Hisar talaki Gate juse and fastfood Shop chori
Hisar News : हिसार के तलाकी गेट स्थित जूस व फास्ट फूड की दुकान में सेंध मारी करते हुए दुकान से नकदी व अन्य सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले का दूसरा आरोपित अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस द्वारा पकड़ा गया कर पहले इसी दुकान पर काम करता था।
मुख्य सिपाही नवीन कुमार ने बताया कि तलाकी गेट, Hisar स्थित जूस व फास्ट फूड की दुकान से नकदी और सामान चोरी होने की शिकायत दुकान संचालक सुरेंद्र सचदेवा (निवासी विजय नगर, हिसार) द्वारा दर्ज करवाई गई थी। शिकायत में बताया गया कि 15/16 जुलाई की रात दुकान से लगभग 50 हजार रुपये की नकदी व सामान चोरी हो गया था।
Hisar police जांच के दौरान आरोपित की पहचान दीपक (निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई, जो पहले इसी दुकान पर काम करता था। आरोपित ने अपने एक साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपित दीपक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 हजार रुपये बरामद किए हैं। आरोपित से पूछताछ उपरांत उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, दूसरे आरोपित की तलाश जारी है।
हिसार होटल से नगदी चोरी करने के मामले में मैनेजर गिरफ्तार,