Murder near Dabwali bus stand, murder case registered against two youths,
Haryana News Today : हरियाणा के डबवाली स्थित न्यू बस स्टैंड रोड़ पर Rewari market Dabwali के समीप युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। डबवाली के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।
डबवाली शहर थाना प्रभारी एसआई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गांव अलीकां निवासी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा ने बयान दिया है कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसके दो बेटे गगनदीप सिंह तथा संदीप सिंह हैं। 21 सितंबर को वह अपने भाई बिंद्र सिंह, बेटे संदीप के साथ बाइक पर डबवाली आया था। खेत के लिए सो व अन्य सामान खरीदने आए थे। बस अड्डा के साथ वाली गली में वह तथा उसका भाई जूती खरीदने के लिए दुकान में गए थे। बाइक के पास संदीप ठहर गया था। शाम
करीब साढ़े सात बजे गली में आकर देखा तो डबवाली निवासी सौरव तथा अजय उसके बेटे संदीप के साथ झगड़ा कर रहे थे। आरोप है कि सौरव ने अपने हाथ में लिए तेजधार हथियार से दो-तीन वार संदीप की छाती पर किए। उसका बेटा नीचे गिर गया। अजय भी संदीप के साथ मारपीट कर रहा था। आरोपितों ने उसके बेटे की हत्या रंजिशन की है।
पुलिस के अनुसार सौरव न्यू बस स्टैंड रोड पर रहता है जबकि अजय डबवाली के रविदास नगर का निवासी है। यह भी पता चला है कि सौरव रेवाड़ी मार्केट में शराब का अवैध ठेका चलाता है। यह भी बताया जाता है कि झगड़ा शराब की बोतल को लेकर हुआ था। पुलिस के अनुसार रात को अंधेरा होने से यही लग रहा था कि गले पर तेजधार हथियार का वार लगने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम में पता चला कि छाती पर तेजधार हथियार लगने से मौत हुई है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.