Screenshot_2025_0515_190013.png
Narnaund News, problem of water drainage in Bass village, हिसार जिले के गांव बास में बारिश के दिनों में तालाब ओवरफ्लो होने से पिछले काफी सालों से ग्रामीण परेशान हैं। तालाब ओवरफ्लो होने के बाद गंदा पानी गांव की गलियों और घरों में घुस जाता है

Narnaund News:  Villagers reached DC court regarding the problem of water drainage in Bass village

 

हिसार जिले के गांव बास में बारिश के दिनों में तालाब ओवरफ्लो होने से पिछले काफी सालों से ग्रामीण परेशान हैं। तालाब ओवरफ्लो होने के बाद गंदा पानी गांव की गलियों और घरों में घुस जाता है। इसी समस्या को लेकर ग्रामीण गुरुवार को हिसार लघु सचिवालय स्थित समाधान शिविर में डीसी के दरबार में पहुंचे।

गांव बास खुर्द के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में थोड़ी सी बारिश होने पर गांव का तालाब ओवरफ्लो हो जाता है। तालाब के और फल होने की वजह से गंदा पानी गांव की गलियों में भरकर घरों में भी घुस जाता है। जिससे लोगों का अपने घरों से बाहर निकलने और बाहर से अंदर आने मैं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां तक की स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को भी इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।

 

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की समस्या को लेकर वो नारनौंद मैं छोटे अधिकारियों से लेकर जिला सत्र के उच्च अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं उसके बावजूद आज तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय राजनेता वोट लेने के लिए तो उनके गांव में आते हैं लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद कोई उनकी शुद्ध लेने या उनके परेशानी को जानने के लिए गांव में नहीं आता।

 

ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद जिला उपायुक्त अनीश यादव ने तालाब में बरसात के दौरान ओवरफ्लो पानी की निकासी हेतु पाइप लाइन दबवाने की मांग रखी। इस पर उपायुक्त ने हांसी सिंचाई विभाग के एक्सईएन को मामले की मौके पर जाकर जांच करने एवं समस्या के दृष्टिगत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। 

 


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading