Narnaund Nagar Palika CM Flying Raid
Narnaund News : हिसार सीएम फ्लाइंग की टीम ने नारनौंद नगरपालिका में में रेड कर दी। जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मत गया। सीएम फ्लाइंग टीम ने Narnaund Nagar Palika के रिकार्ड को कब्जे में लिया और कूड़ा डालने वाली जगह का निरीक्षण किया जहां पर काफी खामियां पाई गई है। सीएम फ्लाइंग की ये कारवाई नारनौंद में डोर टू डोर कूड़ा निष्पादन को लेकर काफी समय से मिल रही शिकायतों के समाधान को लेकर की गई है।

शिकायत के आधार पर शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज की इंचार्ज सुनैना व एएसआइ सुरेंद्र ने डोर टू डोर कूड़ा निष्पादन को लेकर Narnaund Nagar Palika से रिकार्ड तलब किया और मौके का निरीक्षण करने के लिए कॉलेज के पीछे बने तालाब पर पहुंची वहां पर पूरे शहर का कूड़ा डाला जा रहा था। वही कूड़े का निष्पादन भी नहीं किया जा रहा था। सारा कचरा एक साथ ही पड़ा हुआ था। जबकि कूड़ा निष्पादन करके मिट्टी और पालीथिन के बैग अलग-अलग करने होते हैं। यह कूड़ा हांसी शहर के पास डालना था, जो कि पिछले काफी समय से यही पर डाला जा रहा है। वहीं श्मशान घाट की गली का भी निरीक्षण किया शिकायत थी की कूड़ा इस गली में डाला जाता है।
सीएम फ्लाइंग की इंचार्ज सुनैना ने बताया कि कूड़ा निष्पादन को लेकर Narnaund Nagar Palika में जांच की गई थी। काफी खामियां पाई गई है। नगर पालिका से रिकॉर्ड को कब्जे में लिया गया है। रिकार्ड चेक करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कूड़ा निष्पादन करने वाली फार्म शिवा सिक्योरिटी के संचालक राजेंद्र ने बताया कि शुरू में पूरे शहर का कूड़ा हांसी के पास डाला जाता था। लेकिन वहां पर ग्रामीणों के विरोध के बाद कूड़ा डालना बंद किया था। अब गांव बुडाना के पास Narnaund Nagar Palika ने जमीन लीज पर ली है। वहां पर चहारदीवारी बनाने के बाद कूड़ा वहीं पर डाला जाएगा।

















