Punjab National Bank branch becomes headache for consumers
असंध उपमंडल के गांव सालवन स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। उपभोक्ताओं को समय पर उनका पैसा नहीं मिलता है, जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीएनबी बैंक के उपभोक्ता बैंक के चक्कर लगा लगाकर थक चुके हैं लेकिन बैंक के कर्मचारी के रवैये में कोई फर्क देखने को नहीं मिल रहा।
पंजाब नेशनल बैंक शाखा के उपभोक्ता इंद्रजीत, पवन, युद्धवीर, कृष्ण, श्याम, दीपक, जसबीर, राहुल, अनिल, श्यामवीर, रामबीर व जगमोहन ने बताया कि यह महीना किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। किसान अपनी लिमिट के पैसे बैंक में जमा करवाते और उसकी पलटी करते हैं, लेकिन सालवन गांव की शाखा उपभोक्ताओं के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। किसानों को 2 सप्ताह तक भी उनके पैसे नहीं मिलते। जब किसान तंग आकर मैनेजर से मिलते हैं तो मैनेजर भी कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाते। उपभोक्ताओं का कहना है कि पंजाब नेशनल बैंक की गांव में बहुत पुरानी शाखा है। इसमें अधिकतर लोगों के खाते खुले हुए हैं, लेकिन इस बार किसानों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दो-दो सप्ताह तक नहीं मिलते पैसे :
किसानों ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक की शाखा बहुत पुरानी जरूर है, लेकिन हाशिए पर खड़ी हुई है। कोई भी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहा। दो-दो सप्ताह तक किसानों को लिमिट के पलटी के पैसे नहीं मिलते, जिससे किसानों में भारी रोष पनप रहा है। उनका कहना है कि परेशानी के चलते अपना बैंक खाता दूसरे बैंक में खुलवाना पड़ेगा। उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रदर्शन को मजबूर होंगे
क्या कहते हैं अधिकारी
सालवन गांव की पंजाब नेशनल बैंक शाखा के मैनेजर नरेंद्र कुमार ने बताया कि ऊपर से उनके पास भी बहुत कम पैसा पहुंच रहा है। जो पैसा आता है उनको वितरित कर दिया जाता है। लोगो की शिकायत आती है, लेकिन जो संभव प्रयास है वह किए जा रहे हैं।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.