Jind Uchana Durjanpur Facebook link fraud
Jind News Today : जींद जिले के गांव दुर्जनपुर की एक महिला को फेसबुक आई.डी. पर एक लिंक पर क्लिक करना भारी पड़ गया। इस लिंक पर क्लिक करने से उसे कुल 109850 का नुकसान हुआ है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
Jind जिले के गांव के सतीश कुमार ने पुलिस को भी शिकायत में कहा है कि 9 जून को उसकी पत्नी उसकी फेसबुक आई.डी. चल रही थी इसी दौरान उसने मित्तल टावर मद्रास लिंक पर क्लिक कर दिया जिसके बाद उसमें एक फॉर्म निकला और वह फॉर्म भर दिया। इसके बाद उनके पास फार्म फाइल के 2350 रुपए के लिए फोन आया।
यह पैसे उसने जमा करवा दिए इसके बाद उनसे लाइसैंस फीस और टैक्स डिडक्शन के नाम पर पैसे मांगे गए। सतीश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि इन ठगों ने उसे कुल एक लाख 9 हजार 850 रुपए का चूना लगाया है। Jind साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.