Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Married woman missing from village in Adampur area: आदमपुर क्षेत्र के गांव से विवाहिता लापता

Married woman missing from village in Adampur area

Haryana News Today : आदमपुर मंडी क्षेत्र के एक गांव से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। आदमपुर थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल विवाहिता का कोई सुराग नहीं लगा है।

आदमपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के आदमपुर मंडी क्षेत्र के गांव सांरगपुर के व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी सन् 2009 में राजस्थान के रावतसर की रहने वाली युवती से हुई थी। जिसके बाद मेरी पत्नी ने दो बेटों को जन्म दिया। पीड़ित ने बताया कि 13 अक्टूबर को मेरी पत्नी बिना बताए घर से बाहर चली गई। काफी देर तक वापस नहीं आई तो उन्होंने उसकी तलाश की, परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित युवक ने बताया कि उसने अपने स्तर पर अपनी तमाम रिश्तेदारियों और जान पहचान की जगह पर तलाश की परंतु उसकी पत्नी काकोई सुराग नहीं लगा।

पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी रंग गोरा, गोल चेहरा, काले लम्बे बाल, भारी फुर्तिला शरीर, कद 5 फुट 3 इंच, शिक्षा 8 वीं व उम्र करीब 25 साल ।

 

 

Haryana में Work From Home के नाम पर महिलाओं से की जा रही ठगी, ऐसे बनाया जा रहा शिकार

Haryana में Work From Home के नाम पर महिलाओं से की जा रही ठगी, ऐसे बनाया जा रहा शिकार

दिल्ली सिरसा रोड़ पर हादसा : डंढूर बाईपास पुल के पास ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दंपती को कुचला, महिला की हालत गंभीर

Accident on Delhi Sirsa Road : डंढूर बाईपास पुल के पास ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दंपती को कुचला, महिला की हालत गंभीर

Hisar Theft Case : जवाहर नगर में चोरों ने चटकाए ताले, घर में घुसकर चुराए 1.5 लाख रुपए, पति पत्नी सोते रहे साइड के कमरे में

Hisar Theft Case : जवाहर नगर में चोरों ने चटकाए ताले, घर में घुसकर चुराए 1.5 लाख रुपए, पति पत्नी सोते रहे साइड के कमरे में

 

 

Exit mobile version