Agroha Police mobile bike Chor arrest
Agroha News : अग्रोहा पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी किए गए मोटरसाइकिल सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपित ने गांव के ही एक व्यक्ति का मोबाइल फोन भी चोरी किया था और उसने हम मोटरसाइकिल हिसार से चुराया था। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
Agroha Police जांच अधिकारी उप निरीक्षक सतपाल ने बताया कि पुलिस की डायल-112 ERV टीम ने गश्त के दौरान शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार को दबोचा लिया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपित ने यह मोटरसाइकिल 16 अगस्त को थाना HTM हिसार क्षेत्र से चोरी किया था।
Agroha Police द्वारा की गई आगामी जांच में सामने आया कि आरोपित ने गांव झिड़ी में मोबाइल चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था। जिसके बारे में गांव झिड़ी निवासी सुरेश ने थाना अग्रोहा में मोबाइल फोन चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 फरवरी 2025 को उसके घर से मोबाइल फोन चोरी हो गया था। इस पर अग्रोहा पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए गांव झिड़ी निवासी प्रवीण को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ने चोरीशुदा मोबाइल पंजाब में बेच दिया था, जिसे Agroha Police ने बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को लेकर हिसार पुलिस कार्रवाई करेगी।