जुलाना अनाज मंडी में लूट : बाइक सवार नगदी छीनकर फरार, पुलिस ने सुलझाई लूट की वारदात| Latest News Jind

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Julana Green Market loot latest news Jind Haryana

Latest News Jind : जींद जिले के जुलाना में अज्ञात युवकों ने पुरानी अनाज मंडी में एक व्यक्ति से पैसों से भरा थैला छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित व्यक्ति बैंक से पैसे निकलवाने के लिए आया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है।

 

जींद जिले के गांव देश खेड़ा निवासी रामकिशन ने बताया कि उसका SBI Bank Julana में खाता है और 18 दिसंबर को है बैंक से पैसे निकलवाने के लिए आया था।  उसने एसबीआई बैंक जुलाना शाखा से चेक के माध्यम से 10 हजार रुपए निकलवाए। पैसे निकलवाने के बाद पैसे एक बैग में डाल लिए और जुलाना की पुरानी अनाज मंडी में उप डाकघर के पास आकर खड़ा हो गया।

अनाज मडी में व्यक्ति से लूट

रामकिशन ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह जुलाना की पुरानी अनाज मंडी में उप डाकघर के पास खड़ा था तभी पीछे से एक युवक आया और उसका पैसों का हैंड बैग जबरन छीन लिया। उससे बैग छीनने के बाद आरोपी पास ही खड़े अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। उसने शोर भी मचाया और उनका कुछ दूरी तक पीछा भी किया लेकिन वह उन्हें पकड़ नहीं पाया।

 

पुलिस को दी शिकायत में रामकिशन ने बताया कि उसके हैंडबैग में एसबीआई बैंक की चेक बुक, दो बैंकों की पासबुक, जरूरी कागजात सहित बैंक से निकलवाए गए पैसे थे। पुलिस ने इस मामले में रामकिशन की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके अलग-अलग टीम में बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी।

 

पुलिस ने शिकायतकर्ता रामकिशन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर और तकनीकी सहायता के साथ-साथ अपने गुप्त सूत्रों के माध्यम से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान की और चारों तरफ नाकेबंदी कर दी। 

 

बदमाश वारदात को अंजाम देकर कहीं दूर तक भागने में कामयाब होते हैं उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें जुलाना के वार्ड नंबर 12 से पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। शिकायतकर्ता रामकिशन द्वारा तुरंत पुलिस को शिकायत देने और पुलिस के उस पर तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों बदमाशों को काबू किया।

 

fb img 17661619186067442622799488586567

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुरानी अनाज मंडी जुलाना से लूट की वारदात को कबूल कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों की पहचान रोहतक जिले के चिड़ी निवासी जोनी व महम क्षेत्र के गांव फरमाणा खास निवासी सचिन के रूप में हुई है।

 

इस  संबंध में जुलाना थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने लूट के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रामकिशन से छीना गया हैंड बैग और उसमें रखी नगदी सहित अन्य सामान को बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ के बाद दोनों आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

 

 


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading