ICICI Bank Home Loan fraud Hisar News
हमारे देश में साइबर्थक आए दिन साइबर ठगी करने के नए-नए तरीके आजमा रहे हैं और लोग इन क्रांतिकारी का शिकार हो रहे हैं। साइबर ठग ने होम लोन लेने के लिए फर्जी कागजात का सहारा लिया और ICICI Bank Hisar से 60 लाख रुपए का होम लोन ले लिया। हिसार साइबर थाना पुलिस ने फर्जी कागजात के सहारे होम लोन लेने वाले आरोपित को पंचकूला से गिरफ्तार कर लिया है। ( Hisar News )
ICICI Bank से फर्जी कागजात से होम लोन लेने वाला पंचकूला से गिरफ्तार
आर्थिक अपराध शाखा हिसार ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए आईसीआईसीआई बैंक हिसार शाखा से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 60 लाख रुपये का गृह ऋण लेने वाले आरोपी बलविंदर सिंह पुत्र जसदेव सिंह निवासी सेक्टर 25, पंचकूला को गिरफ्तार किया है। ( ICICI Bank Home Loan fraud Hisar News )
Fake no objection certificate
जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजबीर सिंह ने बताया कि आरोपी ने वर्ष 2022 में आईसीआईसीआई बैंक सेक्टर-14, हिसार शाखा से Home Loan प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था। जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी ने Axis Bank और HDFC Bank के नाम से फर्जी एन.ओ.सी. (No Objection Certificate) तैयार कर प्रस्तुत की थी, जिसके आधार पर ICICI Bank ने ₹60,00,000 (साठ लाख रुपये) का ऋण स्वीकृत कर वितरित किया था।
भिवानी की महिला और अन्य के साथ मिलकर किया बैक से फ्रॉड
जांच के उपरांत यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने विक्रेता सुनीता देवी निवासी भिवानी एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के माध्यम से बैंक को आर्थिक हानि पहुँचाई।
होम लोन धोखाधड़ी मामले का आरोपी पुलिस रमांड पर
मामले की गंभीरता को देखते हुए ICICI Bank लिमिटेड की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा हिसार द्वारा जांच प्रारंभ की गई, जिसके बाद आरोपी बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है ताकि इस धोखाधड़ी में शामिल अन्य सहयोगियों की भूमिका का पता लगाया जा सके। आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












