए। उसके बाद डॉक्टरों का बोर्ड गठित किया गया। फिर डॉक्टरों के बोर्ड ने मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम किया। डॉक्टरों ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कर शव के अंदर से गोलियों के 7 सिक्के निकाले। बाद में ग्रामीण करीब पौने छह बजे शव लेकर रवाना हो गए और बुगाना में जाकर उसका अंतिम संस्कार किया।

बहबलपुर में धरना जारी रहेगा

बुगाना के ग्रामीण हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तीन दिन से बहबलपुर में धरना दे रहे हैं। मृतक के भाई रोहताश ने बताया कि हमने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है, मगर बहबलपुर में दिया जा रहा धरना आरोपियों की गिर तारी होने तक जारी रहेगा।

समाजसेवी, सनातन धर्म से जुड़े एवं बेसहारा गोवंश की सुरक्षा के लिए प्रयासरत युवा कांग्रेस नेता हरीश वर्मा ने सरकार व स्थानीय प्रशासन की लापरवाह पर बोलते हुए कहा कि आज पीड़ित परिवार दोषिय की गिरफ्तारी को लेकर बहबलपुर में पिछले चान दिनों से धरने पर बैठे हैं। स्थानीय प्रशासन दोषियों को गिरफ्तार नहीं कन पाई। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। वह गत माह बरवाला शहर में लगभग 20 दुकानदार भाइय की दुकानों के ताले टूटे चोरी हुई प्रशासन अभी चोर का सुराग नहीं लगा पाई दुकानदार परेशान हो कन जगह जगह न्याय के लिए घूम रहे हैं।

यह है सारा मामला

बुगाना का सोनू उर्फ बम (31) गांव में किरयाणे की दुकान चलाता था। उसने 4 फरवरी को आरती नामक महिला से प्रेम विवाह किया था। वह वीरवार को सुबह दुकान पर बैठा था।

तभी तीन-चार बाइक पर आए 9 युवकों ने गोलियां

बरसाकर उसकी हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे। बरवाला थाना पुलिस ने इस संबंध में 7 नामजद समेत 9 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया था। ग्रामीणों ने हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वीरवार को बहबलपुर और शुक्रवार को सिविल अस्पताल के पास क्लॉथ मार्कीट चौक पर रास्ता जाम किया था। शव मोर्चरी में रखा था।

1 करोड़ रुपए मुआवजा व 1 सदस्य

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने अपराधियों द्वारा किरायणा व्यापारी सोनू की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने पर व्यापारी व गांव वासियों में बड़ा भारी रोष है। बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है की आज 5 दिन होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है।

बजरंग गर्ग ने धरने पर पहुंच कर कहा कि पुलिस प्रशासन को तुरंत प्रभाव से अपराधियों को पकडक़र उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, नहीं तो हरियाणा में जोरदार आंदोलन किया जाएगा। सरकार द्वारा पीडि़त परिवार को एक करोड रुपए मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। बजरंग  गर्ग ने कहा कि हरियाणा अपराध का अड्डा बना हुआ है। हरियाणा में हर रोज व्यापारी व आम जनता के साथ लूटपाट, हत्या, फिरौतियों की वारदातें हो रही है। प्रदेश में अपराधी चुस्त है और सरकार सुस्त है। सरकार को हरियाणा में अपराध खत्म करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए।

Latest Hisar News: हांसी से विवाहिता नगदी, जेवरात लेकर फरार, रात के अंधेरे में विवाहिता से भागी

50 हजार रुपए, सोने चांदी के जेवरात व लाखों रुपए जमा बैंक कॉपी सहित अन्य कागजात लेकर हुई फरार

Latest Hisar News: हांसी से विवाहिता नगदी, जेवरात लेकर फरार, रात के अंधेरे में विवाहिता से भागी

Student murdered in Jind: जींद में छात्र की हत्या, नरवाना बस स्टैंड के पास किया तेज हथियारों से हमला, दो साथी गंभीर

Student murdered in Jind: जींद में छात्र की हत्या, नरवाना बस स्टैंड के पास किया तेज हथियारों से हमला, दो साथी गंभीर


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading