,

नारनौंद में बीज व कीटनाशक की दुकान पर सीएम फ्लाइंग का छापा :  एक्सपायरी डेट की कीटनाशक बरामद | Narnaund News

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 

Narnaund News : कागसर गांव में बीज व कीटनाशक की दुकान पर सीएम फ्लाइंग का छापा

Narnaund News: नारनौंद क्षेत्र के गांव कागसर में सीएम फ्लाइंग टीम ( CM Flying Raid) ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर एक बीज एवं कीटनाशक दवाइयों की दुकान पर छापा मारा। दवाइयों की दुकान पर 24 प्रकार की एक्सपायरी कीटनाशक दवाइयां मिलीं, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। कार्रवाई का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ कृषि विभाग की एसडीओ प्रीति वर्मा, एसएमएस आरती, एएसआइ सुरेंद्र, एचसी विजय और नारनौंद मार्केट कमेटी के उपसचिव रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

छापेमारी की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों और आसपास के व्यापारियों को मिली, पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव कागसर में बाबा माडू बीज भंडार दुकान पर भारी मात्रा में एक्सपायरी कीटनाशक दवाइयां स्टाक की गई है। ( Narnaund News Today )

 

Narnaund CM Flying Raid के दौरान दुकान संचालक विनोद कुमार से पूछताछ की गई। जांच में पुष्टि हुई कि स्टाक में रखी गई 24 प्रकार की कीटनाशक दवाइयां अपनी मियाद पूरी कर चुकी थी। कृषि विभाग के अधिकारियों की निगरानी में इन सभी एक्सपायरी दवाइयों को सुरक्षित तरीके से मिट्टी में गड्ढा खोदकर नष्ट कर दिया गया।

 

Hisar CM Flying इंचार्ज सुनैना ने बताया कि इसके अलावा दुकान में रखे गए धान के बीज के नमूने भी अधिकारियों द्वारा जांच के लिए एकत्र किए गए हैं, जिन्हें प्रयोगशाला में भेजा जाएगा ताकि उनकी गुणवत्ता का परीक्षण किया जा सके। सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने कहा कि खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश है कि वे अपनी दुकानों में किसी भी प्रकार की एक्सपायरी दवाइयां न रखें। साथ ही बिना वैध लाइसेंस के कीटनाशकों की बिक्री कानूनन अपराध है।

Narnaund News : kagsar village CM Flying raid on seed and pesticide shop


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading