Operation Track Down: फतेहाबाद में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, स्नैचिंग की वारदात का पर्दाफाश

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Operation track down Fatehabad police action

एक ही दिन में अवैध हथियार बरामद, स्नैचिंग सुलझी, संगठित अपराधियों पर नकेल , अब तक कुल 57 कुख्यात आरोपी सलाखों के पीछे

Fatehabad News : Operation Track Down अपराधियों के लिए लगातार भय का पर्याय बनता जा रहा है। फतेहाबाद पुलिस ने एक ही दिन में कई बड़ी कार्रवाइयाँ अंजाम देकर अपराधियों पर निर्णायक प्रहार किया। पुलिस ने अवैध हथियारों की भारी खेप बरामद की, स्नैचिंग की घटना को मात्र 16 घंटे में सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और संगठित अपराध से जुड़े दो बदमाशों को केवल 5 घंटे में काबू कर बड़ी सफलता दर्ज की।

 

 

ऑपरेशन ट्रेकडाउन की शुरुआत 5 नवंबर से हुई थी और तभी से फतेहाबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ आक्रामक अभियान चला रही है। अब तक हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट, स्नैचिंग और संगठित अपराधों में शामिल कुल 57 कुख्यात बदमाश सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं। इसी अवधि में पुलिस 15 पिस्तौल, 01 गन, 2 चाकू, 2 तलवारें और 113 जिंदा कारतूस बरामद कर चुकी है। ये आँकड़े जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण का स्पष्ट संकेत हैं।

सीआईए टोहाना–फतेहाबाद की संयुक्त बड़ी कार्रवाई — अवैध हथियारों का जखीरा बरामद

fb img 17639030258272998619913137099428

 

गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए टोहाना टीम ने उपनिरीक्षक जग्गा सिंह के नेतृत्व में गाँव चिम्मो से मंजीत सिंह उर्फ मनी तथा गुरसिमरनदीप सिंह उर्फ गुरी को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से––

एक पिस्टल 32 बोर
एक देशी कट्टा 312 बोर
दो देशी कट्टे 32 बोर
तथा 32 बोर के तीन जिंदा कारतूस
बरामद किए गए। दोनों के खिलाफ थाना सदर रतिया में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ।

 


इसी दौरान सीआईए फतेहाबाद ने एचसी मनदीप सिंह के नेतृत्व में हिसार–सिरसा बाइपास से नीतिन उर्फ मोगी, निवासी भाटिया कॉलोनी, को काबू किया। उससे एक पिस्टल 32 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। नीतिन पहले भी मुकदमा 528/2020 धारा 420, 411 IPC में शामिल रहा है।
पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपी अवैध हथियारों को आपराधिक गतिविधियों में उपयोग करने के उद्देश्य से रखे हुए थे। समय रहते की गई इस त्वरित कार्रवाई से अवैध हथियार नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुँचा है।

 


स्नैचिंग की वारदात सुलझी — 16 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार


आर्य भट्ट स्कूल के पास हुई स्नैचिंग की घटना को थाना शहर पुलिस ने मात्र 16 घंटे में सुलझा अपनी तत्परता साबित की।
पकड़े गए आरोपी हैं––
सुनील उर्फ गोच्चा, राज, गुरदीप सिंह उर्फ सुखा,
सभी निवासी स्वामी नगर, फतेहाबाद। पुलिस ने इनके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया।

fb img 17639030462267841686856197254110

 


आरोपी सुनील उर्फ गोच्चा के खिलाफ पहले से निम्नलिखित गंभीर मामले दर्ज हैं:
अभियोग 320/2025 धारा 305, 3(5) BNS
अभियोग 202/2022 धारा 201, 379 IPC
अभियोग 111/2021 धारा 392, 34 IPC यह सभी मामले थाना शहर फतेहाबाद मे अंकित है। यह सफलता बताती है कि फतेहाबाद पुलिस स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य कर रही है।

 


संगठित अपराध पर तगड़ा प्रहार — 5 घंटे में दो बदमाश काबू
थाना जाखल पुलिस ने शिकायतकर्ता राजपाल, निवासी बाजीगर बस्ती, पर तेजधार हथियारों से हमले और जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों––
बिजेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू व सागर कुमार, निवासी जाखल को मात्र 5 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान एक चाकू और दो तलवारें बरामद हुईं। बिल्लू और सागर पर पहले से दर्ज कई गंभीर मुकदमे उनके अपराधी इतिहास की गंभीरता दर्शाते हैं।

 

fb img 1763903020157164032913566510983


बिजेन्द्र उर्फ बिल्लू उक्त के खिलाफ दर्ज प्रकरण:
1.अभियोग 52/2022, धारा 457, 380, 411 IPC जाखल
2.अभियोग 2/2022, धारा 457, 380 IPC, थाना लेहरा पंजाब
3.अभियोग 34/2022, धारा 457, 380, 34 IPC थाना जाखल
4.अभियोग 155/2021, आर्म्स एक्ट थाना जाखल
5.अभियोग 30/2022, धारा 457, 380, 34 IPC थाना जाखल
6.अभियोग 07/2022, धारा 457, 380, 34 IPC थाना जाखल
7.अभियोग 75/2023, धारा 379, 411 IPC थाना जाखल
8.अभियोग 120/2025, धारा 126(2), 351(3), 75(2) BNS एवं पॉक्सो एक्ट थाना जाखल

 


सागर कुमार के खिलाफ दर्ज प्रकरण:
1.अभियोग 242/2024, आबकारी अधिनियम थाना जाखल
2.अभियोग 52/2022, धारा 457, 380, 411 IPC थाना जाखल
3.अभियोग 22/2025, आबकारी अधिनियम जाखल
4.अभियोग 34/2025, आबकारी अधिनियम जाखल

 


एसपी सिद्धांत जैन का बयान
एसपी  सिद्धांत जैन ने सभी पुलिस टीमों की त्वरित, प्रभावी और समन्वयपूर्ण कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन ट्रेकडाउन का उद्देश्य अपराधियों के मन में भय पैदा करना और जिले में कानून–व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद पुलिस अवैध हथियारों, संगठित अपराध और स्नैचिंग पर कठोर नियंत्रण बनाए रखने के लिए भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading