Jakhal rice mil Dhaan Chori News
Jakhal News : फतेहाबाद के जाखल स्थित राइस मिल से धान की 60 बोरी चोरी करने के मामले में जाखल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद कर ली है साथ ही₹15000 नगद वह 10 बोरी धान की मिली है।
थाना प्रभारी जाखल उप निरिक्षक सुरेश ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता सुपरवाइज़र अजय कुमार पुत्र मंजीत सिंह, निवासी मकान नंबर 130, ब्लॉक नंबर 07, जाखल (लक्ष्मी राइस मिल) ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि नामजद आरोपियों ने उनकी मिल से 60 बोरी धान चोरी कर ली है। शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस ने तत्परता से मामला दर्ज कर जांच आरंभ की।
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों —
- अंकुश पुत्र रणधीर निवासी सिधानी, थाना जाखल, तथा
- सतवीर उर्फ गोलू पुत्र जगराज निवासी रेलवे कॉलोनी, थाना जाखल,
को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों से 10 बोरी धान, ₹15,000/- नकद एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जो चोरी की वारदात में प्रयुक्त बताई जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है, तथा चोरी की शेष धान की बरामदगी हेतु पुलिस टीम सक्रिय रूप से लगी हुई है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















