Hisar News : जितेंद्र श्योराण का दो दिन का रिमांड बढ़ा, तीन यू-ट्यूबरों से भी पूछताछ करेगी पुलिस

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Jitender Sheoran remand extended for two days, Hisar police will also question three YouTubers

Haryana News Today : हिसार के तमस होटल संचालक को ब्लैकमेल कर 8 लाख की फिरौती लेने के मामले में गिरफ्तार किए गए INLD नेता जितेंद्र श्योराण को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उसकी रिमांड अवधि 2 दिन ओर बढ़ा दी गई है। इस मामले में हिसार पुलिस तीन यूट्यूब पर से भी पूछताछ करेगी और उनकी भूमिका की जांच करेगी।

 

आठ लाख की अवैध वसूली के मामले में इनेलो नेता एवं 16-17 सेक्टर के आरडब्ल्यूए प्रधान जितेंद्र श्योराण व प्रापर्टी डीलर राजबीर को जितेंद्र श्योराण को दो दिन के रिमांड के बाद शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने जितेंद्र श्योराण के रिमांड की अवधि दो दिन बढ़ा दी है। वहीं राजबीर को जेल भेज दिया गया है।

 

इस मामले में पुलिस का कहना है कि राजबीर से पूछताछ व जांच पूरी हो गई है। इसलिए उसे अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। वहीं जितेंद्र श्योराण ने दो दिन के रिमांड पर तीन यू-ट्यूबर का नाम लिया है। इनमें एक महिला यू-ट्यूबर भी शामिल है। पुलिस इनसे पूछताछ करेगी।

गौरतलब है कि होटल के अतिक्रमण को लेकर समझौता करने के नाम पर आठ लाख रुपये की रिश्वत लेते इंडियन नेशनल लोकदल के नेता जितेंद्र श्योराण को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने मौके से आठ लाख रुपये भी बरामद किए थे। बिचौलिया राजबीर यह रुपये लेकर जितेंद्र श्योराण के घर पहुंचा था। इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण ने हाल ही में सेक्टर 9-11 की जमीन पर बने होटल तमस के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उन्होंने होटल मालिक पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। इस बारे में एचएसवीपी में भी शिकायत भी गई थी।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading