Narnaund Madha village person missing
Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव माढ़ा से नौंवी कक्षा में पढ़ने वाला एक किशोर अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों का कहना है कि अखिल गुरुवार की सुबह 5 बजे बिना बताए घर से कहीं चला गया लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर पर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

Narnaund क्षेत्र के गांव माढ़ा निवासी राम प्रसाद चहल उर्फ रामू ने बताया कि उसके चाचा राजवीर का लड़का 14 वर्षीय अखिल चहल एक प्राइवेट स्कूल से नौंवी कक्षा में पढ़ता है। गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे अखिल घर पर बिना कुछ कहे स्प्लेंडर मोटरसाइकिल HR86- 5674 लेकर कहीं चला गया। काफी समय बीत जाने के बावजूद भी जब अखिल वापस घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसके पास मौजूद फोन पर संपर्क किया लेकिन उसका फोन नहीं मिला। उसके बाद परिजन अखिल की तलाश में घर से निकल पड़े और गांव सहित आसपास के एरिया में उसकी तलाश की परंतु कहीं से भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा।

राम प्रसाद ने बताया कि उन्होंने अखिल के बारे में उसके स्कूल से भी संपर्क किया। लेकिन उसके बारे में वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिली और ना ही उसके किसी दोस्त ने उसके अचानक घर से जाने के बारे में कुछ बताया। रामप्रसाद का कहना है कि घर पर भी ऐसी कोई बात नहीं हुई जिससे वह इस तरह से बिना कुछ बताएं घर से निकल गया। उन्होंने बताया कि अगर खुद अखिल इस खबर को पड़े तो वह घर आ जाए घर का कोई भी सदस्य उसे नहीं डांटेगा। रामप्रसाद का कहना है कि वह अब इसकी शिकायत Narnaund police station में दर्ज करवाने से पहले ही हरियाणा न्यूज़ अब तक की खबर के माध्यम से यह लड़का दिल्ली से मिल गया है।
नारनौंद में खुला भर्तियों का पिटारा, अनुभवी अभ्यार्थी आज ही करें आवेदन, जाने पूरा प्रोसेस