नारनौंद

नारनौंद समाचार (Narnaund News) सिर्फ खबरें नहीं, बल्कि क्षेत्र की सच्ची आवाज है। यहां सत्ता, प्रशासन और सिस्टम से जुड़े हर फैसले की जमीनी सच्चाई सामने लाई जाती है। नारनौंद में क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है और इसका आम जनता पर क्या असर पड़ेगा—हर खबर इसी दृष्टिकोण से प्रकाशित की जाती है।

Narnaund News कैटेगरी में आपको मिलेंगी ब्रेकिंग न्यूज, पुलिस व क्राइम रिपोर्ट, राजनीतिक उठापटक, किसान आंदोलन व मंडी भाव, सरकारी योजनाओं का विश्लेषण, और स्थानीय विकास कार्यों की पड़ताल। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना देना नहीं, बल्कि पाठकों को जागरूक और सशक्त बनाना है।

अगर आप Google पर Narnaund News, नारनौंद की ताजा खबर, या नारनौंद ब्रेकिंग न्यूज ( Narnaund breaking News) सर्च करते हैं, तो यह कैटेगरी आपको तेज, भरोसेमंद और निष्पक्ष जानकारी देने के लिए समर्पित है।

{
“@context”: “https://schema.org”,
“@type”: “NewsArticle”,
“mainEntityOfPage”: {
“@type”: “WebPage”,
“@id”: “https://www.haryana-news.in/hansi/”
},
“headline”: “Narnaund News “,
“description”: “Narnaund News, Abtak Haryana News पर नारनौंद की ताजा और विश्वसनीय खबरें पढ़ें। राजनीति, अपराध, शिक्षा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले

Narnaund news today, Narnaund news today live, Narnaund news death, Narnaund Breaking News, Breaking News Narnaund, Latest Narnaund News Today, Narnaund Latest News in Hindi, Narnaund Crime News, Narnaund Chori News, Narnaund Person Missing, Narnaund Murder, Narnaund Road Accident News, Narnaund School News, Narnaund Accident News, Narnaund Police News, Narnaund Area Pin Code, Narnaund Area Village News, Narnaund Hospital News, Narnaund College, Kheri Chopta News, Koth Kalan Village News, Koth Kalan Baba kala Peer Math News, Narnaund School Result, Narnaund Girl Missing, Narnaund women Missing, Hansi News Today, Hansi ki Aawaj, HBN Hansi News, Hansi breaking News, Latest News in Hansi, news in Hansi, Hansi video news,Hansi समाचार,daily news,Hansi,Hansi breaking news,Hansi local news ,local news,Hansi लोकल न्यूज,लोकल न्यूज,Hansi न्यूज,news in Hissar, Hissar video news,Hissar समाचार,Hissar,Hissar breaking news,Hissar local news ,Hissar लोकल न्यूज, Hissar न्यूज,news in Haryana, Haryana video news,Haryana समाचार,Haryana,Haryana breaking news,Haryana local news,Haryana लोकल न्यूज,Haryana न्यूज, Uchana News, Hansi Hisar News,”,
“image”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”,
“author”: {
“@type”: “Person”,
“name”: “Sunil Kohar”,
“url”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”
},
“publisher”: {
“@type”: “Organization”,
“name”: “Abtak Haryana News”,
“logo”: {
“@type”: “ImageObject”,
“url”: “https://www.haryana-news.in/”
}
},
“datePublished”: “2025-07-13”,
“dateModified”: “2025-07-13”
}

Accident in Narnaund, truck ran over young man walking on foot, death

जींद बरवाला मार्ग पर ट्रक ने युवक को रौंदा

हिसार जिले के ( Accident in Narnaund ) गांव मिर्चपुर के पास जींद बरवाला मार्ग पर एक्सीडेंट में युवक की मौत हो गई। युवक जब पैदल खेतों से घर आ रहा था तो ट्रक ने उसे रौंद दिया। पुलिस ने मृतक के भाई के ब्यान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक अविवाहिता था।

बुधवार की देर रात करीब 11 बजे जींद बरवाला मार्ग पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप मिर्चपुर के पास ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी और उसे कुचलते हुए बरवाला की तरफ ट्रक सहित भाग गया। हादसे की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिर्चपुर गांव में एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही नारनौंद थाने के अंर्तगत आने वाली मिर्चपुर पुलिस चौंकी से पुलिस हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी। पुलिस ने वीरवार को मृतक के छोटे भाई अजय की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

