सिरसा

सिरसा की ताजा और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Today Sirsa News today in Hindi, Sirsa Abtak News में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Criminal of Haryana-Rajasthan arrested Sirsa police

हरियाणा-राजस्थान में अनेक आपराधिक ( Criminal of Haryana-Rajasthan )  घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नजरों से बचाने वाला बदमाश आखिरकार 2 साल बाद सिरसा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सिरसा पुलिस में बदमाश को राजस्थान से अवैध हथियारों सहित काबू किया है। आरोपित के खिलाफ हरियाणा सहित राजस्थान के विभिन्न पुलिस थानों में अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं। ( Criminal of Haryana-Rajasthan )

 

 

 

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर अवैध हथियार से हत्या का प्रयास ( attempt to murder Sirsa ) करने के संबंध में थाना शहर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

 

पुलिस जांच के दौरान शहर थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हत्या प्रयास करने के बाद से ही फरार चल रहे आरोपी सुनील उर्फ धोलू पुत्र राजकुमार निवासी वार्ड नंबर 94 सेक्टर 6 सुरेशिया बस्ती हनुमानगढ़, राजस्थान को अवैध पिस्तौल सहित काबू कर लिया है।

 

उन्होने बताया कि आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगाला गया तो उसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न स्थानों में संगठित अपराध, हत्या, अवैध हथियार, हत्या का प्रयास छीना छीना झपटी व एसी एसटी एक्ट के तहत आठ मामले दर्ज होने पाए गए हैं । उन्होने बताया की ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत सिरसा पुलिस लगातार वांछित आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। ( Haryana Rajasthan news in Hindi )

 

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं,कि सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्रों में वांछित अपराधियों की धर पकड़ तेज करें अपराधियों की असली जगह जेल है,आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना तथा अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है।

Fatehabad Accident near Karanauli moad

Fatehabad Accident : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के करनौली मोड़ के पास इनोवा कार की टक्कर लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। फतेहाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें वह कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ( Fatehabad News Today )

 

मिली जानकारी के मुताबिक 13 नवंबर की रात को करीब 8:30 फतेहाबाद जिले के कनौली मोड़ के पास इनोवा कार की टक्कर ( Fatehabad Accident ) लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती करवाया और हादसे की सूचना पुलिस और उसके परिजनों को दी।

 

फतेहाबाद के कनौली मोड़ के पास हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान फतेहाबाद जिले के गांव शहीदांवाली निवासी बलराज के रूप में हुई। फतेहाबाद पुलिस ने करनौली मोड़ के पास हुए हादसे में मृतक के भाई विनोद कुमार की शिकायत पर इनोवा कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।

 

पुलिस ने Fatehabad Accident मामले में कार्रवाई करते हुए इनोवा कार HR24p – 0816 के चालक की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। फतेहाबाद सड़क हादसे में पुलिस ने लापरवाही और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाकर एक्सीडेंट करने के मामले में सिरसा जिले के गांव सलारपुर निवासी आकाशदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने में प्रयोग की गई इनेवा कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

Fatehabad police arrest drugs smuggler women

Fatehabad News : फतेहाबाद पुलिस ने गांव बड़ोपल में कार्रवाई करते हुए 3 नशा तस्कर महिलाओं को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई महिलाओं के पास से डोडा पोस्ट बरामद हुआ और वो ये नशा पंजाब में सप्लाई करने की तैयारी में थी। पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

कैसे हुई नशा तस्कर महिलाओं की गिरफ्तारी

थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि 21 नवंबर 2025 को पुलिस टीम रूटीन गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि तीन महिलाएं बस अड्डा गांव बडोपल, चिंदड़ मोड़ के पास पंजाब जाने के साधन का इंतजार कर रही हैं और यदि फौरी रेड की जाए तो तीनों महिलाओं को कचरा डोडा पोस्त सहित काबू किया जा सकता है।

बड़ोपल गांव से नशा तस्कर काबू

सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेड की और तीनों महिलाओं को बड़ोपल से काबू कर लिया। जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 14 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सदर थाना फतेहाबाद में मामला दर्ज कर लिया।


नशा तस्कर महिलाओं की पहचान

  1. जसप्रीत कौर, पत्नी जसकरण सिंह, पुत्र दर्शन सिंह, निवासी जोगीवाला रोड, गांव डवबाली, जिला सिरसा
  2. कुलदीप कौर, पत्नी काला सिंह, पुत्र गुरबख्स सिंह, निवासी लकड़ांवाली, तहसील कालांवाली, जिला सिरसा
  3. जैलो कौर, पत्नी लीला सिंह, पुत्र कर्म सिंह, निवासी घुमण कलां, थाना मोड़ मंडी, जिला बठिंडा (पंजाब)

फतेहाबाद में मुकदमा दर्ज और आगे की कार्रवाई
Fatehabad police ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सदर थाना फतेहाबाद में मुकदमा संख्या 413/2025 दर्ज किया और तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर महिला थाना हवालात में बंद कर दिया। मामले की जांच जारी है।

Sirsa Jameen Vivad Attack sukhchain village news

हरियाणा के सिरसा जिले में जमीनी विवाद को लेकर चल रही पुरानी रंजिश के मामले में हमलावरों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर उस पर हमला कर दिया। पीड़ित के पिता ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची जिसे देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। हमले में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ( Sirsa News Today )

सुखचैन गांव में जमीनी विवाद में हमला

सिरसा जिले के गांव सुखचैन निवासी मानसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुबह करीब 8:00 बजे वह अपने घर पर ही काम कर रहा था कि इसी दौरान उसने गली से कुछ आवाज सुनाई दी। जब घर के गेट पर पहुंचा तो वहां पर एक सफेद रंग की गाड़ी खड़ी हुई थी और उसमें एक महिला सहित कई लोग सवार थे। गेट खुलते ही सभी आरोपित उसके घर में घुस गए। ( सिरसा सुखचैन गांव की खबर )

 

घर में घुसकर हमला

सुखचैन निवासी मानसिंह ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसके घर में घुसते ही उसे पर तेज धार हथियारों से हमला कर दिया और मारपीट करने लगे। एकदम हुए हमले से वह सहम गया और जमीन पर गिर गया। जब उस पर हमलावर हमला कर रहे थे तो उसके पिता ने देख लिया तो उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी। ( Jameen Vivad Sirsa )

 

पिता ने डायल 112 पुलिस टीम को दी सूचना

सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम जब गांव में पहुंची तो पुलिस को देखकर हमलावर गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। मानसिंह ने बताया कि इस गाड़ी में हमला करने के लिए मनप्रीत सिंह उर्फ टिंडा अपने हाथ में तलवार लिए हुए था। जबकि जसवीर भी अपने हाथ में हथियार लेकर उसके घर में घुसा था और अन्य दो आरोपितों के हाथों में डंडे थे और यह सभी एक सफेद रंग की गाड़ी में सवार होकर आए थे और गाड़ी में ही एक महिला बैठी हुई थी। ( Sirsa Land Dispute News )

 

मानसिंह सुखचैन हमले में पुलिस जांच शुरू

मानसिंह ने बताया कि यह सभी लोग बार-बार कह रहे थे कि कालू मास्टर ने भेजा है और उसका उसके साथ जमीनी विवाद चल आ रहा है। इस हमले में मानसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और आरोपितों की धर पकड़ के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ( Sirsa Latest Crime News )

Jind tractor Chori case accused arrest

 Jind Tractor Chori : जींद जिले से करीब 6 साल पहले ट्रैक्टर और मशीन चोरी हो गए थे, ट्रैक्टर चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। 6 साल बाद जींद पुलिस ने ट्रैक्टर चोर को कड़ी से कड़ी जोड़कर कब कर लिया है। 6 साल पुराने इस ट्रैक्टर चोरी की वारदात को डबवाली से गिरफ्तार किया गया है।

 

रामराय गांव से ट्रैक्टर चोरी का मामला 

जींद जिले के गांव रामराय के हिम्मत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी दुकान के सामने से एक जॉन डियर ट्रैक्टर और नरमा काटने की मशीन को कोई अज्ञात चोर रात के समय चोरी करके ले गया। चोरी की पूरी वारदात उसकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने हिम्मत सिंह द्वारा दी गई शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 8 दिसंबर 2019 को सदर थाना जींद में ट्रैक्टर चोरी और नरम कटाई मशीन की चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। ( Jind News Today )

 

पुलिस की जांच इतनी तेज चली की पुलिस को सबूत मिलने के बावजूद भी tractor Chor तक पहुंचने में 6 साल लग गए। जब 6 साल बाद कर किसी वारदात में पुलिस की हत्थे चढ़ा और उससे पूछताछ की गई तो इस चोरी की वारदात का खुलासा हो पाया। लेकिन जींद पुलिस अब इसे अपनी बड़ी कामयाबी मानकर वह-वह ही लूट रही है।

 

जींद सदर थाना पुलिस के अंतर्गत आने वाले टेन्डरी चौकी पुलिस ने Jind tractor Chori करने आरोपित को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की और पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ट्रैक्टर चोर की पहचान सिरसा जिले के डबवाली निवासी परविंदर उर्फ काला के रूप में हुई है। अभी तक पुलिस या खुलासा नहीं कर पाई है कि पुलिस में ट्रैक्टर चौथी कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर और नरमा काटने की मशीन बरामद की है या उसमें उसे सफलता नहीं मिली।

 

इस संबंध में टेंडरी मोड़ चौकी इंचार्ज सुनील कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दुकान के बाहर से ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में मिली सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कड़ी दर कड़ी इस मामले की जांच की और इसी का परिणाम है कि पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस ने हिम्मत सिंह की दुकान से ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में डबवाली के प्रविंद्र उर्फ काला को गिरफ्तार किया है जिसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने 8 दिसंबर 2019 को सदर थाना जींद में ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा नंबर 420 दर्ज किया था।

Birth Certificate Fraud haryana fake document case

एक महिला द्वारा अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र अदालत में पेश करना उसे समय भारी पड़ गया जब वह जन्म प्रमाण पत्र ही फर्जी पाया गया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने महिला सहित अन्य के खिलाफ जन्म प्रमाण पत्र फर्जीवाड़े का मामला दर्ज करके शुरू कर दी थी। जन्म प्रमाण पत्र फर्जीवाड़े में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। ‌( Birth Certificate Fraud )

 

 

जन्म प्रमाण पत्र के फर्जी वाले का भंडाफोड़ उसे समय हुआ जब रीना रानी नाम की एक महिला ने अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र अदालत में जमा करवाया। अदालत ने जब उसे जन्म प्रमाण पत्र की गंभीरता से जांच करवाई तो वह फर्जी पाया गया। अदालत के आदेश पर फतेहाबाद शहर थाना पुलिस ने जन्म प्रमाण पत्र फर्जी वाले का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। ( Fatehabad News Today )

 

जन्म प्रमाण पत्र फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दिया था जबकि अब इस मामले में चौथे आरोपित सिरसा जिले के वार्ड 16, नई अनाज मंडी ऐलनाबाद निवासी हेमंत पुत्र सुभाष चंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया गया।

 

इस संबंध में फतेहाबाद शहर थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि यह मामला नकली जन्म प्रमाण पत्र तैयार करने और उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने से संबंधित है। प्रकरण का खुलासा तब हुआ जब माननीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (डीसीजेएम) फतेहाबाद के आदेशानुसार पुलिस द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

 
जांच में यह सामने आया कि आरोपी रीना रानी द्वारा अपनी बेटी का जो जन्म प्रमाण पत्र न्यायालय में पेश किया गया था, वह असली नहीं बल्कि जाली था। इस संबंध में प्रस्तुत पुलिस रिपोर्ट दिनांक 25.06.2024 में यह तथ्य स्पष्ट किया गया था। इसके बाद माननीय न्यायालय ( विनोद कुमार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट फतेहाबाद) ने थाना शहर फतेहाबाद को प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच करने के आदेश प्रदान किए। ( haryana fake document case )

 


न्यायालय के आदेशानुसार मुकदमा संख्या 309/2024, दिनांक 05.07.2024 के अंतर्गत धारा 420, 467, 468, 471 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना शहर फतेहाबाद में मामला दर्ज किया गया। प्रकरण की आगे की विवेचना संबंधित अन्वेषक अधिकारी द्वारा की जा रही है।

 

रोहतक में पुलिस एनकाउंटर, बाप बेटे के हत्यारों से पुलिस मुठभेड़, गांव में करना था एक ओर मर्डर,


थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में दस्तावेज़ों की जालसाजी, ठगी और धोखाधड़ी जैसे अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी व्यक्ति द्वारा नकली दस्तावेज़ तैयार करने अथवा न्यायालय में प्रस्तुत करने जैसी गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Hisar Sub Inspector Murder Case Update

सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार की हत्या करने के मामले में हिसार पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। दोनों आरोपितों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इससे पहले पुलिस 5 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि इस मामले में अन्य आरोपित फरार हैं। ( Hisar News Today )

 

हिसार के मिल गेट एरिया स्थित ढाणी श्यामलाल में सब इंस्पेक्टर की पीट-पीटकर हत्या ( Sub Inspector Murder ) करने के मामले में हिसार एचटीएम थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी तुमको गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान ढाणी श्याम लाल निवासी धर्मबीर उर्फ बबलू और अमरजीत उर्फ तलवा के रूप में हुई है। ( Hisar Sub inspector murder case update )

 

पुलिस पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को अदालत में पेश करके पुलिस ने उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। Sub Inspector Murder मामले में पुलिस पहले ही 5 आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है और वारदात में प्रयोग की गई एक गाड़ी और एक स्कूटी को पुलिस ने घटनास्थल से कब्जे में ले लिया था। जिनको हमलावर घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए थे।

गौरतलब है कि हिसार की ढाणी श्यामलाल में 6 नवंबर की रात को गली में हुड़दंग बाजी कर रहे युवकों को सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने रोक दिया था। इससे नाराज हुड़दंगी कुछ समय के बाद अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए सब इंस्पेक्टर के भतीजे को भी उन्होंने पीटा।  जब आस पड़ोस के लोग घरों से बाहर निकले तो हमलावर मौके से फरार हो गए।

 

इस मारपीट में घायल रमेश कुमार और उसके भतीजे को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने रमेश कुमार को मृत घोषित कर दिया था। जबकि सब इंस्पेक्टर के भतीजे का उपचार शुरू कर दिया था। सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार की हत्या की सूचना मिलते ही हिसार एडीजीपी के के राव और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था।

 

आपको बता दे की सिरसा जिले का रहने वाला रमेश कुमार सैन 1992 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था और वह हिसार एडीजीपी कार्यालय की शिकायत ब्रांच में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था। रमेश कुमार जनवरी 2026 में अपनी सेवाओं से सेवानिवृत होने वाले थे। वह अपने पीछे दो बेटी बेटा और पत्नी को छोड़कर गए हैं। उनकी बड़ी बेटी शादीशुदा है जबकि छोटी बेटी प्राइवेट जॉब करती है और बेटा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। ( Hisar News Abtak )

Fake Government Office in Sirsa News

Sirsa News : सिरसा के नए बस स्टैंड के पास पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक फर्जी सरकारी कार्यालय ( Fake Government Office ) का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्यालय के बाहर खड़ी बोलोरो गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ था और नीली बत्ती लगी हुई है। इस कार्यालय का प्रमुख हिसार जिले के गांव राजपुरा निवासी राममेहर बताया जा रहा है। राम मेरे पर पहले भी धोखाधड़ी करने के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन आज तक वह ऊंची पहुंच होने के कारण इन मामलों से बचता आ रहा है।

सिरसा पुलिस को सूचना मिली थी कि नए बस स्टैंड के पास पेट्रोल पंप वाली बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर एक Fake Government Office खोला गया है। इस कार्यालय का प्रमुख भारत सरकार लिखी बोलोरो गाड़ी में घूम-घूम कर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की तो वहां पर चार महिला कर्मी पाई गई। पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हिसार जिले के गांव राजपुरा निवासी राममेहर अपने आप को सरकारी अधिकारी बताकर उन्हें नौकरी पर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह बिल्डिंग भी राममेहर ने ही किराए पर ली हुई है। वो सब राममेहर के कहे मुताबिक ही काम कर रही हैं।

पुलिस ने वहां पर मौजूद महिलाओं से सरकारी कार्यालय से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाई। जब पुलिस ने इसका रिकॉर्ड खान वाला तो यह समाज कल्याण विभाग से सत्यापन करवाया हुआ पाया गया लेकिन इसका वहां पर कोई भी रिकॉर्ड नहीं मिला। पुलिस के प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हिसार जिले के गांव राजपुरा निवासी राममेहर खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को सरकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, लाडो लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि के नाम पर भोले भाले लोगों से 1100-1100 की फीस वसूल रहा था।

गौरतलब है कि राममेहर एक विधायक का काफी नजदीकी बताया जाता है और उसका परिवार काफी सालों से उसे विधायक का समर्थक रहा है। राममेहर ने शुरुआत में हिसार जिले के हांसी में ही एक फर्जी कार्यालय खोलकर लोगों को नौकरी पर रखकर कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया था। लेकिन ऊंची पहुंच होने के कारण वह इस मामले को रफा दफा करवाने में कामयाब हो गया था। उसके बाद लगातार कई सालों से वह हिसार, जींद, फतेहाबाद, सिरसा सहित हरियाणा के अन्य जिलों में भी लोगों को सरकारी अधिकारी बता कर उनके साथ धोखाधड़ी करता आ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि राममेहर पंडित के जिस विधायक के साथ संबंध है वह अब भी भाजपा सरकार में ही विधायक हैं। राममेहर सिरसा में समाधान ग्रामीण वेलफेयर एंड इम्पलायमेंट सर्विसेस लिमिटेड भारत सरकार के नाम से कार्यालय चल रहा था। राममेहर के इस कार्यालय के बाहर भारत सरकार लिखी बोलोरो गाड़ी जिस पर नीली बत्ती लगी हुई थी उसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जान शुरू कर दी है। राममेहर अब अपने बचाव में क्या सबूत पेश कर पता है और पुलिस जांच में क्या सब सामने उभर कर आता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। क्या राममेहर पंडित इस बार अभी अपनी ऊंची पहुंच की वजह से बच पाएगा या इस बार वह किसी बड़ी मुसीबत में फंसने वाला है।

इस ( Fake Government Office ) पर सिविल लाइन थाना सिरसा पुलिस के एएसआई संदीप कुमार की टीम द्वारा छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस को 27 अक्टूबर को शिकायत मिली थी कि पेट्रोल पंप वाली बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर फर्जी कार्यालय चलाया जा रहा है। जांच अधिकारी संदीप से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और मौके से बरामद गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।

 

Bukhar Se Bhai Behan ki maut sirsa News

 

गांव में डेंगू से मौत होने की चल रही चर्चा, परिजनों ने कहा कि बुखार है बड़ा कारण

हरियाणा में इन दिनों वायरल बुखार, मलेरिया, डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सिरसा जिले के रानियां में पिछले तीन दिन में दो भाई-बहन की मौत हो गई। ग्रामीण इसकी वजह डेंगू बता रहे हैं। लेकिन परिवार का कहना है कि दोनों की मौत बुखार की वजह से हुई है। गांव में तीन दिन में दो बच्चों की मौत की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और आशा वर्करों ने भी रिपोर्ट ली। ( Bhai Behan ki maut )

रानियां के साथ लगते गांव गोबिंदपुरा में किसान संदीप सिंह के दो बच्चे थे। जिसमें 15 साल की इशमीत 11वीं में कक्षा में पढ़ने वाली और 12 साल का सहजदीप सातवीं कक्षा में पढ़ने मरानियां के निजी स्कूल में जाते थे। पिछले कुछ दिनों से दोनों को बुखार हुआ तो परिजन उनका निजी अस्पताल में इलाज करवाते रहे। लेकिन इसके बाद सहजदीप का स्वास्थ्य खराब होता गया और इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। बुधवार को इशमीत की मौत के बाद उसकी आत्मिक शांति के लिए घर में भोग रखा गया था, मगर बुधवार को भाई की मौत के बाद वीरवार को दोनों की एक साथ ही गांव के गुरुद्वारे में अंतिम अरदास की गई। ( Sirsa News Today )

मेरा तो परिवार ही उजड़ गया

वीरवार को भाई बहन की अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए रिश्तेदार और ग्रामीण पहुंचे। वे परिवार को कुदरत का बहाना बताकर सांत्वना दे रहे थे। भावुक हुए पिता संदीप सिंह सिर्फ इतना ही कह पा रहे कि अब उनका कोई आसरा नहीं रहा। मेरा तो परिवार ही उजड़ गया। पूरा गांव ही दोनों बच्चों की मौत के बाद गमगीन है। परिवार का कहना है कि बच्चों को बुखार हुआ था। इस वजह से उनका निधन हुआ। वहीं स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन डा. गौरव अरोड़ा का कहना है कि दोनों बच्चों की मौत डेंगू की वजह से होने की पुष्टि नहीं हुई है।

भाई को स्कूल से स्कूटी पर लेकर जाती थी इशमीत

इशमीत अपने भाई सहजदीप से तीन साल बड़ी होने के कारण वह उसे स्कूटी पर बैठाकर ही स्कूल लेकर जाती थी और भाई का बड़ा ख्याल रखती। दोनों की मौत के बाद स्कूल में भी बच्चों ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सिरसा जिले में डेंगू के एक्टिव केस 40, मलेरिया के आ चुके 13 मामले

सिरसा जिले में इस समय डेंगू के 40 केस एक्टिव है। अभी तक 287 केस सामने आ चुके हैं। जबकि मलेरिया के 13 केस आ चुके हैं। इन केसों की वजह से शहर और गांवों में प्रशासन फोगिंग करवा रहा है। वहीं नगर परिषद ने भी स्वच्छता शाखा को आदेश जारी करके सभी वाडों में फोगिंग करवाने के लिए कहा है।

 

 

online trading fraud Case youth arrest in Sirsa

हरियाणा न्यूज सिरसा।

Online trading  Fraud : ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ऐप डाउनलोड करवाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी के इस मामले में सिरसा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उड़ीसा के रहने वाले आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

साइबर क्राइम थाना सिरसा पुलिस द्वारा साइबर ठगी के इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी श्रीकांत प्रधान पुत्र राजेश कुमार प्रधान निवासी नजदीक हनुमान मंदिर, गांव निधिपाली, जिला गंजम (उड़ीसा), हाल निवासी नानकपुरा हरि नगर, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली को गिरफ्तार किया है।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि शिकायतकर्त्ता डॉ. पंकज गुप्ता पुत्र पवन कुमार गुप्ता निवासी सांगवान चौक, सिरसा ने थाना साइबर क्राइम सिरसा में दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर तथा कथित एप के माध्यम से निवेश के लिए प्रेरित किया।

ग्रुप संचालकों ने स्वयं को मान्यता प्राप्त बताकर भरोसा दिलाया और विभिन्न बैंक खातों में लगभग 3.30 लाख रुपए की राशि निवेश के नाम पर ठग ली गई। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम थाना सिरसा में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच अधिकारी पी.एस.आई. सुरेंद्र कुमार द्वारा शिकायत की गहन जांच के दौरान प्राप्त बैंक रिकॉर्ड से यह पुष्टि हुई कि शिकायतकर्ता की राशि इंडसइंड बैंक खाता में गई, जिसका खाता धारक आरोपी श्रीकांत प्रधान पाया गया।

पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई दिनांक 17 अक्तूबर 2025 को आरोपी श्रीकांत प्रधान पुत्र राजेश कुमार प्रधान निवासी नजदीक हनुमान मंदिर, गांव निधिपाली, जिला गंजम (उड़ीसा), हाल निवासी नानकपुरा हरी नगर, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने साइबर ठगी के अपराध स्वीकार किया। आज आरोपी को अदालत में पेश करके उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Sirsa CIA Police arrest afeem taskar Kalanwali

Sirsa CIA Police स्टाफ कालांवाली टीम ने गांव ओढ़ा से 3 किलो 117 ग्राम अफीम सहित एक अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा काबू किए गए आरोपी की पहचान दिनेश कुमार पुत्र मंगीलाल निवासी तुरकिया जिला मंदसौर (म.प्र.) के रूप में हुई है।

जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ ने बताया कि Sirsa CIA Police kananwali के प्रभारी सब-इंस्पैक्टर सुरेश कुमार की टीम में तैनात सब इंस्पैक्टर रामस्वरूप अपनी पुलिस टीम के साथ नैशनल हाई-वे पर ओढ़ा में नाकाबंदी के दौरान मौजूद थे कि सिरसा की तरफ से एक कार आती दिखाई दी।

