Kundu Khap national and Jind District election
Jind News : जींद जिले के कलावती गांव में कुंडू खाप ( Kundu Khap ) की एक पंचायत का आयोजन सामान्य चौपाल में किया गया। इस पंचायत का आयोजन कुंडू खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयवीर कुंडू टिटौली की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सर्व समिति से खाप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और जिला जींद की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस मीटिंग में Kundu Khap की राष्ट्रीय एवं जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिस पर मौजूद सभी गण्यमान्य व्यक्तियों ने मोहर लगाने का कार्य किया। सभी ने खाप और 36 बिरादरी के भाईचारे को मजबूत करने का वायदा किया।
कुंडू खाप राष्ट्रीय कार्यकारिणी की नियुक्तियों
इस पंचायत में अनिल पिल्लूखेड़ा को Kundu Khap का उपप्रधान, जसबीर कुंडू एडवोकेट होशियारपुर को लीगल एडवाइजर, संतराम आर्य कालवा को महासचिव, बलजीत कुंडू सरपंच खरकगागर को सचिव, विजयपाल कुंडू सरपंच होशियारपुर को सचिव, आजाद कुंडू भूरायण को प्रवक्ता, पंजाब सिंह ढाकल, राममेहर कुंडू पिल्लूखेड़ा, कृष्ण कुंडू खरकगागर व मा. सुरेश कुंडू को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।
कुंडू खाप जींद जिला कार्यकारिणी
Kundu Khap की जींद जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए उन्होंने बताया कि बलराज कुंडू पूर्व सरपंच कलावती को जिला प्रधान, रोहताश कुंडू ढाकल को जिला उपप्रधान, रामधारी डायरैक्टर कालवा को जिला महासचिव, कृष्ण कुंडू कालवा को जिला सचिव, गौरव कुंडू भूरायण को जिला प्रवक्ता, कपूर सिंह कलावती, चरण सिंह कुंडू भूरायण व कर्मसिंह फौजी पिल्लूखेड़ा को बतौर जिला सदस्य की जिम्मेदारी दी गई।
कुंडू कालवा बारहा खाप कार्यकारिणी
इस दौरान Kundu Khap कालवा बारहा तपा के प्रधान दिलबाग कुंडू, जिला पार्षद हैप्पी कालवा, इंद्र सिंह कालवा, सुरेंद्र सिंह, कपिल कुंडू, ओमसिंह कुंडू, विजेंद्र ठेकेदार, देवी प्रसन्न, नरेश कुंडू, कुलबीर कुंडू, पूर्व सरपंच दलबीर कालवा व कुलदीप कालवा आदि अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















