JSW foundation Medical camp mirpur rewari
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने किया शिविर का शुभारंभ
Rewari News : जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन ने अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के अंतर्गत हेल्पएज इंडिया के सहयोग से गांव मीरपुर में एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं जैसे सामान्य परामर्श, दवाइयाँ, और आवश्यक परीक्षण प्रदान करना था।

JSW foundation Medical camp का शुभारंभ रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव एवं जेएसडब्ल्यू स्टील कोटेड प्रोडक्ट्स लिमिटेड, बावल के प्लांट हेड मुक्ति नाथ राय द्वारा किया गया। इस विशेष शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा सेवाएं देते हुए हड्डी रोग, त्वचा रोग, नेत्र रोग, मेडिसिन एवं ईएनटी की जांच की।
JSW foundation Medical camp में डॉक्टरों ने 304 से अधिक मरीजों की जांच की और उन्हें आवश्यक दवाइयाँ एवं परामर्श उपलब्ध कराया। यह शिविर जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने एवं सामाजिक कल्याण की दिशा में निरंतर प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है। इस पहल से न केवल ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलीं, बल्कि स्थानीय सहभागिता को भी बल मिला।
इस अवसर पर जेएसडब्ल्यू प्लांट के सभी विभागाध्यक्ष, जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन के सुनील कुमार, सीएमओ नरेंद्र कुमार दहिया एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. विजय प्रकाश उपस्थित रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में मीरपुर गांव के सरपंच संजू यादव, सरपंच प्रतिनिधि सत्यप्रकाश व पंच राजेश मेहरा सहित अन्य स्थानीय ग्रामीण का भी सक्रिय योगदान रहा।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.