एस.आई. रामस्वरूप ने अपनी टीम की सहायता से कार चालक को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र मंगीलाल निवासी मंदसौर मध्य प्रदेश बताया। संदेह के आधार पर कार सहित तलाशी ली गई तो एक डिब्बे में अफीम बरामद हुई। आरोपी दिनेश के कब्जे से 3 किलो 117 ग्राम अफीम बरामद होने पर थाना ओढ़ा में मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

बता दें कि आरोपी दिनेश कुमार के खिलाफ थाना चौपटा सिरसा में 2020 व मंदसौर मध्य प्रदेश में 2025 में मादक पदार्थ तस्करी के केस दर्ज हैं। आरोपी दिनेश कुमार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Kohar Nagil Jjattan gotra sammelan mayyar hisar

सुनील कोहाड़ पत्रकार हरियाणा न्यूज।

किसी भी समाज की नींव भाईचारे पर टिकी हुई होती है। इस भाईचारे को मजबूत और एकता के सूत्र में बांधने के लिए गोत्र की अहम भूमिका होती है और गोत्र के बाद खाप पंचायतें अपनी भूमिका अदा करती हैं। कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र भी काफी पुराना गोत्र है जो सभी धर्म और सभी जातियों के साथ-साथ पूरे वर्ल्ड के अलग-अलग देशों में पाया जाता है। लेकिन आपसी तालमेल की वजह से आज के युवा अपने इतिहास से वंचित हो रहे हैं लेकिन हमें अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाने के लिए युवाओं को हमारे इतिहास से अवगत करवाना होगा तभी आगे आने वाली वीडियो का भाईचारा भी मजबूत हो पाएगा। उक्त शब्द गांव मय्यड़ हिसार स्थित शिव गार्डन ढ़ाबा में 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित पहले सम्मेलन को कोहाड़, नागिल और जाट्टान गौत्र के प्रबुद्ध लोगों ने संबोधित करते हुए कहे।

 

कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र के युवाओं ने अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिए गांव मय्यड़ के सरपंच विकास कोहाड़ व बुजुर्गों की देखरेख में मुहिम छेड़ दी है और यह मुहिम अपने चरम पर पहुंचकर ही दम भरेगी। युवाओं के जोश के आगे आज का आधुनिक युग भी फीका पड़ता हुआ दिखाई देगा। आज हर कोई भाईचारे से दूर रहकर अपनी जिंदगी बसर कर रहा है। जिसकी वजह से आज के युवा अपने गोत्र के इतिहास सभ्यता और संस्कृति के बारे में भूलते जा रहे हैं। ‌ लेकिन कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र के युवाओं में ऐसी लक उठे की वह अपने बुजुर्गों की सभ्यता को ताजा करने के लिए कमर कर चुके हैं। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह शुरुआत है जब देश के अलग-अलग हिस्सों में बसे हमारे भाई एक मंथ पर इकट्ठा हुए हैं। भविष्य में हमारी संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ते हुए जल्द ही फिर से भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें इस भाईचारे की खाप का मोजिज व्यक्ति का चयन किया जाएगा। जो आगामी रणनीति तैयार करेगा।

कोहाड़ नांगल और जाट्टान गौत्र के सम्मेलन (gotra sammelan ) में वक्ताओं ने कहा कि गोत्र की ख्वाब का चबूतरा होना चाहिए तो गांव सिसाय के विजय कोहाड़, प्रदीप कोडाड़ राजली सहित अलग-अलग गांव से आए लोगों ने खाप के चबूतरे के लिए जमीन और अन्य सहायता देने का ऐलान कर दिया। लेकिन बुद्धिजीवी लोगों ने कहा कि कोई भी कदम उठाने से पहले उसकी गरिमा के लिए हमें कुछ वसूल बनाने होंगे और उनका पालन भी करना होगा। कुछ खापें राजनीति की भेंट चढ़ गई है और अलग-अलग परियों के नेताओं ने उनके अलग-अलग प्रधान बना दिए हैं लेकिन हमें अपनी खाप में ऐसा नहीं होने देना। हम जो संगठन तैयार करेंगे वह राजनीति से दूर होगा और उसका राजनीति से कोई वास्ता नहीं होगा।