अजय ने पुलिस को बताया कि वो तीन भाई हैं और वो शादी शुदा है। जबकि उसका बड़ा भाई सोनू व छोटा भाई श्रवण अविवाहित हैं। बुधवार की रात को वो और उसका बड़ा भाई सोनू खेत से तुड़ी बनवाकर पैदल अपने घर आ रहे थे कि जींद की तरफ से आए ट्रक UP20T 6988 ने उसके भाई को टक्कर मार दी और रौंदता हुआ बरवाला की तरफ भाग गया। पुलिस ने अजय के ब्यान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

बरवाला में चोरों ने लगाई सेंध, लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी, पास में सोता रहा परिवार,

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की मौजूदगी में मनाया स्थापना दिवस, आज पहुंचे सुनारिया जेल,

आदमपुर से पति को छोड़ रिलेशनशिप में रहने आई महिला की नाबालिग बेटी लापता,

Peene Ke Pani Ko tarse badala gaon ke gramin

पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण पहुंचे डीसी व एसई के दरबार, एसडीओ एक्सईन से लगा चुके हैं गुहार

HBN News Hisar : साहब बडाला गांव के ग्रामीण पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं और अधिकारी ही नहीं बल्कि कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बढ़ाते हुए ग्रामीणों को प्रताड़ित करने में लगे हुए हैं। गर्मी के मौसम में पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं बडाला गांव के ग्रामीण। उनके गांव में पीने के पानी की लत बनी हुई है जबकि कर्मचारी भाई भतीजाबाद व अन्य रिश्तो में उलझे हुए हैं। यह बातें बडाला गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने Hisar DC और जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता से गुहार लगाते हुए कहे।

ज्यों ज्यों गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे पीने के पानी की डिमांड भी बढ़ने लगी है और शहरों में ही नहीं बल्कि गांव में भी पीने के पानी की सप्लाई महीने में दो-तीन दिन ही हो पाते हैं। पीने के पानी की समस्या को लेकर नारनौंद क्षेत्र के गांव बडाला के दर्जनों ग्रामीण हिसार जिला उपायुक्त व जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में एसई के दरबार में पहुंचे और नियमित रूप से पीने का पानी देने की गुहार लगाई।

गांव बडाला के सरपंच जोरा सिंह की अगुवाई में ग्रामीण  बताया कि उनके गांव बडाला में गर्मी के मौसम में इन दोनों पीने के पानी की बड़ी समस्या बनी हुई है। गांव में हर रोज नियमित पीने के पानी सप्लाई देने की बजाय सप्ताह में दिया जा रहा है और कभी कभार तो पीने के पानी की आपूर्ति 10 से 15 दिन बाद हो पाती है। जिसके कारण ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के जल घर में साफ सफाई नाम की भी कोई चीज नहीं है और टैंकों में गाद भरी हुई है। गांव के जलघर में कार्यरत कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी सही तरीके से नहीं दे रहे हैं। वह भी भाई भतीजाबाद के जाल में उलझे हुए हैं। इस समस्या को लेकर वह जन स्वास्थ्य विभाग के je, SDO से लेकर Xen तक गुहार लगा चुके हैं परंतु आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीण चेतावनी दी कि अगर यही हाल रहा तो सभी ग्रामीण एकजुट होकर कोई बड़ा फैसला लेने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

 

इस अवसर पर गांव बडाला के ग्रामीण पूर्व पंच बिजेंदर, सतबीर, राममेहर, बजे सिंह, राजेश, संदीप, रामरति, सुनीता, रानी, सुमन, केला, किताबो, रोशनी, सुशीला देवी, अनीता, पूनम, बर्फी, जसवीर, धर्मवीर, जयवीर, दिलीप सिंह इत्यादि मौजूद थे।

 

HBN News whatsapp channel link,

पीने के पानी को तरसे बडाला गांव के ग्रामीण, जिला उपायुक्त व एसी से लगाई गुहार, कर्मचारियों की शिकायत।

Hansi News : BA final year student who went to study at Sanatan Dharma Women College is missing

हांसी कॉलेज में पढऩे गई छात्रा लापता, चार दिन बीत जाने के बाद भी छात्रा का नहीं लगा सुराग

Hansi News : सनातन धर्म महिला कॉलेज हांसी में बीए फाइनल कक्षा में पढऩे वाली एक छात्रा घर से कॉलेज आई थी कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। जब छात्रा देर शाम तक भी घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। बास थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत के आधार पर उसकी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी।

बास थाना पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव गढ़ी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसके चार बेटियां हैं जिनमें से तीसरे नंबर की बेटी हांसी स्थित सनातन धर्म महिला कॉलेज हांसी में बीए फाइनल की पढ़ाई कर रही है। उसकी बेटी हर रोज घर से सुबह कॉलेज जाती थी और शाम को वापस अपने घर आ जाती थी। 23 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसकी बेटी घर से कॉलेज गई थी। लेकिन शाम तक भी वापस घर नहीं आई।

पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि घर से जाते समय वो अपने साथ कॉलेज का बैग लेकर गई थी जिसमें उसके सभी कागजात थे। लेकिन उसका मोबाइल फोन घर पर ही है। जब उसकी बेटी वापस घर नहीं आई तो उन्होंने अपनी बेटी की हर जगह तलाश कर ली। परंतु चार दिन बीत जाने के बाद भी उसका ना ही तो किसी रिश्तेदारी से और ना ही अन्य किसी जगह से कोई सुराग लगा है। बास थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हांसी कॉलेज में पढऩे गई छात्रा लापता, गढ़ी गांव से युवती लापता, हांसी से युवती लापता, हांसी सनातन धर्म कॉलेज की छात्रा लापता, हांसी से लडक़ी लापता, गढ़ी गांव से लडक़ी लापता, हिसार कॉलेज में पढऩे गई छात्रा लापता, हिसार से युवती लापता, बास थाना एरिया से युवती लापता, नारनौंद क्षेत्र के गांव से युवती लापता,

Heat wave alert in Haryana,

Haryana Home Stay Yojana Update,

Aatankwad ke khilaf futa gussa , effigy of Pakistani terrorism burnt in Narnaund

आतंकवाद हिंदुस्तान को एक नासूर की तरह खोखला कर रहा है और आए दिन होने वाली आतंकवादी घटनाओं में बेकसूर लोगों की जान जा रही है। पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ बन चुका है और पाकिस्तान के इशारे पर ही भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए नरसंहार के खिलाफ लोगों का ग़ुस्सा सिर चढ़कर बोल रहा है। पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारनौंद शहर में आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका गया।

 

आतंकवाद के खिलाफ फूटा गुस्सा, नारनौंद में जलाया पाकिस्तान का पुतला

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान ना कि आतंकवादियों को बना देता है बल्कि उन्हें भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए बॉर्डर पर से हथियारों सहित अन्य सामान भी उपलब्ध करवाता है। पाकिस्तान आज खुद अपनी बर्बादी के आंसू रो रहा है और भारत को बर्बाद करने के सपने फिर भी देख रहा है। पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवादी संगठन हर छोटे बड़े व्यक्ति में नफरत का जहर घोलकर हिंदुस्तान में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पाकिस्तान अपने विकास पर फोकस करने की बचाई भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए अपना बच्चा कुछ पैसा भी इन पर बर्बाद करने में लगा हुआ है।

आतंकवाद के खिलाफ फूटा गुस्सा, नारनौंद में जलाया पाकिस्तान का पुतला

नारनौंद भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा नेता कर्णपाल दुहन ने कहा कि पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने का समय आ गया है। छोटे से लेकर बड़े तक हर किसी के जवान पर पाकिस्तानी आतंकवादी घटनाओं का जिक्र है और अब आतंकवाद का मुंह कुचलना का मौका है। लोगों के अंदर आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा इस कदर बढ़ा हुआ है कि हर दिन जगह-जगह पाकिस्तानी आतंकवाद के पुतले जलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नारनौंद के उप मंडल कार्यालय से पुराने बस स्टैंड तक रोष प्रदर्शन किया गया। पुराने बस स्टैंड पर पाकिस्तान आतंकवाद का पुतला जलाया गया।

नारनौंद नगर पालिका के चेयरमैन शमशेर लोहान उर्फ कुकन ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादी घटना को अंजाम देकर बेकसूर लोगों की जान लेने जैसा घिनौना काम करके पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए काफी है। भारत सरकार को पाकिस्तान आतंकवाद का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। क्योंकि पाकिस्तान भारत के अंदर आतंकवादी गतिविधियों को आए दिन अंजाम दे रहा है जिसमें बेवकूफ लोग अपनी जान गवा रहे हैं।

 

Unrecognized Schools locked : 19 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लगा ताला, FIR दर्ज करवाने की मांगी इजाजत,

 

17 students of Holy Field School Narnaund won gold in Math Olympiad

 

HBN News Haryana : साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में Holy Field School Narnaund के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल में क्षेत्र का जलवा कायम करते हुए लाजवाब प्रदर्शन कर अपने स्कूल व नारनौंद क्षेत्र का नाम रोशन किया है। होली फील्ड स्कूल नारनौंद के छात्र इससे पहले भी अनेक प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

 

