Latest News Gurugram Uriya khad Vitran gadbadi
Latest News : यूरिया खाद को लेकर हरियाणा में आए दिन किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूरिया खाद के वितरण में गड़बड़ी सामने आने पर पैक्स मैनेजर पर गाज गिरी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मामले के गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए एसडीएम पूरी रिपोर्ट बनाकर जिला उपयुक्त को सौंपें। ताकि गड़बड़ी का पूरा पर्दाफाश होने पर दोषी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा सके।
जटौली पैक्स मैनेजर पर गिरी गाज, मुख्यमंत्री के तेवर हुए गर्म
मुख्यमंत्री द्वारा उड़िया खाद्य वितरण में लिए गए इस संज्ञान से पैक्स कर्मियों में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री के गर्म तेवरों को देखकर ठंड के मौसम में भी अधिकारियों के पसीने छूट गए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को गुरुग्राम मैं जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए लोगों की समस्या सुन रहे थे।
मुख्यमंत्री के सामने 16 शिकायतें आई जिनमें से उन्होंने 12 शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया। शेष बची हुई शिकायतों का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं और अगली बैठक में इनकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। ( Latest News Haryana Gurugram CM mitting )
गुरुग्राम जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को शिकायत दी गई थी कि जटौली मंडी में यूरिया खाद के वितरण में लापरवाही बरती जा रही है। मुख्यमंत्री ने मामले पर तुरंत संज्ञान लिया और संबंधित पैक्स मैनेजर का तुरंत प्रभाव से तबादला करने के आदेश दिए और पटौदी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर जिला उपयुक्त को सौंपें। ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके।
मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम शहर में सीवरेज व्यवस्था को लेकर नगर निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कहीं भी सीवरेज ब्लॉकेज की स्थिति नहीं होनी चाहिए और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए समय रहते ठोस पर बंद करें। इस कार्य में लापरवाही बताने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए।
बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक बिमला चौधरी, विधायक तेजपाल तंवर और विधायक मुकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from Haryana Abtak News- हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












