नारनौंद की खबर:सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम (result of Shrishti International Sports School 10th class) रहा सौ प्रतिशत I सभी बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल व अपने माता–पिता का नाम रोशन किया I कई बच्चों ने बोर्ड मेरिट प्राप्त की I सृष्टि स्कूल के प्रिंसिपल घनश्याम ने अच्छे परिणाम के लिए अभिभावकों व सृष्टि स्कूल परिवार को बहुत बहुत हार्दिक बधाई दी व बच्चो के उज्ज्वल भविष्य हेतु बच्चों को शुभकामनाएं दी ! सभी बच्चों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया I
हिमांशु ने प्रथम स्थान, प्रिया ने दूसरा व् सम्भवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया I वही गौरव, जतिन, रोहित, सिलबिया ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए I इस अवसर पर आईस स्केटिंग के अध्यक्ष बिजेन्द्र लोहान, स्कूल के प्रबंध निदेशक अनूप लोहान, सोनिया लोहान तथा प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा द्वारा बच्चों को पगड़ी पहनाकर, माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। बच्चो के अभिभावक भी इस शुभ अवसर पर स्कूल में मौजूद रहे I
स्कूल के डायरेक्टर अनूप लोहान ने बताया की यह परिणाम आप सभी के माता-पिता के आशिर्वाद, गुरुजनों के प्रखर मार्गदर्शन, एवं आपकी अटूट मेहनत का फल है। कई बच्चे बोर्ड की मेरिट लिस्ट में भी अपनी जगह बना चुके हैं, जो उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह समाचार हमारे स्कूल के उत्कृष्ट शिक्षा और प्रशिक्षण के प्रमाण हैं और हमें गर्व का अनुभव है कि हमारे छात्र-छात्राएं निरंतर अपनी क्षमताओं का परिचय दे रहे हैं। उन्होंने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उनकी मेहनत और संघर्ष की सराहना की है। आईस स्केटिंग के अध्यक्ष श्री बिजेन्द्र लोहान जी ने भी बच्चों को को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं दी I हमें खुशी है कि सम्पूर्ण विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। अभिभावकों व सम्मानित गुरुजनों को भी मेरे तरफ से हृदय से हार्दिक बधाई! उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। यह सफलता स्कूल के उद्दीपन और मेहनत का परिणाम है, और हम गर्व महसूस करते हैं कि हमारे विद्यार्थी ने इसके लिए प्रयासरत है।