Holy Field School Narnaund के प्राचार्य जगत वत्स ने बताया कि कक्षा छठी से लक्ष्मी, नेहा और निशिता ने गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस जीता। सातवीं कक्षा से राज सिंह, इशिता और प्रतीक ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया। आठवीं कक्षा से हर्षिता गिरधर, तमन्ना और हर्षिता ने बाजी मारी।

नौवीं कक्षा से वंशिकाए राधिका और नमन ने गोल्ड मेडल जीता। दसवीं कक्षा से अतिका, केशव और रितिका ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ग्यारहवीं कक्षा से महेश, समीर और सार्थक ने गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया।

विद्यालय के चेयरमैन एडवोकेट दिनेश मोर और महासचिव जयवीर मोर ने सभी विजेता छात्रों और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की। विजेता बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सभी अभिभावकों को भी बधाई दी गई। प्राचार्य जगत वत्स ने कहा कि गणित ओलंपियाड छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और कौशल बढ़ाने का बेहतरीन अवसर देता है। इस अवसर पर गणित विभाग से सरिता, विक्रांत, अनुराधा, पूनम, प्रियंका और आंचल सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

 

17 students of Holy Field School narnaund won gold in Math Olympiad

Students of Holy Field Model Senior Secondary School narnaund performed brilliantly in the International Math Olympiad organized by Science Olympiad Foundation. School Principal Jagat Vats said that Lakshmi, Neha and Nishita from class VI won the Gold Medal of Excellence. Raj Singh, Ishita and Pratik from class VII also won gold medals. Harshita Girdhar, Tamanna and Harshita from class VIII won.

Vanshika, Radhika and Naman from class IX won gold medals. Atika, Keshav and Ritika from class X also performed well.Mahesh, Sameer and Sarthak from the class received Gold Medal of Excellence.

School Chairman Advocate Dinesh Mor and General Secretary Jaiveer Mor appreciated the hard work of all the winning students and teachers. Medals and certificates were given to the winning children. All the parents were also congratulated. Principal Jagat Vats said that Mathematics Olympiad gives students a great opportunity to showcase their talent and enhance their skills. On this occasion, all the staff members including Sarita, Vikrant, Anuradha, Poonam, Priyanka and Anchal from the Mathematics Department were present.

मिली जानकारी के मुताबिक जींद जिले के उचाना क्षेत्र के गांव मोहनगढ़ छापड़ा निवासी पालाराम अपने सोनालिका ट्रैक्टर की ट्राली में नारनौंद के खेतों से तूड़ी भरकर जींद अपने भतीजे पवन की डायरी में लेकर जा रहा था। जब उसने माजरा प्याऊ की तरफ से नारनौंद में प्रवेश किया तो दुकानदारों ने उसे देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया। दुकानदारों की चिल्लाने की आवाज सुनकर जैसे ही पालाराम ने ट्रैक्टर को रोककर नीचे उतरकर देखा तो उसके ट्रैक्टर ट्राली में आग लगी हुई है। ( Latest News Hansi Hisar )

Tractor trolley caught fire in Narnaund

Hansi News: हिसार जिले के हांसी जींद रोड़ पर नारनौंद कस्बे में तूड़ी भरकर जा रहे हैं एक ट्रैक्टर ट्राली में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। जिसके कारण हांसी जींद रोड़ पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और लोगों ने इसकी सूचना तुरंत थी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक ट्रैक्टर के दोनों पिछला टायर ट्रॉली के टायरों सहित ट्रैक्टर में काफी नुकसान हो चुका था। ( Latest News in Narnaund )

दुकानदारों ने तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। सूचना मिलने है फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाएगा तब तक ट्राली के दोनों टायरों सहित ट्रैक्टर के दोनों पिछले टायर जल चुके थे और ट्रैक्टर मैं भी आग लगने से काफी नुकसान हो चुका था। जब किसान की अधिकतर तूड़ी आग बुझाते समय पानी से भीग गई लेकिन जलने से बच गई। ( Hansi Narnaund News Today)

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर और आसपास का दुकानदारों से पूछताछ कर शुरू कर दी है। ट्रैक्टर ट्राली में आग लगी देख सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए वाहनों को दूसरी साइड से निकाला। जींद जिले के गांव मोहनगढ़ छापड़ा निवासी पालाराम ने बताया उसका भतीजा जींद में रहता है और उसने पशुओं की डायरी की हुई है। उसके भतीजे ने तूड़ी खरीदी हुई है और तूड़ी लाने के लिए उसे भेजा था। ( Latest Hisar News in Hindi)

