हिसार में अवैध तरीके से मृतक की पत्नी बन जमीन बेची: भाजपा नेता, तहसीलदार सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Illegally sold land in Hisar by becoming the wife of the deceased: Case registered against four including BJP leader, Tehsildar
मृतक की बहन बोली, भाई ने शादी ही नहीं की तो पत्नी कहां से आई
Hisar News: हिसार में एक व्यक्ति की मौत के बाद एक महिला ने अवैध तरीके से मृतक की पत्नी बन कुछ जालसाज लोगों ने मिलकर अवैध तरीके से जमीन हड़पने व बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक की बहन की शिकायत पर भाजपा नेता, तत्कालीन तहसीलदार सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हिसार शहर थाना पुलिस ने मृतक की बहन की शिकायत के आधार पर भाजपा नेता एवं पूर्व मेयर सहित सभी चारों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस को दी शिकायत में हिसार के कमला नगर की रहने वाली प्रिया चुघ ने बताया कि उसके वो दो भाई बहन हैं। उसकी शादी सौरभ अरोड़ा के साथ हुई थी और उसका भाई साहिल चुघ अविवाहित था। उसके माता पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी और उसके भाई की मौत 25 नवंबर 2023 को हो गई थी। उसके भाई ने कभी भी ना ही तो कोई शादी की है और ना ही उसकी कोई संतान है। ऐसे में उसकी मौत के बाद कानूनी तरीके से उसकी जमीन जायदाद की वारिश केवल वही बची हुई है।
प्रिया चुघ ने आरोप लगाते हुए बताया कि सोनामनी नामक महिला ने फर्जी तरीके से कागजात तैयार कर उसके मृतक अविवाहित भाई की धर्मपत्नी बनकर उसकी जमीन हडऩे का षडयंत्र रचा और फर्जी तरीके से झूठी वारिश बन कर जमीन हड़पने की साजिश रच डाली। उसकी इस साजिश में हिसार के पूर्व डिप्टी मेयर एवं भाजपा नेता जयबीर गुज्जर, तत्कालीन तहसीलदार, हल्का पटवारी भी सोनामनी के साथ मिलकर बिना तस्दीक किए ही एक ही दिन में झूठी रिपोर्ट तैयार कर दी। जिसके आधार पर सोनामनी उसके मृतक भाई की जमीन को बेचने लगी है।

हिसार शहर थाना पुलिस ने प्रिया चुघ की शिकायत पर कारवाई करते हुए सोनामनी, भाजपा नेता जयबीर गुज्जर सहित सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब प्रिया चुघ की शिकायत में कितनी सच्चाई है ये तो पुलिस जांच में ही साफ हो पाएगा।

