Jind Uchana drugs Brahman khatkar toll plaza
ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 27 किलो 570 ग्राम चूरा पोस्त व 2 किलो 705 ग्राम अफीम सहित युवक काबू
Jind News : ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम के द्वारा खटकड़ टोल प्लाज़ा के नजदीक भारी मात्रा में अफीम व चूरा पोस्त की एक बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने नशे के सौदागर को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
थाना उचाना के प्रभारी उप नि. दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा कि एक टीम स.उप.नि. गुरलाल के नेतृत्व में सरकारी गाड़ी सहित बराये पङताल जुराईम नशीले प्रदार्थ नरवाना बाईपास पर मौजूद थे।
इस दौरान मुखबर खास से सुचना मिली कि रजनीश वासी ढाणी डूल्ट (फतेहाबाद) अपनी गाङी स्विफ्ट बारंग सफेद में बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त व अफीम मध्यप्रदेश से लेकर आ रहा है सूचना को विश्वसनीय मानते हुए स.उप.नि. गुरलाल सिंह द्वारा खटकड़ टोल प्लाज़ा पर नाकाबंदी के दौरान एक सफेद स्विफ्ट कार को रुकवाने का प्रयास किया गया, परंतु कार चालक ने वाहन मोड़ने की कोशिश की ।
पुलिस टीम म ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा कर उसे काबू किया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम रजनीश बताया । जिसकी गाङी की डिग्गी से एक प्लास्टिक कट्टा व एक काला पॉलिथीन बैग बरामद हुआ । जिससे भारी मात्रा में चूरा पोस्त व अफीम बरामद भरा हुआ था।
जिनका कुल वजन 27 किलो 570 ग्राम चूरा पोस्त (कट्टा सहित) व 2 किलो 705 ग्राम अफीम (पन्नी सहित) बरामद हुआ जिसे नियमानुसार जींद पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। नशे के सौदागर के खिलाफ थाना उचना में धारा 188/15B/61/85 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज रजि. करके आरोपी को अदालत में पेश करके 7 दिन का पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया गया है ताकी मामले में गहनता से पुछताछ कि जा सके ।
एसपी जींद का संदेश
“नशे का अवैध व्यापार समाज के लिए गंभीर खतरा है। पुलिस का उद्देश्य युवाओं को नशामुक्त रखना और समाज में सुरक्षित वातावरण बनाना है। जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ निरंतर अभियान चला रही है।”