भाजपा सरकार की उपेक्षा से गिरती जा रही है सरकारी स्कूलों की शाख: कुमारी सैलजा,

Girl was molested in bus in Narnaund Hisar

बस में युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर आरोपियों ने की हाथापाई

Hansi Narnaund News : हिसार जिले के हांसी से नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव आ रही युवती से बस में छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जब युवती ने उनका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और धमकी देकर मौके से भाग गए। नारनौंद थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों केस दर्ज कर जान शुरू कर दी है।

 

नारनौंद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि वह घरेलू काम करती है और एम.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा है। अंकुश नाम का युवक उस पर बुरी नजर रखता है। वह पीछा करता है और गलत इशारे करता है। कुछ दिन पहले उसकी छोटी बहन के साथ भीड़ का फायदा उठाकर गलत हरकत की गई थी। इस बारे में जब अंकुश के घरवालों को बताया गया तो उन्होंने माफी मांग ली और कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा। लेकिन अंकश अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। उसने बताया कि गत दिनों दोपहर 2.15 बजे वह और उसकी बहन हांसी बस स्टैंड से बस में सवार होकर गांव के लिए निकलीं। बस में अंकुश और राहुल पहले से मौजूद थे। ( Latest News in Narnaund

जब वह बस से उतर रही थी तब अंकुश ने छेड़खानी की। विरोध करने पर दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। उसी समय राहुल और सर्जन वहां आ गए। दोनों ने अंकुश का पक्ष लिया और धमकी दी कि जो करना है कर लो। इसके बाद सर्जन अंकुश को लेकर चला गया, उसने तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। नारनौंद थाना पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर अंकुश, राहुल और सर्जन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ( Latest News in Hansi Hisar

नारनौंद क्षेत्र के गांव से युवती परिजनों को सोता छोड़ फरार,

हिसार में पेट्रोल पंप पर लूट, हथियारों के दम पर बदमाशों ने की लूट,

 girl absconded from Narnaund leaving her family sleeping

 

Hansi News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव मोठ रांगड़ान से एक युवती रात को परिजनों को सोता छोड़ अज्ञात परिस्थितियों में फरार हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं लगा तो उसके परिजन पुलिस थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

नारनौंद क्षेत्र के गांव मोठ रांगड़ान के एक युवक ने बताया कि 24 अप्रैल की रात को वो अपने परिवार के साथ अपने घर में सोया हुआ था जब रात को करीब एक बजे उनकी आंख खुली तो उसकी 18 वर्षीय बहन अपने बिस्तर पर नहीं मिली। उन्होंने शुरूआत में सोचा कि वो बाथरूम गई होगी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आई। जिसके बाद उन्होंने अपने घर के आसपास सहित गांव में उसकी तलाश की, लेकिन वो नहीं मिली। ( Narnaund Hisar News)

पीडि़त युवक ने बताया कि उसके बाद वो अपनी बहन को परिजनों के साथ दिन भर अपनी तमाम रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगह पर तलाश करते रहे। परंतु उसका कहीं से भी कोई सुराग नहीं लगा। उसकी बहन का कद 5 फीट, रंग गेहूंआ तथा पांव में काली चप्पल पहने हुए है। नारनौंद थाना पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी बहन की तलाश शुरू कर दी है। ( Narnaund News)

 

Hisar Hansi Narnaund khanda Kheri firing

 

Hansi narnaund News  : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव खांडा खेड़ी में वीरवार के दोपहर को भिवानी से जींद जा रही स्विफ्ट कार सवार दो युवकों पर स्कॉर्पियो सवार युवकों द्वारा हमला करते हुए उनके ऊपर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने भी घटनास्थल का दौरा किया। ( Narnaund firing news )

Hansi News : नारनौंद में कार सवारों पर फायरिंग, गांव खांडा खेड़ी में फायरिंग।

मिली जानकारी के मुताबिक जींद जिले के गांव बीबीपुर निवासी अमित और संदीप अपने स्विफ्ट गाड़ी लेकर किसी काम से भिवानी गए हुए थे। जब वह अपनी गाड़ी में सवार होकर वापस अपने गांव बीबीपुर आ रहे थे कि जब वो गांव खांडा खेड़ी के पास पहुंचे तो पीछे से स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी जिसकी वजह से उनके स्विफ्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। जैसे ही संदीप और अमित अपनी गाड़ी से उतरे तो स्कार्पियो सवार युवकों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। इसके बाद अमित और संदीप ने खेतों की तरफ भाग कर अपनी जान बचाई। ( HANSI News live)