सिलसिलेवार तरीके से पढ़ें प्रिया चुघ की शिकायत

सभी दोषीगणों ने मिल कर व साजिश और षड्यन्त्र रच कर मेरे सगे भाई स्वर्गीय श्री साहिल चुघ की मृत्यु दिनांक 25.11.2023 को होने के बाद उसकी जायदाद हडपने के लिए फर्जी तरीके से दस्तावेजात तैयार करवा कर मेरे साथ धोखाधड़ी की है। 2 यह कि मेरा सगा भाई साहिल चुघ पुत्र श्री राजेन्द्र कुमार हांसी शहर का स्थायी निवासी था और मकान नम्बर 229, सेक्टर 6, हुड़ा, तहीसल हांसी, जिला हिसार में रहा करता। मेरे भाई ने कभी भी शादी नहीं की और न ही उसके कोई सन्तान थी। हमारे पिताजी राजेन्द्र कुमार व माताजी सुमन की मृत्यु हो चुकी है। मेरे भाई का कोई भी मेरे अलावा कानूनन वारिस नहीं है। 3. यह कि मेरे भाई के नाम जायदाद में एक प्लॉट नम्बर 587ए, रकबा 110 वर्ग गज वाकया अमर एन्क्लेव 2, हिसार व प्लॉट नम्बर 553 रकबा 200 वर्ग गज वाकया अमर विहार-2, हिसार व दुकान नम्बर 35. सुभाष मार्केट, रेलवे रोड़, हिसार व प्लॉट/जमीन 12 मरले. खेवट नम्बर 210//191. खतौनी नम्बर 279, मौजा अग्रोहा, जिला हिसार है। 4.यह कि आरोपी नम्बर 1 सोनामनी ने आरोपी नम्बर 2 ता 4 के साथ मिल कर एक झूठी व फर्जी वारसान तसदीक रिपोर्ट दिनांक 10.04. 2024 को तैयार करवा ली। वारसान तसदीक रिपोर्ट झूठी है क्योंकि तहसीदार हिसार मेरा भाई जो हांसी में रहा करता, उसकी तसदीक रिपोर्ट बनाने में सक्षम न थे और रिपोर्ट एक ही दिन यानि 10.04.2024 को जल्दबाजी में तैयार करवायी गयी है। श्री जयबीर गुज्जर, डिप्टी मेयर, हिसाार ने गलत तरीके से व बिना पुष्टि किये तसदीक किया कि साहिल चुघ के सोनामनी के अलावा कोई वारसान नहीं है। मेरे भाई का स्थायी पता भी दरखास्त में दर्ज नहीं किया गया है और न ही कोई आधार नम्बर लिख गया है। पटवारी ने भी गलत तथ्य बिना पुष्टि किए जल्दबाजी में व गैर कानूनी नियत से तसदीक की है। वारसान रिपेर्ट साथ में संलग्न है। 5. यह कि उक्त गलत वारसान रिपोर्ट दिनांक 10.04.2024 के आधार पर सोनामनी ने गैरकानूनी या गलत तरीके से उन जायदाद को बेचना शुरू कर दिया है और फर्जी एवं गैरकानूनी तरीके से एक जायदाद दुकान नम्बर 35, सुभाष मार्केट, हिसार को बजरिया रजिस्टरी नम्बर 5393 दिनांक 23.08.2024 को बेचा है। 6. यह कि मेरे भाई की मृत्यु दिनांक 25.11.2023 होने के बाद उसका मृत्यु प्रमाण पत्र, नगर परिषद्, हांसी द्वारा दिनांक 19.12.2023 को बनाया गया है जो बाद में गैर कानूनी तरीके से सोनामनी द्वारा दोबारा मृत्यु प्रमाण पत्र दिनांक 28.05.2024 को नगर परिषद, हांसी में जाकर तैयार करवाया और जिसमें अपना नाम दर्ज करवाया। मेरे भाई के परिवार पहचान पत्र में भी केवल उसी का नाम है और परिवार के सदस्यों की संख्या में सोनामनी का नाम दर्ज ना है। 7. यह कि सोनामनी ने अन्य कई दस्तावेज़ातों में मतदाता फोटो पहचान पत्र व आधार कार्ड व अन्य कागजों पर मेरे भाई की मृत्यु होने के बाद अपना नाम दर्ज करवाया है। 8. यह कि मेरे द्वारा असल वारसान रिपोर्ट हांसी शहर व तहसीलदार, हांसी से तैयार करवायी गयी है, जिसकी नकल साथ संलग्न है। जिससे पता चलाता है कि मेरे भाई की केवल मैं अकेली वारसान हूं। वारसान रिपोर्ट साथ संलग्न है। 9. यह कि सोनामनी ने मेरे भाई की जायदाद जो हिसार में स्थित है, उनको हड़पने के लिए दोषी नम्बर 2 से 4 के साथ मिल कर फर्जी वारसान तसदीक तैयार करवा कर मेरे साथ धोखाधड़ी की है। फर्जी वारसान तसदीक हिसार तहसीलदार द्वारा दिनांक 10.04.2024 को तैयार करवायी गयी है। अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त सभी दोषीगणों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी व फर्जीवाड़ा के तहत मेरे भाई की जायदाद हड़पने के लिए मुकद‌मा दर्ज किया जाए

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link