Items stolen from Hansi PWD workshop
Hansi Hisar News Today : हांसी के पीडब्ल्यूडी के वर्कशॉप में रखे सामान को अज्ञात चोर चोरी करके फरार हो गए। हांसी में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है और अब सरकारी वर्कशॉप से ठेकेदार का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। हांसी पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हांसी पुलिस को दिक्कत में भिवानी जिले के बवानी खेड़ा क्षेत्र के गांव सिवाना निवासी अमित ने बताया कि मैं PWD BR विभाग में ठेकेदारी का कार्य करता हूँ। और मैनें सावरियां कन्ट्रक्शन के नाम से अपनी फर्म बनाई हुई है। यह कि मैनें हांसी में विज्ञापन के बोर्ड लगाने का टैण्डर लिया हुआ है।
बोर्ड लगाने का सामान जैसें 43 नट जो कि 05 फुट लम्बे वजनी 01 नट 06 किलो, PWD वर्कशॉप नजदीक जाट धर्मशाला में रखे हुए थे जो कि दिनांक 28.11.2024 की रात को कोई अज्ञात नामालूम चोर चोरी करके ले गये। मैनें आज सुबह वर्कशॉप में आकर देखा तो उपरोक्त सामान गायब मिला। जिसके बारे मे मैनें आस पास पूछताछ की लेकिन कही पर भी मुझे उन अज्ञात नामालूम चोरों का पता नही चला। चोरी हुए नटों की कीमत लगभग 30,000/- रूपये थी।
हांसी शहर थाना पुलिस ने ठेकेदार अमित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है और पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने में लगी हुई है।
Hansi News : नारनौंद में पिस्तौल दिखाकर गाड़ी व पैसे छीने, हिसार से किराए पर लाए थे दो युवक
Hansi News : नारनौंद में पिस्तौल दिखाकर गाड़ी व पैसे छीने, हिसार से किराए पर लाए थे दो युवक
हांसी के आभार अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी
हांसी के आभार अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.