Narnaund Thurana marpit case Dilbagh arrest
Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के गांव थुराना में एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो साल से फरार चल रहा आरोपित आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। इस मामले में पुलिस ₹5 आरोपितों को पहले ही पकड़कर जेल भेज चुकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव थुराना निवासी मोनिंद्र सिंह उर्फ काली पर 24 अगस्त 2023 को जान से मारने की नीयत से कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में मनिंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। Narnaund थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मोनिद्र सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें जेल भेज दिया था जबकि इस मामले का छठ आरोपित हिसार जिले के गांव बधावड़ निवासी दिलबाग सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। Narnaund police आरोपित को पकड़ने के लिए लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी लेकिन वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही ठिकाना छोड़कर फरार हो जाता था।
नारनौंद थाना पुलिस को सूचना मिली कि मोनिंद्र सिंह पर किए गए जानलेवा हमले का आरोपित दिलबाग उर्फ अज्जू हांसी में है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर जय सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया और Narnaund police टीम ने हांसी BPS School Hansi के पास छापेमारी कर दिलबाग सिंह उर्फ अज्जू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वो मूल रूप से बधावड़ गांव का रहने वाला है और इन दिनों हांसी में रहता है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।