वहीं हमलावर युवक वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से अपनी गाड़ी सहित फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही नारनौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थलकारी किस निरीक्षण करने के बाद इसकी जानकारी उसे अधिकारियों को दी। जैसे ही गांव खांडा खेड़ी की वारदात की सूचना हंसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन को लगी तो वह भी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद पुलिस को हमलावरों को पकड़ने के लिए आदेश दे दिए। ( Hansi firing news )

बताया जा रहा है कि संदीप और अमित का गांव में पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। हो सकता है कि इसी पुराने रंजिश को लेकर उनके ऊपर यह हमला किया गया हो। सूत्रों से पता चला है कि हमलावर उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे थे और जैसे ही अमित और संदीप ने भिवानी से आते हुए खांडा खेड़ी गांव को क्रॉस किया तो उन्होंने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो में 4-5 युवक सवार बताए जा रहे हैं जिन्होंने उनके ऊपर हमला किया है। लेकिन गनीमत यह रही की अमित और संदीप दोनों गोली लगने से बाल बाल बच गए। पुलिस मामले के अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच करने में लगी हुई है। ( Hisar firing news Today)

राखी गामड़ा गांव के खेतों में लगी आग,

Fire broke out in Rakhi Gamara fields

Narnaund News : हिसार जिले के गांव गामड़ा के खेतों में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। आज इतनी तेजी से पहले की गामड़ा गांव के किसानों के फसलों के अवशेष को जलाते हुए आग राखी गांव के खेतों में भी पहुंच गई। किसानों और फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक किसानों के करीब 50 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल के अवशेष, सोलर पैनल, बिजली की केबल वह अन्य सामान जल गया।

Narnaund News : राखी गामड़ा के खेतों में लगी आग, दर्जनों एकड़ गेहूं के फाने जले

मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार के दोपहर को नारनौल क्षेत्र के गांव गामड़ा के खेतों में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। हवा के झोंके के साथ आज इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते आग किसने की फसलों के अवशेष को जलते हुए राखी शाहपुर गांव के खेतों तक पहुंच गई। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण अपने ट्रैक्टर वाले साधनों को लेकर तुरंत खेतों की तरफ भागे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आज पर काबू पता ना देख किसानों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी और दोनों गांव में मुनादी करवाई गई है।

गामड़ा और राखी शाहपुर गांव में आग लगने की सूचना मिलते ही नारनौंद से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आज पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो नारनौंद से दूसरी गाड़ी को भी बुलाया गया और इसके अलावा हांसी से भी फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों और किसानों ने स्प्रे टंकी से पानी का छिड़काव पर आज पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं किसानों ने ट्रैक्टर के पीछे हीरो रोटावेटर जोड़कर जमीन के जुताई करके आपको नियंत्रित किया गया ताकि उसे पर जल्दी से जल्दी कब उठाया जा सके और आगे बढ़ने से रोक सके। दो-तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसानों ने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया और सब ने राहत की सांस ली।

किसानों ने बताया कि इस आदमी के कारण राखी और गामड़ा गांव के दर्जनों किसानों के करीब 60 एकड़ गेहूं का भूसा जल गया है। जिसके जलने से उनके पशुओं का चारे का संकट खड़ा हो गया है। वहीं खेतों में टयूबवैलों पर लगे सोलर पैनल, बिजली की केबल वह खेतों में रखा अन्य सामान जल गया है। पीड़ित किसानों ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनको हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार और प्रशासन पीड़ित किसानों की उचित मदद करें।

Jind Bhiwani Road bus and car collide near Bass village

Narnaund Accident : जींद भिवानी मार्ग ( Jind Bhiwani Road Accident ) पर गांव बास के पास हरियाणा रोड़वेज बस और कार की टक्कर होने से कार सवार नारनौंद क्षेत्र के गांव के व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान पर कारवाई करते हुए बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

बुधवार की दोपहर को जींद भिवानी मार्ग पर बास और मुंढाल गांव के बीच हरियाणा रोडवेज बस और ईको कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में ईको कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने सडक़ हादसे में घायल को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया और हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने घायल की प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक व्यक्ति की पहचान हिसार जिले के गांव भैणी अमीरपुर निवासी फखरूदीन के रूप में हुई। जो हाल नारनौंद के वार्ड 2 में रहता था। मृतक के चचेरे भाई धर्मजीत ने बताया कि उसका चचेरा भाई शादी शुदा था और उसके दो बच्चे हैं। वो नारनौंद निवासी कप्तान लोहान की EECO गाडी न0 HR-33H 7965 पर ड्राइवर की नौकरी करता था। किसी कार्य से ईको कार में सवार होकर अपने निजी कार्य से नारनौंद से मुंढाल जा रहा था कि बास से निकलने के बाद रोडवेज बस चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए एक्सीडेंट किया है, इस एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण उसके भाई की मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर धर्मजीत के ब्यान पर रोडवेज बस HR 61GV 9104 चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

नारनौंद क्षेत्र का Best School in Narnaund कौन सा है? बच्चे का दाखिला करवाने के लिए Top 10 School in Hisar में क्या क्या खासियत होनी जरूरी

शिक्षा, खेल और संस्कृति का अनोखा संगम

हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र में वैसे तो दर्जनों स्कूल हैं लेकिन नारनौंद क्षेत्र के Top Best School in Narnaund हमारे संज्ञान में आए हैं, जिनमें छात्रों को शिक्षा के साथ साथ खेल, संस्कृति व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते हैं। इनमें Top 10 School in Hisar में से SBS School Madha Hisar एक है। क्योंकि आज के आधुनिक युग में
शिक्षा किसी भी समाज की नींव होती है, और जब शिक्षा के साथ खेल व संस्कृति का समावेश हो, तो विद्यार्थी संपूर्ण विकास की ओर अग्रसर होते हैं। ऐसा ही एक प्रतिष्ठित हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव माढ़ा स्थित SBS Senior Secondary School Madha Hisar है, जहां छात्रों को शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी निपुण बनाया जाता है। इस स्कूल के छात्र हर क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं और शिक्षा, खेल तथा संस्कृति के सामंजस्य से नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

Best School in Narnaund - Top 10 School in Hisar
SBS School Madha

SBS School Madha का इतिहास और उद्देश्य

एसबीएस स्कूल नारनौंद, हांसी क्षेत्र में ज्ञान के प्रकाश को फैलाने में अग्रसर है। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल किताबी ज्ञान देना है, बल्कि उन्हें मानसिक, शारीरिक और सांस्कृतिक रूप से भी विकसित करना है। विद्यालय का आदर्श वाक्य है – ज्ञान, खेल और संस्कृति का त्रिवेणी संगम, जो इसकी शिक्षण पद्धति को दर्शाता है। वैसे तो नारनौंद क्षेत्र सहित इसके आसपास अन्य स्कूल भी हैं, लेकिन उनमें शिक्षा, अनुभवि शिक्षकों, खेलों व संस्कृति की झलक देखने को नहीं मिलती। ऐसा लगता है जैसे वो केवल नाम के ही स्कूल हैं।

शैक्षिक उत्कृष्टता: श्रेष्ठ शिक्षा प्रणाली : – शिक्षा के क्षेत्र में SBS School Madha ने एक अलग पहचान बनाई है। विद्यालय में आधुनिक तकनीक से युक्त स्मार्ट क्लासरूम, प्रयोगशालाएं और पुस्तकालय मौजूद हैं, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होती है।

1. अनुभवी शिक्षक और आधुनिक शिक्षण पद्धति
विद्यालय में विषय-विशेषज्ञ और अनुभवी शिक्षक मौजूद हैं, जो छात्रों को पारंपरिक और आधुनिक दोनों शिक्षण विधियों से पढ़ाते हैं। स्मार्ट क्लास, ऑडियो-विजुअल सामग्री और डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई को रोचक और प्रभावी बनाया जाता है।

2. बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
हर साल SBS School Madha के छात्र HBSE Bhiwani and CBSE बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देते हैं। पिछले वर्षों में SBS School के छात्रों ने 90% से अधिक marks लेकर शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण मिलता है।

3. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता
विद्यालय न केवल स्कूल स्तर की परीक्षाओं पर ध्यान देता है, बल्कि छात्रों को maths competition, science, state level Championship, national sports games और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करता है। विभिन्न छात्र नाती कॉलेजों और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त कर अपना भविष्य संवार चुके हैं।

खेल-कूद में उत्कृष्टता: राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान
शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। SBS School Madha के छात्र विभिन्न खेलों में ब्लॉक, जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर अनेकों मैडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं का गौरव बढ़ा रहे हैं।

Best School in Narnaund - Top 10 School in Hisar

1. आधुनिक खेल सुविधाएं
विद्यालय में क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स और योग जैसी खेल गतिविधियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। जिनमें यहां पर पढऩे वाले छात्र सुबह शाम पसीना बहाकर अपनी प्रतिभा में निखार ला रहे हैं।

2. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियंस
विद्यालय के छात्र राज्य व राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और कई पुरस्कार जीत चुके हैं। पिछले वर्ष में एसबीएस स्कूल के छात्र जिला स्तर पर ही नहीं बल्कि राज्य का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं और उनकी बदौल्त प्रदेश की झोली में अनेक मैडल जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है।

