सिरसा

सिरसा की ताजा और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Today Sirsa News today in Hindi, Sirsa Abtak News में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Group-D job Scam Hisar accused ravinder arrested

Hisar News Today : सरकारी नौकरी का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम ऐंठने वाले गिरोह के खिलाफ हिसार पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्रुप–D में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 40 हजार रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिरसा जिले के भावदीन निवासी रवींद्र के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है ताकि मामले की गहन जांच की जा सके।

शिकायत के बाद खुला फर्जीवाड़े का राज

थाना शहर पुलिस को 24 जुलाई 2024 को सेक्टर–14 हिसार निवासी बलजीत और पाबड़ा निवासी राहुल ने शिकायत सौंपी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि जोगिंदर और रवींद्र ने खुद को पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक (SI) बताकर उन्हें Group-D में सरकारी नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया। सरकारी नौकरी की चाह में शिकायतकर्ताओं ने इन पर विश्वास कर लिया और धीरे-धीरे अलग-अलग तारीखों पर कुल ₹2,40,000 की राशि दोनों आरोपियों को दे दी।

कुछ समय बीत जाने के बाद जब नौकरी की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो शिकायतकर्ताओं को Group-D job Scam का शक हुआ। उन्होंने जब आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने बिना रकम वाले खाते का चेक थमा दिया। जब वह चेक बैंक में लगाया गया तो वह बाउंस हो गया। इसके बाद पीड़ितों ने थाना शहर हिसार में Group-D job Scam Hisar की औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई।

पहले आरोपी से 80 हजार रुपये बरामद

Group-D job Scam Hisar की शिकायत दर्ज होते ही हिसार पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने पहले आरोपी जोगिंदर को गिरफ्तार कर लिया और उससे 80 हजार रुपये की राशि बरामद की। आरोपी से पूछताछ में उसके साथी रवींद्र का नाम भी सामने आया, जो कि इस ठगी में बराबर का सहभागी था। पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और सूत्रों के आधार पर दूसरे आरोपी रवींद्र को भी पकड़ लिया।

दो दिन के रिमांड पर आरोपी रवींद्र

जांच अधिकारी उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि Group-D job Scam Hisar के आरोपी रवींद्र को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से ठगी में इस्तेमाल किए गए बैंक खाते, मोबाइल नंबर, नकदी लेन-देन और संभावित अन्य पीड़ितों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह ने अन्य लोगों को भी इसी तरह झांसे में लिया होगा।

सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी का बढ़ता ट्रेंड

हाल के वर्षों में हरियाणा सहित देशभर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामलों में तेजी आई है। विशेषकर ग्रुप–D, पुलिस भर्ती, आर्मी भर्ती, शिक्षक भर्ती आदि में लोग आसानी से झांसे में आ जाते हैं। ठग अक्सर खुद को किसी विभाग का अधिकारी या बड़े राजनेता का जानकार बताकर लोगों से पैसे ऐंठते हैं और फिर गायब हो जाते हैं।

ऐसे मामलों में अधिकांश पीड़ित ग्रामीण या छोटे कस्बों के होते हैं, जिन्हें भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी नहीं होती। ठग इसी अज्ञानता और जल्दी नौकरी पाने की चाह का फायदा उठाते हैं।

पुलिस ने दी सावधानी बरतने की सलाह

हिसार पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी भर्ती या नौकरी के नाम पर किसी व्यक्ति को पैसे न दें। सरकारी भर्ती प्रक्रियाएं पूरी तरह पारदर्शी होती हैं और किसी भी व्यक्ति के जरिए नौकरी लगवाना संभव नहीं है। यदि कोई व्यक्ति ऐसे ऑफर देता है तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।

जांच अधिकारी मनमोहन सिंह ने कहा,

“इस तरह के ठग गिरोह समाज के भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते हैं। सभी नागरिकों से निवेदन है कि भर्ती की जानकारी सिर्फ आधिकारिक वेबसाइटों और विभागीय विज्ञप्तियों से ही प्राप्त करें।”

कानूनी कार्रवाई और धाराएं

Group-D job Scam Hisar में पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था, जिसमें IPC की ठगी, धोखाधड़ी और जालसाजी से संबंधित धाराएं शामिल हैं। आरोपियों को दोषी पाए जाने पर कई साल की सजा हो सकती है। पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर रही है ताकि अदालत में पुख्ता सबूत पेश किए जा सकें।

Group-D job : युवाओं में सबसे ज्यादा आकर्षण

हरियाणा में ग्रुप–D की नौकरियां युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं, क्योंकि इनमें 10वीं पास तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं और चयन के बाद उन्हें स्थायी सरकारी नौकरी मिल जाती है। इन्हीं कारणों से इन भर्तियों में उम्मीदवारों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है। इसी भीड़ में ठग सक्रिय हो जाते हैं और उम्मीदवारों को ‘बैकडोर एंट्री’ या ‘कनफर्म सीट’ का लालच देकर पैसे ठगते हैं।

Road jam after Haryana heavy rain weather update

हरियाणा में मौसम में करवट ले ली है रविवार के देर शाम तेज आंधी के बाद बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन तेज आंधी में सड़कों पर पेड़ गिर गए। पेड़ गिरने से हांसी जींद मार्ग पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं हिसार-सिरसा में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने रहे सहे किसानों के सपने चकनाचूर कर दिए। मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा में तीन दिन मौसम खराब रह सकता है और उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिससे आने वाले समय में ठंड बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

रविवार की शाम को अचानक से आसमान में काले घने बादल छा गए और कुछ देर के बाद ही आसमान में बिजली चमकते हुए तेज आंधी आ गई। आंधी के बाद झमाझम बारिश भी हुई जिसे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। किसानों के खेत में खड़ी धान की फसल पकने वाली है और ज्यादातर क्षेत्रों में बाजरे की कटाई जारी है।

तेज आंधी और बारिश की वजह से किसानों की फसल जमीन पर लेट गई और  देर रात हुई ओलावृष्टि से धान, बाजार व अन्य फसलों में भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश से पहले आई थी जानवी की वजह से हरियाणा के कई हाईवे पर पेड़ गिर गए जिसकी वजह से वहां जाम में फंस गए और लोग देर रात तक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए।

हांसी जींद मार्ग पर भी गांव शेखपुरा और गगन खेड़ी के बीच कई सफेद गिर गए। जिससे हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लग गया। सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना मिलती ही आसपास के किसान ट्रैक्टर लेकर हाइवे पर पहुंचे और ट्रैक्टरों की मदद से सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाया तब जाकर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। सिरसा में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की सूचनाएं मिल रही हैं।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ( HAU Hisar ) के मौसम विशेषज्ञ डॉ मदन लाल खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तीन दिन पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की हवाएं और राजस्थान में बन रहे चक्रवात की वजह से हरियाणा उत्तर प्रदेश दिल्ली एनसीआर और राजस्थान में हल्की से भारी बारिश हो सकती है।

उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह अपनी फसलों का उचित ध्यान रखें और जो किसान अपने खेतों में सरसों की बिजाई करना चाहते हैं वह मौसम को ध्यान में रखते हुए बिजाई का कार्य शुरू करें। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगे और उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिससे ठंड का मौसम मैदानी इलाकों में दस्तक दे देगा। ( Haryana heavy rain weather update )

Haryana Weather Change smog health alert

हरियाणा में आज से मौसम का मिजाज बदलने ( Haryana Weather Change ) वाला है। बदलते मौसम में बच्चे और बुजुर्ग इसकी चपेट में आने से बीमार हो सकते हैं वहीं युवाओं के सेहत पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में लोगों को अपनी सहित का ख्याल रखना चाहिए और बीमार होने पर तुरंत स्पेशलिस्ट डॉक्टर से संपर्क कर अपना चेकअप करवाना चाहिए। अभी हरियाणा में धान की कटाई ठीक से शुरू भी नहीं हुई है कि आसमान में स्माग की चादर छाने लगी है। मौसम विभाग ने भी इसको लेकर चेतावनी जारी कर दी है।

 

हरियाणा में बदलेगा मौसम मौसम का मिजाज

हरियाणा में अब तक जिनके समय गर्मी ने लोगों के पसीने छुटाए हुए थे लेकिन 28 तारीख की रात को Haryana Weather Change होगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। बंगाल की खाड़ी और राजस्थान के ऊपर एन एस एस बनने से तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है। हरियाणा में देखने को मिलेगा। दिन के समय जहां पर तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा था वह गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।

Haryana Weather Change की वजह से पहाड़ों की तरफ से आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं में ठंडक की वजह से रात के तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जो लोग बाहर खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं उनकी सेहत पर इसका खासा असर देखने को मिल सकता है। अंबाला में रविवार की सुबह हल्की ओस के साथ स्माग की चादर भी देखने को मिली। जो आने वाले दिनों में हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर को अपने चपेट में ले सकता है।

