,

Resignation of Vice President : उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर नेताओं की प्रतिक्रिया, इस्तीफे का छिपा राज, ट्वीट ने उड़ाई नींद

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Reaction of leaders on resignation of Vice President

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा दिन भर राज्यसभा में मौजूद रहने के बावजूद देर शाम अचानक ( resignation of Vice President ) इस्तीफा देना लोगों को हजम नहीं हो रहा। लोग इसके पीछे की सच्चाई जानना चाहते हैं और यह सच्चाई अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के द्वारा दी गई प्रतिक्रिया में कुछ-कुछ उभर कर सामने आ रही है। हालांकि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारण बताया है लेकिन सब जानते हैं की कोई गड़बड़ जरूर है। सरकार और भाजपा नेताओं की तरफ से किसी भी बड़े नेता का कोई बयान सामने नहीं आया लेकिन उपराष्ट्रपति का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया और उन्होंने विदाई भाषण देने से भी मना कर दिया।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ( resignation of Vice President ) पर कहा,”…ये उनकी इच्छा है और सरकार की इच्छा है कि इस इस्तीफे को स्वीकार करना है कि नहीं…इससे हमारा कोई वास्ता नहीं है।

 

Resignation of Vice President : उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर नेताओं की प्रतिक्रिया, इस्तीफे का छिपा राज, ट्वीट ने उड़ाई नींद
Jagdeep Dhankar latest News

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ( resignation of Vice President ) पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “मैंने कल उन्हें राज्यसभा की कार्यवाही बहुत ही अच्छे ढंग से कराते सुना है। कहीं पर ऐसा नहीं लग रहा था कि महामहिम बीमार हैं। अचानक कल रात मुझे पता चला तो मुझे आश्चर्य हुआ है। उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला दिया तो मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है… मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि वे स्वस्थ और प्रसन्न रहें।”

 

दिल्ली | उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे (resignation of Vice President ) पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “अपनी खराब स्वास्थ्य स्थिति के बावजूद वह संसदीय कार्यवाही का संचालन करते रहे… यह पहली बार है जब किसी उपराष्ट्रपति ने इतने चौंकाने वाले तरीके से इस्तीफा दिया है और उम्मीद है कि हमें और जानकारी मिलेगी…”

 

 

Shri Jairam Ramesh

Resignation of Vice President : उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर नेताओं की प्रतिक्रिया, इस्तीफे का छिपा राज, ट्वीट ने उड़ाई नींद
Vice President Jagdeep Dhankar

कल दोपहर 12:30 बजे जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति (BAC) की अध्यक्षता की। इस बैठक में सदन के नेता जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू समेत ज़्यादातर सदस्य मौजूद थे। थोड़ी देर की चर्चा के बाद तय हुआ कि समिति की अगली बैठक शाम 4:30 बजे फिर से होगी।

 

शाम 4:30 बजे धनखड़ की अध्यक्षता में समिति के सदस्य दोबारा बैठक के लिए इकट्ठा हुए। सभी नड्डा और रिजिजू का इंतज़ार करते रहे, लेकिन वे नहीं आए। सबसे हैरानी की बात यह थी कि धनखड़ को व्यक्तिगत रूप से यह नहीं बताया गया कि दोनों मंत्री बैठक में नहीं आएंगे। स्वाभाविक रूप से उन्हें इस बात का बुरा लगा और उन्होंने BAC की अगली बैठक आज दोपहर 1 बजे के लिए टाल दी।

इससे साफ है कि कल दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे के बीच ज़रूर कुछ गंभीर बात हुई है, जिसकी वजह से जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू ने जानबूझकर शाम की बैठक में हिस्सा नहीं लिया।

अब एक बेहद चौंकाने वाला कदम उठाते हुए, श्री जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफ़ा (resignation of Vice President ) दे दिया है। उन्होंने इसकी वजह अपनी सेहत को बताया है। हमें इसका मान रखना चाहिए। लेकिन सच्चाई यह भी है कि इसके पीछे कुछ और गहरे कारण हैं।

धनखड़ ने हमेशा 2014 के बाद के भारत की तारीफ़ की, लेकिन साथ ही किसानों के हितों के लिए खुलकर आवाज़ उठाई। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में बढ़ते ‘अहंकार’ की आलोचना की और न्यायपालिका की जवाबदेही व संयम की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। मौजूदा ‘G2’ सरकार के दौर में भी उन्होंने जहां तक संभव हो सका, विपक्ष को जगह देने की कोशिश की।

वह नियमों, प्रक्रियाओं और मर्यादाओं के पक्के थे। लेकिन उन्हें लगता था कि उनकी भूमिका में लगातार इन बातों की अनदेखी हो रही है। जगदीप धनखड़ का इस्तीफ़ा उनके बारे में बहुत कुछ कहता है। साथ ही, यह उन लोगों की नीयत पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है, जिन्होंने उन्हें उपराष्ट्रपति पद तक पहुंचाया था।

 

 

पटना (बिहार): उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के resignation of Vice President पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “…ये तो वह जाने कि किन स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया लेकिन जो प्रतीत होता है कि उन्होंने ये इस्तीफा कही न कही दबाव में दिया है क्योंकि उनकी भावना कही न कही आहत हुई है। उनके विशेषाधिकार का जो हनन हो रहा था, उनके विशेषाधिकार को संसद में भाजपा के द्वारा जो चुनौती दी जा रही थी इससे कही न कही वो आहत होंगे। कोई न कोई कारण तो रहा है जिस कारण से उन्होंने इस्तीफा दिया है स्वास्थ्य का कारण तो एक बहाना है लेकिन असलियत तो उनका इस सरकार से आहत होना प्रतीत होता है।’

 

जयपुर, राजस्थान: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ( resignation of Vice President Jagdeep Dhankar ) पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “यह बहुत चौंकाने वाला है। जिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया है इससे देश भर में चर्चा चल रही है, और हर कोई कह रहा है कि यह स्वास्थ्य के कारण नहीं हो सकता है। कोई और कारण हो सकता है, जो सामने नहीं आया है। इतिहास में पहली बार उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया है… राजस्थान के लोग सदमे में हैं क्योंकि वह राजस्थान से हैं और संसद में किसानों के लिए आवाज उठाते रहे हैं… मैंने हाल ही में कहा है कि उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दबाव में काम कर रहे हैं…”

 

 

 

दिल्ली: resignation of Vice President Jagdeep  Dhankar पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, “ये सबके लिए आश्चर्यजनक है। जब वे सदन में आए तो ऐसा नहीं लगा कि उनकी तबीयत इस्तीफा देने लायक खराब है। इसके पहले भी तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने केवल कुछ दिनों की छुट्टी ली फिर वे वापस आ गए। ये सत्र भी पूरा हो सकता था उसके बाद वे इस्तीफा दे सकते थे। लेकिन पहले दिन आकर रात में इस्तीफा देना और दिन भर किसी को भनक तक ना लगने देना इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। लोग तरह-तरह के क्यास लगा रहे हैं…”

 

दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ( resignation of Vice President )  पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस्तीफा दिया है। मुझे इस सरकार की कुछ चीजें जो बेहद परेशान करती है कि गैर पारदर्शिता इनकी पहचान बन गई है। कोई निर्णय क्यों होता है? कोई बीच कार्यकाल में अपना इस्तीफा देते हैं, ये पूरी सरकार पर प्रश्न है। अभी तक प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है की नहीं ये भी चिंता का विषय है…”

 

दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे (resignation of Vice President )  पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “…लगातार उनका दो दिन बाद कार्यक्रम था अगर वह अस्वस्थ होते तो पहले इस्तीफा देते या बाद में देते। तो ये बहुत बड़ा घपला है। कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना है”

 

दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा,”…ये हमारे लिए चौंकाने वाला है क्योंकि कल शाम तक वह संसद में पूरी तरह शामिल थे, अचानक कौन-सी बात हो गई…यहां पर कोई सुरक्षित नहीं है..”

 

दिल्ली: resignation of Vice President Jagdeep Dhankar पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “ये चौंकाने वाला है, मैं उनसे आग्रह करूंगा कि वह पुन: विचार करें। वह संसदीय ज्ञान के धनी थे और किसानों के आवाज उठाने वाले थे ये संसदीय इतिहास का काल दिन है जब एक उपराष्ट्रपति अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पा रहे हैं..”

 

दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “बहुत दुखद है और मुझे लगता है कि जो भी हुआ है वो सामान्य सा नहीं है। उनके जैसा अक्खड़ मिजाज का आदमी जो बीमारी की हालत में भी सदन आते थे और पूरा समय देते थे। उनका स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस्तीफा सामान्य नहीं लग रहा है। कम से कम सरकार को इस पर बोलना चाहिए। सरकार चुप है। ये चुप्पी दर्शाती है कि सबकुछ सामान्य नहीं है।”

 

दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे (resignation of Vice President ) पर कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, “…अगर उनकी तबीयत बिगड़ी होती तो उनका AIIMS में इलाज कराया जा सकता था…उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ जाट हैं। सब ठीक है, लेकिन भाजपा में अजीब वायरस है…”


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading