Married woman missing from village near Hansi
HBN News : हांसी के नजदीकी गांव कुलाना से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। विवाहिता के पति का कहना है कि जब वो और उसकी डेढ़ साल की बेटी रात को सो रहे थे तो उसकी पत्नी बिना कुछ कहे घर से कहीं चली गई। जब उसके मोबाइल पर संपर्क किया तो उसका फोन बंद मिला।
हांसी सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव कुलाना निवासी बिन्टु ने बताया कि उसकी शादी भावना से हुई थी और शादी के बाद उन दोनों के डेढ़ वर्ष की एक बेटी है। 6 अप्रैल की रात को वो अपनी बेटी और पत्नी भावना के साथ कमरे में सोया हुआ था। लेकिन जब उसकी आंख खुली तो उसकी पत्नी अपने बिस्तर पर नहीं मिली।
पीडि़त युवक ने बताया कि उसने तुरंत ही अपनी पत्नी के मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। उसने अपने स्तर पर अपनी पत्नी की काफी तलाश की, परंतु कहीं से भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। रात को उसने नीले रंग का सूट सलवार व पांव में सफेद रंग के जूटे पहने हुए थे। उसकी पत्नी की उम्र 21 साल है और उसका रंग सांवला, चेहरा गोल तथा कद 5 फीट 2 ईंच है। हांसी सदर थाना पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर कारवाई करते हुए उसकी पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हांसी में एनआईए की रेड, चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में छापेमारी,
फतेहाबाद में रोडवेज बस पेड़ से टकराई, मच्छर ने करवाया हादसा,
हांसी में गंगु हलवाई की दुकान के पास से बाइक चोरी, गांव से सामान खरीदने हांसी आया था बाइक सवार,
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