 

 Haryana Weather Change : बदलते मौसम से रखें सहेत का ख्याल

स्माग की चादर से दमा और सांस के रोगियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और उनकी तबीयत बिगड़ सकती है। ऐसे में तकलीफ होने पर उन्हें तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाना चाहिए ताकि उनकी सहित बिगड़ने से पहले उन्हें उपचार मिल सके। बदलते मौसम की वजह ( Haryana Weather Change ) से छोटे बच्चों में भी बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है ऐसे में उनके अभिभावकों को चाहिए कि वह समय रहते अपने बच्चों की उचित देखभाल करें और तबीयत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। आने वाले दिनों में प्रदूषण में बढ़ोतरी होगी और ऐसे में नौजवानों की सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है।

ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह अपने जरुरी काम निपटने के बाद अपने घरों में ही रहे। वही वाहन चालकों को भी अब सड़कों पर बहुत ही संभल कर चलना होगा। क्योंकि स्माग की चादर से सड़क पर वाहनों की रफ्तार को कम कर देगी। धुंध और स्माग की वजह से पिछले कुछ सालों में सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

इस संबंध में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर मदनलाल खीचड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जिसका प्रभाव राजस्थान में भी देखने को मिल सकता है। इसके असर से हरियाणा के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। इसके प्रभाव से रातें ठंडी होने की संभावनाएं बन रही है। ऐसे में लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा। क्योंकि लापरवाही उन पर भारी पड़ सकती है।

नाबालिग लड़की ने नहर में लगाई छलांग, बैग और मोबाइल फोन मिला, जाने वजह,

 

Sirsa Barnala Road Car school van accident : कार चालक भी निकला टीचर

सिरसा शहर के बरनाला रोड पर पुलिस लाइन के सामने तेज रफ्तार कार ने स्कूल वैन को टक्कर ( Car school van accident ) मार दी। टक्कर लगने से स्कूल वैन क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही कि वैन में सवार 8 महिला टीचर को गंभीर चोटें नहीं आई। राहगीरों ने घायल महिला टीचरों को वैन से बाहर निकाला। कार का चालक चालक व एक महिला सवार थी। दोनों ने भागने की कोशिश नहीं की। घटना की सूचना मिलने पर हुडा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब आठ बजे द सिरसा स्कूल की वैन स्कूल की महिला टीचरों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। पुलिस लाइन के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने वैन को टक्कर ( Car school van accident ) मार दी। जिससे वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खोखे में जा घुसी। वैन में सवार महिला टीचर मदद के लिए चिल्लाने लगी।

 

राहगीरों व पुलिस लाइन के गेट पर खड़े पुलिस कर्मियों ने तुरंत वैन में सवार महिला टीचरों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि Car school van accident में महिला टीचरों को गंभीर चोट नहीं आई। रोते हुए महिला टीचरों ने अपने घरवालों को फोन पर हादसे की सूचना दी। वहीं, जिस कार ने स्कूल वैन को टक्कर मारी थी उसमें एक व्यक्ति व महिला सवार थी। टक्कर से कार का अगले हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

 

 

चालक ने टक्कर लगने के बाद कार को रोक दिया। चालक ने बताया कि वह गांव रोड़ी के सरकारी स्कूल में टीचर है। वह कार में सवार होकर स्कूल जा रहा था। कार के ब्रेक फेल होने से Car school van accident हो गया। कार चालक ने घटना को लेकर माफी भी मांग ली। हुडा चौकी प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन की ओर से शिकायत दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 

Ellenabad Accident accused Bus Driver suspended 

Ellenabad Accident News : ऐलनाबाद में रोडवेज बस व ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे के बाद रोडवेज विभाग ने आखिरकार कार्रवाई की है। ट्रैफिक मैनेजर की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में रोडवेज ड्राइवर को दोषी ठहराया है, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया है। यह हादसा सिस्टम की लापरवाही, संकरे रास्तों और अतिक्रमण का नतीजा है।

 

रोडवेज के टीएम सुधीर कुमार की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां रोड संकरा था और उसकी चौड़ाई 20 फुट से भी कम थी। रोड के दोनों ओर जलभराव और कचरा था, जिससे रास्ता और भी संकरा हो गया था। जांच में यह भी सामने आया कि ट्रैक्टर चला रहे किसान ने पानी से बचने के लिए अचानक कट मार दिया और पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। ( Ellenabad Accident )

 

 

 

उन्होंने बताया कि बस कचरे वाली साइड में लेने से पलट सकती थी। ट्रैक्टर की भी स्पीड थी और बस की 55 से 60 नॉर्मल स्पीड थी। Ellenabad Accident में बस का आगे का मामूली हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। बस ड्राइवर के खिलाफ चार्जशीट रिपोर्ट बनेगी। यह प्राथमिक जांच थी। इसकी दोबारा से जांच होगी, उसके बाद उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

रोडवेज प्रशासन की ओर से यह रिपोर्ट हेडक्वार्टर को भेज दी गई है। इसके बाद यह रिपोर्ट परिवहन मंत्री अनिल विज को सौंपी जाएगी। Ellenabad Accident मामले में पुलिस ड्राइवर को पहले ही गिरफ्तारी कर चुकी है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 7 लोग घायल हुए थे। ममेराकलां निवासी सुभाष ने रामपुरा गांव में ठेके पर जमीन ले रखी है। शनिवार सुबह वह नरमा की चुगाई है। शेष पेज 2 पर…

kumari selja ellenabad flood area visit

टे्रड-टॉक, खून-पानी एक साथ नहीं कहने वाली भाजपा सरकार को मैच खेलने पर लगानी चाहिए थी रोक

 

Ellenabad Flood News : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा ने सोमवार को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनी। सांसद ने कहा कि मुआवजे के नाम पर प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के साथ मजाक कर रही है, स्वयं किसान हितेषी होने का दावा करने वाली भाजपा सरकार को पता होना चाहिए कि फसलों का लागत मूल्य क्या होता है और किसान को किस परेशानी से गुजरना होता है। सरकार को नरमा और कपास पर कम से कम 60-75 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देना चाहिए, 15 हजार रुपये प्रति एकड़ की घोषणा कर सरकार किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रही है।

 

Ellenabad Flood News: मुआवजे पर किसानों के साथ भद्दा मजाक : सैलजा का बड़ा बयान, ऐलनाबाद दौरे पर दिया बयान
ऐलनाबाद बाढ़ ग्रस्त एरिया से फसल में भरा पानी। ( कुमारी सैलजा टीम द्वारा मुहैया कराया गया फोटो)

सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने सोमवार को ऐलनाबाद ( Ellenabad Flood Area ) क्षेत्र का दौरा किया। सबसे पहले ऐलनाबाद में सुनील गोदारा के आवास पर पहुची और कार्यकर्ताओं से मिली। इस मौके पर ऐलनाबाद विधायक चौ. भरत सिंह बैनीवाल, कांग्रेस की जिला प्रधान संतोष बैनीवाल, वीरभान मेहता, संदीप नेहरा एडवोकेट, राजेश चाडीवाल, पूर्व जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा, मलकीत सिंह रंधावा, राम सिंह सोलंकी चेयरमैन नगर पालिका ऐलनाबाद, सतपाल मेहता, लादूराम पूनिया, जग्गा सिंह बराड़ डबवाली दुर्गा सिंह पूर्व सरपंच औटू और भोला सिंह मल्लेकां आदि मौजूद थे।

Ellenabad Flood Area दौरे के दौरान सांसद सैलजा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में नरमा-कपास और धान की सबसे ज्यादा फसल होती है, नरमा कपास फसलों पर लागत खर्च 75 हजार से 90 हजार रुपये तक आता है ऐसे में कम से कम 60 से 75 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाना चाहिए। सरकार धान उत्पादक किसानों के साथ मजाक कर रही है, उन्हें मुआवजा मिलेगा भी या नहीं सरकार पर निर्भर है, सरकार के इस रुख से 12 जिलों के धान उत्पादक किसान परेशान है।

सांसद ने कहा कि बाढ़ से पीड़ित किसानों के साथ सरकार को पोर्टल पोर्टल नहीं खेलना चाहिए क्या संकट की इस घड़ी में किसानों की हर संभव मदद की जानी चाहिए, सरकार को नुकसान का फिजिकल वेरिफिकेशन कराना चाहिए। सांसद ने कहा कि प्रदेश में किसानों को सही समय पर मुआवजा नहीं मिलता, गेहूं की बिजाई को देखते हुए किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देना चाहिए।

 

सरकार को सबसे पहले स्थायी समाधान की दिशा में काम करना चाहिए। भाजपा सरकार में दूरदर्शिता की कमी साफ दिखाई देती है जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश का किसान और मजबूर परेशान है। प्रशासन वही करेगा जो शासन दिशा निर्देश देना पर प्रदेश में तो सारा का सारा ढांचा ही बैठा हुआ है।

भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद ने कहा कि सरकार को दोहरा मापदंड नहीं अपना चाहिए, एक ओर कहती है कि टे्रड-टॉक, खून-पानी एक साथ नहीं हो सकते तो दूसरी ओर मैच की अनुमति दे रही है। सरकार को देश का हित देखना चाहिए था। जब देश में कांग्रेस की सरकार होती थी तो यही भाजपा सबसे ज्यादा मुखर होती थी। भाजपा सरकार द्वारा नवंबर माह में सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान न जाने की बात कहे जाने पर कुमारी सैलजा ने कहा कि सुरक्षा सबसे पहले है।

 

सांसद कुमारी सैलजा ने Ellenabad Flood क्षेत्र के गांव गुडियाखेड़ा पहुंचकर घग्गर ड्रेन के टूटने से खेतों में हुए जलभराव का निरीक्षण किया। खेत तालाब में तब्दील हो गए हैं और तैयार खड़ी फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। किसानों को गहरा आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई आसान नहीं है। यह स्थिति भाजपा सरकार की लापरवाही और कुप्रबंधन को उजागर करती है। यदि समय रहते ड्रेन की मरम्मत व मजबूती का कार्य किया जाता, तो किसानों को इस नुकसान से बचाया जा सकता था। आज तक न तो राहत कार्य तेज़ी से शुरू हुए हैं और न ही मुआवजे की कोई ठोस व्यवस्था की गई है।

 

किसानों की मेहनत पर आए इस संकट की ज़िम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए और तुरंत मुआवजा व पानी निकासी का समाधान सुनिश्चित करना चाहिए। कुमारी सैलजा ने सोमवार को लुदेसर, मानक दीवान, दडबा कलां, शाहपुरिया, शक्कर मंदोरी, निरवाण आदि गांवों का दौरा कर खेतों में हुए जलभराव का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की।

Sirsa roadways bus tractor accident in ellenabad

 Ellenabad Accident News: सिरसा जिले के ऐलनाबाद हनुमानगढ़ मार्ग पर रोडवेज बस की टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्राली ( bus tractor accidentपलट गए जिससे ट्राली में बैठे लोग सड़क पर गिर गए। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और सड़क पर जाम लगा गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क से क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को हटाया। पुलिस मामले की घटा से जांच करने में लगी हुई है कि आखिरकार हादसा कैसे हुआ।

 

Bus Tractor Accident News: सिरसा में रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर, दो महिलाओं की मौत, कई घायल
ऐलनाबाद में सड़क पर पलटे ट्रैक्टर को सीधा करते हुए।

मिली जानकारी के मुताबिक ममेरा कलां के किसान अपने खेतों में काम करवाने के लिए लोगों को टेक्स्ट ट्राली में बैठा कर ले जा रहे थे कि जब वह बाजीगरों की ढाणी के पास पहुंचे तो अज्ञात परिस्थितियों में बस की टक्कर ट्रैक्टर ट्रॉली से हो ( (bus tractor accident )  गई। ‌टक्कर इतनी जबरदस्ती की बस की टक्कर लगते ही ट्रैक्टर ट्राली सड़क के बीचो-बीच पलट गए। इससे ट्राली और ट्रैक्टर में सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए और उनका सामान भी सड़क पर ही बिखर गया। हादसा होते ही वहां पर चीख पुकार मच गई और सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली पलटा होने की वजह से जाम लग गया।  ( Ellenabad Accident News Today)

 

Bus Tractor Accident News: सिरसा में रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर, दो महिलाओं की मौत, कई घायल
बाजीगरी की ढाणी के पास रोडवेज बस की टक्कर से जमीन पर पड़े ट्रैक्टर ट्राली सवार

Bus tractor accident की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दो महिलाओं को मत घोषित कर दिया जबकि अन्य के गंभीर हालत को देखते हुए उनका उपचार शुरू कर दिया है। इस हादसे में बस सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे की सूचना मिलते ही ऐलनाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की सहायता से सड़क पर पलते ट्रैक्टर ट्राली को सिद्ध किया और सड़क से हटाकर लगे जाम को खुलवाया। बस की टक्कर लगने से किसान का न्यू हॉलैंड 3630 ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। नहीं किस का खाने-पीने का रखा सामान भी सड़क पर गिरकर नष्ट हो गया। ( Latest Ellenabad Accident News )

 

Bus Tractor Accident News: सिरसा में रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर, दो महिलाओं की मौत, कई घायल
ऐलनाबाद हनुमानगढ़ मार्ग पर टक्कर मारने वाली रोडवेज बस।

गांव ममेरा कलां निवासी सुभाष ने पास के गांव रामपुरा में खेती की जमीन ठेके पर ली हुई है और उसने अपने खेत में नरमा की फसल उगा रखी है। नरम फसल की चुगाई के लिए सुभाष आपसे मजदूरों को अपने न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर 3630 की ट्राली में बैठ कर खेत में ले जा रहा था कि जब बाजीगरी की ढाणी के पास पहुंचा तो पीछे से रोडवेज बस ने उसके ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी।

 

 

 

इस bus tractor accident में सुभाष के ट्रॉली में सवार ऐलनाबाद के वार्ड 5 निवासी कृष्णा और ऐलनाबाद के ही वार्ड 6 निवासी बिमला की मौत हो गई। जबकि अन्य के कंधे, सिर, हाथ-पांव सहित शरीर के अन्य अंगों पर चोटें आई हैं। कृष्णा 5 बेटियों और एक बेटे की मां थी जबकि बिमला तीन बेटियों की मां थी।

Ellenabad accident : ऐलनाबाद हनुमानगढ़ मार्ग पर रोडवेज बस की टक्कर से पलटे ट्रैक्टर ट्राली
ऐलनाबाद हनुमानगढ़ मार्ग पर रोडवेज बस की टक्कर से पलटे ट्रैक्टर ट्राली को देखते राहगीर

सिरसा रोडवेज डिपो की बस सुबह 6:50 पर सिरसा से राजस्थान के अनूपगढ़ के लिए चली थी। जब बस ऐलनाबाद के गांव बाजीगरी की ढाणी के पास सुबह 9 बजे पहुंची तो bus tractor accident हो गया।

HDFC Life Policy Fraud accused arrest in Sirsa

Sirsa News Today : सिरसा पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने एक व्यक्ति से HDFC Life Policy के नाम पर 1.49 लाख की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी सुभाष ने बताया दिनांक 30 अगस्त 2025 को शिकायतकर्ता शमशेर सिंह पुत्र जिले सिंह निवासी अरनियांवाली रोड, शाह सतनामपुरा सिरसा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 6 मई-2025 को उसे मोबाइल नम्बर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एचडीएफसी बैंक कर्मचारी बताया और उसकी पत्नी के नाम पर चल रही HDFC Life Policy का हवाला देकर पॉलिसी का प्रीमियम वापिस दिलाने के नाम पर पैसे मांगे।

कॉलर ने व्हाट्सएप नंबर से HDFC Life Policy के नकली कागजात भेजकर विश्वास दिलाया और शमशेर सिंह से कुल 1,49,000 रुपए विभिन्न ट्रांजैक्शनों के माध्यम से ठग लिए। बाद में बैंक में जानकारी करने पर पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है, जिस पर शिकायत दर्ज की गई। थाना साइबर क्राइम सिरसा ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच अधिकारी मु.सि. रविन्द्र ने बैंक से प्राप्त नोडल विवरणों के आधार पर ठगी में प्रयोग किए गए खाते का पता लगाया। उक्त खाता निशा पुत्री सत्यपाल सिंह निवासी महावीर इन्क्लेव, उत्तम नगर दिल्ली के नाम पर पाया गया। पूछताछ में सामने आया कि यश पुत्र का फायदा उठाकर निशा का बैंक खाता साइबर ठगी में इस्तेमाल किया।

जांच के दौरान पुलिस ने 10 सितम्बर-2025 को यश पुत्र कुलदीप को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर दीपक पुत्र रामशक्ल पासवान निवासी ए-ब्लॉक घडोली ईस्ट दिल्ली को भी काबू किया गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ में HDFC Life Policy साइबर ठगी की साजिश का खुलासा हुआ। आरोपियों को अदालत में पेश कर उन्हें न्यायिक हिरासत

Ellenabad Chori : band Ghar me ghuse chor

Ellenabad Chori News : ऐलनाबाद शहर के वार्ड-9 में सोमवार को दिनदहाड़े एक बंद घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। वारदात करीब सायं 4 बजे की है। मकान मालिक अपने परिवार के साथ घूमने के लिए गुजरात गया हुआ था। पड़ोसियों ने जब घर का ताला टूटा हुआ देखा तो मालिक के भाई के विजय धानुका को सूचित किया। सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को फोन कर जानकारी दी।

वहीं, Ellenabad Chori मामले में मकान मालिक के भाई विजय धानुका ने बताया कि वह व्यवसायी है और अनाजमंडी में खाद विक्रेता की दुकान चलाते हैं। शाम के समय भाई अशोक धनुका के पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि आपके भाई के मकान के गेट का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद वो मौके पर पहुंचे। उस दौरान उन्होंने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के आने के बाद सभी ने अंदर‌ जाकर देखा तो अंदर के कमरों के ताले टूटे हुए हैं।

 

चोरों ने घर के सभी बंद गेटों के ताले तोड़कर खंगाला था। ऐसे में विजय धानुका ने अपने गुजरात में घूमने के लिए गए अपने भाई अशोक धानुका को फोन कर सारी जानकारी दी। अशोक ने उसे बताया कि कमरे के अंदर अलमारी व तिजोरी में जेवरात व नकदी पड़ी हुई थी। अलमारी का ताला तोड़कर चोर हजारों की नकदी व जेवरात चुराकर ले गए थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

 

Sirsa Baad khatra, ghaggar Nadi ka jalster bada

Haryana News Abtak : Sirsa में घग्गर नदी अपने उफान पर है। रंगा गांव में घग्घर का बांध टूटने से बह गया है। इस दौरान एक ट्रैक्टर चालक भी राहत बचाव कार्य करते समय नीचे गिर गया, जिसे मुश्किल से जेसीबी के जरिए बाहर निकल गया। ट्रैक्टर ड्राइवर गांव का ही रहने वाला था। पनिहारी में घग्घर नदी ओवरफ्लो होकर बह रही है। यहां मेन बांध टूटने के बाद पानी गांव में आ रहा है।

 

 

बचाव कार्य करते हुए ट्रैक्टर पानी में गिरा, पनिहारी में घग्घर ओवरफ्लो, गुडियाखेड़ा में पास ड्रेन में आया कटाव

Sirsa City के साथ लगते गांव अहमदपुर में आज (शनिवार को) घग्घर नदी का मेन बांध कटाव होने के कारण लगातार रिसाव अधिक होना शुरू हो गया है। दो गांव की करीब 700 एकड़ जमीन में जलभराव होना शुरू हो गया है। वहीं, रात से ही झोरड़नाली में घग्घर नदी पुल का हिस्सा खिसकने और ओवरफ्लो के कारण खेतों में पानी जा रहा है। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर छोटा बांध बनाया है, ताकि पानी आगे ना आए। हालांकि सभी गांव के ग्रामीण नदी के तटबंध पर लगातार चक्कर लगा रहे हैं और कमजोर वाली जगह पर मिट्टी डाल रहे हैं।

 

Sirsa से गुजरने वाली घग्गर नदी में जलस्तर प्रतिदिन औसतन एक फुट तक बढ़ रहा है। इससे नदी उफान पर है और आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इस समय गांव मल्लेवाला, नेजाडेला कलां, खैरेकां, झोड़नाली, सहारणी, झोपड़ा, नेजाडेला खुर्द, ढाणी 400 और केलनिया और मीरपुर गांव खतरे में हैं। इन गांवों में घग्घर का पानी किनारों का छुता हुआ चल रहा है। कभी भी घग्घर का पानी किनारों को पार कर ओवरफ्लो हो सकता है।

 

घग्घर नदी में 4 हजार क्यूसेक पानी बढ़ा

ओटू हेड पर घग्घर नदी में 4 हजार क्यूसेक पानी बढ़ गया है। इस समय 27 हजार 500 क्यूसेक पानी चल रहा है। कल शुक्रवार तक यह पानी 24 हजार क्यूसेक था। ओटू हेड पर डेंजर लेवल 17 फुट पर है और अभी 14 फुट से ऊपर चल रहा है।

 

बारिश में प्रशासन के दावे धराशायी

Sirsa News : शनिवार को हुई मूसलाधार चारिश ने शहर और गांवों में हालात बिगाड़ दिए। कई घंटों तक रुक-रुक कर हुई तेज चरसात ने नगर परिषद की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई और कॉलोनियों में पानी घुसने से लोगों को घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया। चाजारों में दुसानों तक में पानी भरने से व्यापारी परेशान नजर आए।

 

सड़कों पर तालाब जैसे हालात, घुटनों तक भरा पानी, घरों दुकानों में घुस

सुचह से ही काले बादल छाए रहे और करीब एक बजे से शुरू हुई बारिश ने धरि-धीरे रफ्तार पकड़ी। मुख्य चौक चौराहों पर पानी जमा हो गया। सिरसा शहर के भादरा चाजार, सुरतगढ़िया बाजार, शिव चौक, जनता भवन रोड, पुराना बस स्टैंड, गोल डिग्गी चौक पर जलभराव हो गया। सिरसा में ड्रेनेज व्यवस्था के अभाव में बारिश का पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं दिखा। नगर परिषद द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई गई सीवरेज लाइनें भी नाकाम साबित हुई। चारिश थमने के बाद भी घंटों तक सड़कें तालाब बनी रहीं। लोग मजबूरी में घुटनों तक पानी में चलकर अपने काम पर गए।

 

राजस्थान का बांध और ओवरफ्लो, हरियाणा में बाढ़ का खतरा,

बाढ़ ग्रस्त एरिया में पहुंचे कैबिनेट मंत्री, दिए निर्देश,

Sirsa City Kirti Nagar Chori

Sirsa City News : सिरसा शहर में एक सरकारी स्कूल मास्टर के घर को चोरों ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि चोरों ने घर से हजारों रुपए की नगदी व जेवरात चुरा लिए। वहीं घर में तोड़फोड़ कर सामान को क्षति भी पहुंचाई है। जबकि परिवार छत पर बेप्रवाह होकर सोता रहा।

 

पुलिस को दी शिकायत में Sirsa City के कीर्ति नगर गली नंबर 6 निवासी धर्मवीर ने बताया कि वह अल सुबह किसी काम से बाहर गया हुआ था और घर पर नहीं था। पिता ओमप्रकाश घर के बाहर बने नीचे वाले कमरे में सो रहे थे। उसकी पत्नी व दोनों बच्चे छत के ऊपर बने कमरे में सो रहे थे। तब बाइक पर 3 अज्ञात युवक आए और घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। उस दौरान एक युवक गेट के बाहर खड़ा रहा और बाकी दोनों युवक अंदर चले गए।

इस दौरान घर में रखी अलमीरा व संदूक से करीब 25 हजार रुपए और साढे 3 तोले सोने के आभूषण चोरी कर ले गए। इनमें 5 सोने की अंगूठी, कानों की बालियां व अन्य गहनें थे। घर का काफी सामान तोड़-फोड़कर चले गए।

ऐसे में पुलिस से मांग है कि चोरों का पता लगाकर सामान दिलाया जाए। इस मामले में Sirsa City पुलिस ने मकान मालिक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी मामले में जांच जारी है। पुलिस ने वारदात स्थल पर आसपास के घरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है, जो पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है।

Sirsa Bajkan Railway Line Dead Body Found

Sirsa News Today : हिसार सिरसा रेल मार्ग पर सिरसा जिले के गांव बाजेकां के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। काफी प्रयासों के बावजूद भी मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई और ना ही उसके पास ऐसा कोई कागजात मिला जिससे उसकी पहचान करने में आसानी हो। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

Sirsa Railway police को वीरवार की दोपहर करीब ढाई बजे सूचना मिली थी कि हिसार सिरसा रेल मार्ग परगांव बाजेकां के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो रेलवे लाइन पर एक युवक का शव खून से लथपथ में पड़ा हुआ था।

 

 

Sirsa GRP Police ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस टीम ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के गांव के लोगों से भी संपर्क किया लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई और ना ही उसके पास कोई कागजात मिला जिससे उसकी पहचान करने में आसानी हो।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है।

 

बताया जा रहा है कि हिसार सिरसा रेल मार्ग पर गांव बाजेकां रेलवे स्टेशन पर डेरा सच्चा सौदा सिरसा में आने वाले काफी श्रद्धालु यहां पर उतरकर डेरा सच्चा सौदा जाते हैं। पुलिस की प्रारंभिक दृष्टि से भी यह युवक सिरसा से बाहर का लग रहा है। लेकिन पुलिस के काफी प्रयासों के बावजूद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस नंबर तक की पहचान के लिए पुलिस थानों में गुमशुदगी के दर्ज मामलों को खंगालने के साथ-साथ पुलिस थाना में भी इसकी सूचना दे दी गई है। Sirsa GRP Police मामले की गहनता से जांच कर रही है कि मृतक ने खुदकुशी की है या इत्फाकिया हादसा हुआ है।

PGT Teacher Requirement in Haryana,