Millennium Hotel Hisar Chori case manager arrest
Millennium Hotel Hisar से नकदी चोरी करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
Hisar News : हिसार के Millennium Hotel से नगदी चोरी करने के मामले में हिसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित मैनेजर को अदालत में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिसार के मोहना मंडी निवासी सचिन बंसल ने Hisar police थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने हिसार शहर के बालसमंद रोड स्थित मलिक चौक के पास Millennium Hotel Hisar किया हुआ है। उसके होटल में पंजाब के जनकपुर निवासी सचिन ब्तौर मैनेजर के रूप में काम करता है और उसकी मासिक वेतन 25 हजार रुपए है।
1 अगस्त को उसके Millennium Hotel Hisar से 51 हजार रुपए चोरी हो गए हैं। हिसार पुलिस ने होटल मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। ने अलग-अलग एंगल से मामले की जांच की तो सामने आया कि होटल में कार्यरत मैनेजर पंजाब के जीरकपुर निवासी सचिन ने ही होटल से रुपए चोरी किए पाए गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर आरोपित को पुलिस रिमांड पर भेजने का अनुरोध किया तो अदालत ने पुलिस के अनुरोध को स्वीकार करते हुए आरोपित सचिन को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से Millennium Hotel Hisar से चोरी किए गए रुपए सहित इस वारदात में शामिल अन्य के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।
बरवाला शराब ठेके के पास फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार,
मामा के घर गए युवक की चाकू मार कर हत्या,
हिसार शहर से मोटरसाइकिल किया चोरी, गांव से मोबाइल चुराया, अग्रोहा में गिरफ्तार,