Hisar uklana cylinder blast kriyana Store
Hisar News : हिसार जिले के उकलाना स्थित दुकान के ऊपर बने मकान में रखा सिलेंडर अज्ञात परिस्थितियों में फट गया। गैस सिलेंडर के फटने ( uklana cylinder blast ) से जोरदार धमाका हुआ और मकान धू धू कर जलने लगा। आसपास के लोगों और फायर ब्रिगेड कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। पीड़ित परिवार के पास अब रहने और खाने पीने का कोई सामान सुरक्षित नहीं बच पाया है।
जगदंबा करियाणा स्टोर पर सिलेंडर ब्लास्ट
मिली जानकारी के मुताबिक़ अपरोच रोड़ पर स्थित जगदंबा करियाना स्टोर के ऊपर बने मकान में सोमवार की सुबह अचानक जोरदार धमाका हुआ और धमाके के साथ ही आग ने पूरे मकान को घेर लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि आग की लफ्टे मकान से बाहर तक पहुंची रही थी। आसपास के लोगों को धमाका होने से मकान में आग लगने का पता चला। मकान में रखे सिलेंडर एक-एक करके जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हो रहे थे। जगदंबा करियाणा स्टोर के ऊपर मकान में हो रहे एक के बाद एक धमाके से पूरा उकलाना शहर दहल उठा। ( Uklana Mandi News )

आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उकलाना सहित आसपास के शहरों से वहां पर पहुंच गई। जिसके बाद करीब एक डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक मकान में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक का सामान सहित अन्य घरेलू जरूरत की वस्तुएं जलकर राख हो चुकी थी। मकान में आग लगे और गैस सिलेंडरों के धमाके से मकान के अंदर की दीवारें काली हो गई और काफी दीवारों में दरारें भी आ गई है। ( Uklana Barwala news )
गनीमत ये रही कि जिस समय यह हादसा हुआ विक्की अपने परिवार के साथ मकान में सो रहा था कि उसे अचानक जाग गई तो देखा कि मकान में आग लगी हुई है तो वह तुरंत ही अपने बाल बच्चों और परिवार को नींद से उठाकर घर से बाहर लेकर पहुंच गया। अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था और इसमें जनहानि भी हो सकती थी। ( Hisar Uklana News )

बताया जा रहा है कि जिस समय विकी की आंख खुली उसे समय आज ने पूरे मकान को चारों तरफ से घेर लिया था। लेकिन विक्की जैसे तैसे अपने परिवार को बचाता हुआ मकान से निकलने में कामयाब हो गया। लेकिन अभी तक मकान में आग लगे और सिलेंडर में ब्लास्ट होने का कोई पुख्ता कारण नहीं मिला है। ( Barwala Uklana News )
Discover more from Haryana News Abtak - Latest Update - Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