सांस्कृतिक गतिविधियां: कला और संस्कृति का विकास
सांस्कृतिक गतिविधियों से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं। इसलिए एसबीएस स्कूल माढ़ा में समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेते हैं। जिससे छात्रों में नृत्य, संगीत, नाटक, चित्रकला, वाद-विवाद और लेखन जैसी विभिन्न गतिविधियों को प्रोत्साहिन मिलता है।

1. वार्षिक उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम
विद्यालय हर साल वार्षिक उत्सव का आयोजन करता है, जिसमें छात्र अपनी कला और संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हैं। एसबीएस स्कूल के कार्यक्रम आसपास के क्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास के शहरों के प्रतिष्ठित सांस्कृतिक आयोजनों में से एक माना जाता है।

2. जिला स्तर व राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय मंचों पर प्रदर्शन
विद्यालय के छात्र नृत्य, गायन, वाद्ययंत्र वादन और रंगमंच में स्कूल से लेकर, ब्लॉक, जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय मंचों सहित राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने कौशल का प्रदर्शन कर चुके हैं।

3. व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व कौशल
सांस्कृतिक गतिविधियों से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे नेतृत्व कौशल विकसित कर पाते हैं। वाद-विवाद प्रतियोगिताओं, मॉडल यूनाइटेड नेशंस (रूहृ) और कविता लेखन जैसी गतिविधियों से छात्रों में रचनात्मकता और तार्किक सोच विकसित होती है।

4. एसबीएस स्कूल माढ़ा में पढऩे वाले छात्र हर क्षेत्र में अपनी कला में निपुण हों, इसके लिए स्कूल में सांईस, गणित, सामान्य ज्ञान, हमारी सभ्यता और पाठ्यक्रम से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन भी करवाया जाता है। ताकि छात्र अपने अंदर की जिज्ञासा को प्रकट कर सके और उन्हें स्कूल में अनुभवि अध्यापकों के मार्ग दर्शन में आगे बढऩे का भरपूर अवसर मिलता है।

5. एसबीएस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल नारनौंद क्षेत्र का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जहां पर एनएसएस व एनसीसी की छात्रों को सुविधा इस ग्रामीण अंचल के स्कूल में मिलती है। इसके अलावा छात्रों का समय समय पर धार्मिक स्थलों सहित देश व प्रदेश के पर्यटक स्थलों का भ्रमण भी करवाया जाता है। ताकि वो नजदीक से हमारी सभ्यता को जान सकें।

SBS School Madha की विशेषताएं और सुविधाएं

एसबीएस स्कूल माढ़ा में छात्रों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे उनका समग्र विकास हो सके।

Best School in Narnaund - Top 10 School in Hisar

स्मार्ट क्लासरूम: डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म से युक्त।
विज्ञान और कंप्यूटर लैब: आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित।
पुस्तकालय: हजारों पुस्तकों और ऑनलाइन संसाधनों की उपलब्धता।
स्पोट्र्स ग्राउंड और इंडोर स्टेडियम: विभिन्न खेलों के लिए समर्पित।
संगीत और कला स्टूडियो: सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए विशेष सुविधाएं।
स्वास्थ्य एवं सुरक्षा: मेडिकल फैसिलिटी और सीसीटीवी निगरानी।
विद्यालय में प्रवेश और नामांकन प्रक्रिया
एसबीएस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में प्रवेश के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी अनिवार्य होती है, जिसके आधार पर उन्हें विभिन्न कक्षाओं में नामांकित किया जाता है। खेल और सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है।

SBS School Madha प्रवेश प्रक्रिया :

ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन पत्र भरें।
प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू दें।
चयनित छात्रों की सूची जारी की जाती है।
प्रवेश शुल्क जमा करके दाखिला पक्का करें।
एक समग्र विकास का केंद्र
एसबीएस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल माढ़ा नारनौंद क्षेत्र ही नहीं बल्कि हिसार में केवल शिक्षा का केंद्र नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा स्थान है जहां छात्र अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। खेल, शिक्षा और संस्कृति के अद्भुत संगम से यह विद्यालय राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर रहा है। यदि आप अपने बच्चे को एक ऐसे विद्यालय में दाखिला दिलाना चाहते हैं, जहां शिक्षा के साथ-साथ खेल और संस्कृति पर भी समान ध्यान दिया जाए, तो SBS School Madha Narnaund Hisar आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है।

ADVT. Post.