Jind News : चाबरी बस स्टैंड के पास एक्सीडेंट, गाड़ी ने बाईक सवार को मारी टक्कर

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
Jind News, चाबरी बस स्टैंड के पास एक्सीडेंट,
---Advertisement---
 Accident near Chabri bus stand

Jind News : जींद जिले के गोहाना रोड़ पर स्थित चाबरी बस स्टैंड के पास एक्सीडेंट हो गया। ये एक्सीडेंट टाटा टायगो गाड़ी की बाइक को टक्कर मारने से हुआ। जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया। लेकिन गाड़ चालक अपनी गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल को जींद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव चाबरी निवासी विनोद अपनी बाइक पर सवार होकर सुबह जींद गोहना रोड़ पर स्थित चाबरी गांव के बस स्टैंड पर जा रहा था कि जब वो बस स्टैंड के नजदीक पहुंचा तो सामने से आई टाटा टायगो गाड़ी ने उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जींद के मैट्रो अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन उसके परिजनों ने उसे मनोज अस्पताल में भर्ती करवा दिया।

पुलिस को विनोद ने बताया कि सुबह वो अपनी बाइक पर चाबरी बस स्टैंड जा रहा था कि जब वो बस स्टैंड से करीब 100 मीटर दूर रह गया तो सामने से टाटा टायगो गाड़ी चालक ने उसे टक्कर मार दी। उसने गाड़ी चालक से मदद मांगी, लेकिन वो उसे अस्पताल पहुंचाने व मदद करने की बजाय अपनी गाड़ी सहित मौके से भाग गया। उसने इसकी सूचना गांव चाबरी के सरपंच रोहताश को दी। इसी दौरान किसी ने डॉयल 112 पुलिस टीम को सूचना दे दी।

सूचना मिलते ही गांव का सरपंच रोहताश मौके पर पहुंच गया और अन्य लोगों की मदद से उसे मैट्रो अस्पताल जींद में भर्ती करवा दिया। लेकिन हादसे की सूचना मिलते ही उसके परिजन अस्पताल पहुंचे और उसके बेहतर ईलाज के लिए उसे मनोज अस्पताल जींद ले गए। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। जुलाना थाना पुलिस ने विनोद कुमार के ब्यान पर गाडी का नम्बर HR 31U 0224 Make Tata टियागो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Neet exam 2025 update,

HBSE EXAM result 2025 date,

जींद नहर में डूबने से युवक की मौत,

हिसार पेट्रोल पंप लूट मामले में बदमाशों को बना देना और हथियारों उपलब्ध करवाने के मामले में दो गिरफ्तार,

मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम रखने की मांग,

Barwala Hisar News, उकलाना क्षेत्र के गांव से युवती लापता, मां भाई गए थे दवा लेने,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading