Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Narnaund News : डबल रुपए वसूलने के मामले में आरोपित गिरफ्तार

Screenshot 2025 0811 175343

Narnaund double rupees Lene ka dabav mamla

Narnaund News : नारनौंद में रुपए देकर डबल रुपए वसूलने और ना देने पर धमकी देने के मामले में सीआईए नारनौंद पुलिस ने तीसरी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में पुलिस दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

 

दबाव व धमकी देकर रुपए वसुलने मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

Narnaund CIA Police में तैनात एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर गत दिनो पहले वार्ड नंबर 10 नारनौंद निवासी नसीब पुत्र भीम को 60 हजार रुपए देकर उससे 90 हजार रुपए वसूल लिए और 15 हजार रुपए की दबाव व धमकी देकर मांग कर रहे थे। जिसके खिलाफ थाना नारनौंद में केस दर्ज किया गया था।

 

Narnaund CIA पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए भैणी अमीरपुर निवासी जसबीर उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में दो आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार बेल पर रिहा किया।

Exit mobile version