Site icon Haryana News Abtak – Latest Update – Crime Report

Jind News : सफीदों में जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, पुलिस जांच शुरू

Photo 1763348751700

Land sell Fraud Case Safidon Jind News

जींद जिले के सफीदों में छल कपट से जमीन बेचने के नाम पर 36 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए धोखाधड़ी के आरोपी से पूछताछ करने में लगी हुई है कि उसके साथ इस धोखाधड़ी की साजिश में कौन-कौन लोग शामिल थे। ( Jind News Today )

 

जमीन बेचने का झांसा देकर ठगे 36 लाख 50 हजार रुपए

हरियाणा के जींद जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव मालसरी खेड़ा निवासी अजमेर में सफीदों पुलिस को शिकायत दी थी कि वह जमीन खरीदने का इच्छुक था और इसी दौरान उसकी मुलाकात भम्भेवा निवासी जयबीर से हुई। जमीन अजमेर ने बताया कि जयबीर ने उसे उसके कहीं मुताबिक जमीन देने का झांसा दिया और उससे 36 लाख 50 हजार रुपए ले लिए। ( Safidon land fraud case )

 

मालसरी खेड़ा का व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार 

अजमेर ने आरोप लगाते हुए कहा कि लाखों रुपए देने के बावजूद भी जयबीर ने ना ही तो उसे जमीन दी और ना ही उसके पैसे वापस किए। समय बीतने के साथ-साथ उसके साथ हुई धोखाधड़ी का शक गहराने लगा तो उसने पैसे वापस मांगे। लेकिन जयबीर हर बार पैसे देने में आनाकानी करने लगा और आखिर में उसे धमकी दी जाने लगी। ( Jind land sell scam )

 

आखिरकार अजमेर ने इसकी शिकायत सफीदों शहर थाना पुलिस को दी। सफीदों पुलिस ने गांव भम्भेवा निवासी जयबीर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत (जमीन बिक्री धोखाधड़ी ) 23 जुलाई 2025 को मुकदमा संख्या 131  जमीन दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। ( Land scam in Safidon )

 

सफीदों शहर थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता अजमेर के द्वारा दिए गए (Fraud Case Safidon) तत्वों के आधार पर जांच की शुरुआत की और पुलिस जांच के दौरान तकनीकी सहायता से जयबीर के दोबारा की गई धोखाधड़ी के सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में जयबीर को गिरफ्तार कर लिया।  ( Safidon News Today )

 

इस संबंध में सफीदों शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के द्वारा पेश किए गए कागजात की अनेक पहलुओं से जांच की गई तो पाया कि जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है और पीड़ित व्यक्ति द्वारा इसके 36 लाख 50 हजार रुपए भी दिए गए हैं। पुलिस ने अनेक तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गई जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।  ( Jind Latest News )

 

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, शराब की भट्ठी लगातार शराब निकालते हुए काबू,

Exit mobile version