वक्ताओं ने कहा कि सरकार भाईचारे को खत्म करने के लिए लाइव इन रिलेशनशिप और कोर्ट मैरिज को बढ़ावा दे रही है। जो कि समाज और भाईचारे के साथ-साथ देश के लिए बहुत ही घातक है। खाप पंचायतें समय-समय पर सरकार से मांग कर रहे हैं कि सेम गोत्र, गांव और गुहांड में कोई भी युवा लव मैरिज ना कर सके इसके लिए हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन किया जाए। साथ ही शादीशुदा या अविवाहित कोई भी पुरुष महिला लाइव इन रिलेशनशिप में रहकर साफ सुथरा समाज को धूमिल ना करें इसके लिए लाइव इन रिलेशनशिप कुंभ गैरकानूनी करना चाहिए। तभी एक सशक्त और सभ्य समाज और विकसित भारत का का निर्माण संभव है।

 

gotra sammelan mayyar में वक्ताओं ने कहा कि आजकल लड़के लड़कियां इतिहास का ज्ञान नहीं होने के कारण लव इन के चक्कर में पड़कर अपनी मर्यादा और अपने पूर्वजों के भाईचारे को ठेस पहुंचा रहे हैं जो कि गलत है। हमारे पूर्वजों ने जो भाईचारे की मिसाल कायम की थी और जो इसके नियम कायदे बनाए थे उन्हें नियम कायदों को आज की विज्ञान भी मानने लगी है। अगर हम इन नियमों को अनदेखा कर आगे बढ़ेंगे तो उसका खामिया जाना पूरे समाज को उठाना पड़ता है। इसलिए हमें कोई भी रिश्ता बनाने से पहले अपने भाईचारे और अपने इतिहास का ज्ञान होना जरूरी है। हमारे कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र की उत्पत्ति राजस्थान के कुहाड़वास गांव से हुई थी। उसके बाद हमारे गोत्र के लोग अलग-अलग राज्यों जिलों और देश में जाकर बसने लगे। वक्ताओं ने कहा कोहाड़, नागिल और जाट्टान यह तीनों आपस में भाई हैं और यह तीनों एक ही आप की औलाद हैं। ऐसे में हमें इन गोत्रों में कोई भी रिश्ता बनाने से पहले ध्यान रखना चाहिए ताकि हमारे भाईचारे को ठेस न पहुंचे।

सम्मेलन में पहुंचे किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि आज पुराना दूर नहीं है बल्कि आधुनिक आ चुका है। हमारे बच्चे खेती तक सीमित ना रहे बल्कि पढ़ लिखकर ऊंच पदों पर विवराज मन हो सके इसके लिए हमें काम करना होगा। वो उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें इसके लिए हमें उनके शिक्षा के सत्र को ऊंचा उठने के लिए लाइब्रेरी और शिक्षण संस्थान ऑन के निर्माण की तरफ ध्यान देना चाहिए। ताकि किसान की आवाज उनके बेटे पढ़ लिखकर जमीन से लेकर विश्व पटल पर उठा सकें। आज खेती घाटे का सौदा इसलिए बनाई हुई है क्योंकि किसान की आवाज को ऊपर तक उठाने वाला और उनकी समस्या को समझने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा गोत्र सदियों से खेती-बाड़ी के धंधे से जुड़ा हुआ है और हमारे इस धंधे से 36 बिरादरी के लोगों का चूल्हा जलता है। उन्होंने कहा कि कोई भी ठोस निर्णय लेने से पहले उसकी गहराई में जाकर ही आगे का फैसला लेना चाहिए और हमारी खाप के लोगों को भी जल्दबाजी में ऐसा निर्णय नहीं लेना चाहिए जिससे आने वाले समय में दिक्कत हो।

 

इस सम्मेलन में हिसार जिले के गांव मय्यड़, राजपुरा, सिसाय, भकलाना, राजली, जींद जिले के गांव उदयपुर, सुरबरा,  भिवानी जिले के गांव थिलोड़, सरल, डाडम, बडेसरा,  विनोद, सोनीपत जिले के गांव बड़वासनी, छछरौली, धनाना, चिट्टाना, पंजाब, दिल्ली, यूपी और राजस्थान सहित देश के कौने-कौने से आए मौजिज लोगों ने अपने विचार रखे। 

समस्त कोहाड़, नागिल और जाट्टान गौत्र का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें।

हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और यूपी सहित देश विदेश में बसे गौत्र के लोगों के मोबाइल नंबर जल्द ही इसी न्यूज में नीचे उपलब्ध कराए जाएंगे