Rohtak kiloi do bachon ki maut nahar se mile shav
रोहतक जिले के गांव किलोई में 2 नाबालिग बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बीती देर रात भालोट सब ब्रांच नहर में 2 नाबालिक बच्चों के शव मिले हैं। नहर में शव मिलने के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों सौंप दिए हैं।
परिवार में मचा कोहराम, परिजनों ने गांव के युवक पर जताया शक
मिली जानकारी के मुताबिक Rohtak जिले की भालोट सब माइनर में मिले मृतकों की पहचान 15 वर्षीय ऋषभ और 13 वर्षीय रौनक के रूप में हुई है जो शाम को गांव धामड के मैदान में बास्केटबॉल खेलने गए थे और उसके बाद उनके शव नहर में मिले। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर डी.एस.पी. गुलाब सिंह सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। मृतक दोनों बच्चों ने वंश के साथ खेत में शराब पी थी।
वहीं Rohtak police सूत्रों के अनुसार मृतक दोनों बच्चों ने वंश के साथ खेत में शराब पी थी और उसके बाद वंश अपने घर आ गया। लेकिन दोनों लड़कों का कुछ नहीं पता लगा जिनके बाद में नहर से शव बरामद। उनकी गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं।
परिजनों ने गांव के ही युवक पर जताया शक
वहीं, परिजनों ने दोनों बच्चों की हत्या के लिए गांव के ही युवक पर शक जाहिर किया है जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुमित ने बताया कि सोमवार की शाम को 5 बजे उसका बेटा रौनक जो की 8वीं कक्षा मैं पढ़ता था और भतीजा ऋषभ 10वीं कक्षा का छात्र था। गांव के ही युवक के साथ बास्केटबॉल खेलने निकटवर्ती गांव धामड गए थे। लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं आए तो उनकी परिवार वालों ने तलाश की तो पूरी रात उनका कोई सुराग नहीं लगा।
अगले रोज 11 दोनों के शव नहर में मिले। दोनों बच्चे अपने परिवारों के इकलौते बेटे थे। बताया जाता है कि 7 वर्ष पहले ऋषभ के पिता पवन और माता लता की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी और ऋषभ बड़ी बहन रिया के साथ दादा दादी व चाचा चाची के साथ गांव में रहता था।
परिवार वालों के अनुसार दोनों बच्चे ऋषभ पुत्र पवन और रौनक पुत्र सुमित चाचा-ताऊ के लड़के थे। उनकी हत्या का आरोप 20 वर्षीय वंश पुत्र रवि निवासी किलोई पर लगाया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.