Person missing information: Youth and minor missing from Hisar
हिसार जिले के गांव से एक युवक अज्ञात परिस्थितियों में घर से लापता हो गया। परिजनों का कहना है कि युवक के साथ गांव का ही एक नाबालिग लड़का भी गायब है। काफी तलाश करने के बावजूद भी जब दोनों का कोई सुराग नहीं लगा तो पीड़ित परिवार अपने बच्चों की तलाश करने के लिए पुलिस के सामने गुहार लगाने पहुंचा।
बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव बोबुआ निवासी सतीश ने बताया कि उसका 18 वर्षीय बेटा साहिल 1 नवंबर को शाम के करीब 4 बजे बिना बताए घर से कहीं पर चला गया। जब देर शाम तक विवाह वापस घर पर नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। जब वह अपने बेटे की तलाश कर रहे थे तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला 15 वर्षीय साहिल भी उसके साथ गया हुआ है और उसके बारे में भी अब तक कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस को दी शिकायत में सतीश ने बताया कि रात भर दोनों परिवार अपने बच्चों को तलाशने के लिए दर-दर भटकते रहे लेकिन उन दोनों का ना ही तो किसी रिश्तेदारी से और ना ही किसी जान पहचान की जगह में जाने का कोई सुराग लगा। सतीश ने बताया कि 2 नवंबर को भी वह दिन भर अपने बच्चों को तलाशते रहे परंतु उन दोनों का कोई अता-पता नहीं चला। बरवाला थाना पुलिस ने बोबुआ निवासी सतीश की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर नाबालिग सहित युवक की तलाश शुरू कर दी है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















