Roadways bus overturned in Tohana, the roadways bus was going from Fatehabad to Chandigarh, people blocked the road
सड़क की खराब हालत से क्षुब्ध लोगों ने लगाया जाम, वाहनों की लगी लंबी कतारें
हरियाणा न्यूज फतेहाबाद : फतेहाबाद से चंडीगढ़ जा रही रोडवेज टोहाना के पास सड़क किनारे पलट गई। बस में सवार काफी सवारियों, बस चालक व परिचालक को चोटें लगी। बस पलटते ही ग्रामीण बस की तरफ दौड़े और लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद एंबुलेंस को सूचना दी गई। जिस पर घायलों को एंबुलेंस व निजी वाहनों पर टोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर रोड की खराब हालत से क्षुब्ध लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया, जिस कारण वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई।
जानकारी के अनुसार फतेहाबाद डिपो की रोडवेज बस बुधवार सुबह फतेहाबाद से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी। बस रतिया से निकलकर जब टोहाना की तरफ रवाना हुई। टोहाना के पास गांव जमालपुर के पास ओवरब्रिज निर्माणाधीन के चलते बस जमालपुर से वाया दमकौरा होकर टोहाना निकल रही थी। इसी रोड पर चलते हुए रोडवेज बस अचानक सुबह साढ़े 8 बजे के करीब रोड के किनारे मिट्टी धंसने से पलट गई। जिससे वहां चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे व आसपास काम कर रहे लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बस में सवार लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। दर्जनभर से ज्यादा लोगों को चोटें लगी, जिस पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। उधर ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि मेन रोड पर पुल बन रहा है तो उसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था पुख्ता नहीं की गई।
कौन बनेगा नारनौंद का विधायक ?चुनाव 2024 में जनता का मुड, वोट करें अपने मनपसंद उम्मीदवार को
वाहन दमकौरा होकर निकल रहे हैं, लेकिन यह रोड सही नहीं है। वैकल्प के तौर पर इस रोड को चौड़ा किया जाना चाहिए था, लेकिन नहीं किया गया। यह रोड सीधा होने की बजाए बल खाती चलती है और ठेकेदार ने इस सड़क के किनारों की मिट्टी भी सही तरीके से नहीं भर्ती की, जिस कारण लगातार यहां वाहन मिट्टी में धंसने से दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और बुधवार को तो रोडवेज बस पलट गई। यदि कोई जान माल का नुकसान होता तो जिम्मेवारी कौन लेता। वैकल्पिक रोड पर भी जाम लगने से वाहनों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई।
क्या बोली घायल सवारियां
घायल सवारियों ने बताया कि सामने से वाहन आ रहा था, उसे साइड देने के लिए रोडवेज बस चालक ने बस को साइड में उतारा, लेकिन मिट्टी कच्ची होने के चलते धंस गई, जिस कारण बस रोड के किनारे पलट गई। घायल शकुंतला ने बताया कि वह फतेहाबाद से पटियाला जाने के लिए सवार हुई थी। अचानक ही बस पलटी तो उसे पता नहीं चला। कुछ देर के लिए वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो देखा कि लोग सामने वाला शीशा तोड़कर वहां से निकल रहे थे।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















