Safidon CIA police youth arrest with illegal pistol
ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत जींद जिले की Safidon CIA police ने सिंघाना मुवाना रोड़ से एक युवक को दो अवैध पिस्तौल व सात राउंड सहित काबू किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सफीदों पुलिस थाने में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित के खिलाफ पहले भी सफीदों सदर थाना में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। ( Safidon News Today )
सिंघाना मुवाना रोड़ से अवैध पिस्तौल सहित युवक काबू
जींद पुलिस की सीआईए पुलिस सफीदों टीम गश्त कर रही थी कि गांव सिंघानी मुवाना रोड़ पर पहुंची तो एक युवक पुलिस को देखकर छिपने लगा। शक होने पर पुलिस ने युवक को काबू कर लिया और उसकी तलाश लिए तो उसके पास से 32 बोर के दो अवैध पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए। अंदेशा है कि पुलिस द्वारा पकड़ा गया अपराधी अवैध पिस्तौल के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
अवैध पिस्तौल सहित सुनील उर्फ छोटा गिरफ्तार
पुलिस पकड़े गए आरोपित से लगातार पूछताछ करने में लगी हुई है और उसके खिलाफ सफीदों सदर थाना में अवैध हथियारों से संबंधित मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है। Safidon CIA police द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी ने अपनी पहचान जींद जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव सिंघाना निवासी सुनील उर्फ छोटा के रूप में बताई। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक सुनील उर्फ छोटा पर सफीदों सदर थाने में ही दो आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। ( Jind News Today )
इस संबंध में Safidon CIA police प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि पुलिस अलग-अलग टीम में बनाकर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गश्त कर रही थी। सीआईए पुलिस की एक टीम एएसआई जलोरा सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव सिंघानी मुवाना रोड़ पर करने के लिए पहुंची तो वहां पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से दो 32 बोर के नाजायज पिस्तौल और साथ जिंदा राउंड बरामद हुए। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ सफीदों सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया है।
जींद ऋषि लोहान मर्डर केस में खुलासा, पांच महीने से फरार आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक काबू,
जींद ट्रैक्टर चोरी वारदात का 6 साल बाद खुलासा, डबवाली से आरोपी गिरफ्तार,