Sonipat KMP Car Pickup Accident : सोनीपत में दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों सहित तीन की मौत
Sonipat News Today : शनिवार को सोनीपत के कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर एक कार की पिकअप गाड़ी से ( Sonipat KMP Car Pickup Accident ) टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की कार में सवार सभी लोग उसके अंदर ही फंस गए और मौके पर ही एक बुजुर्ग और बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका सोनीपत और दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक और घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं जो सोनीपत से नैनीताल नीम करोली बाबा के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
नीम करोली बाबा आश्रम में दर्शन करने जा रहे परिवार की Sonipat accident

मृतकों के परिजन नरेश से मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के गांव सिसाना निवासी धर्मवीर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर सोनीपत से नैनीताल के नीम करोली बाबा आश्रम में दर्शन करने के लिए जा रहे थे। जब उनकी कर कुंडली पलवल मानेसर एक्सप्रेस वे पर टोल नाके के पास पहुंची तो एक्सप्रेसवे पर सड़क के बीच में एक पिकअप गाड़ी खड़ी हुई थी और उससे उनकी कार की टक्कर हो गई। Sonipat KMP Car Pickup Accident इतना जबरदस्त बताया जा रहा है कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर होते कार सवारों में चीख पुकार मच गई। हादसा होते ही एक्सप्रेस वे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई और जाम की स्थिति बन गई।

हादसे को देखकर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तुरंत घायलों को गाड़ी से बाहर निकलना चाहा। लेकिन गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने और गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए यहां पर मौजूद लोगों ने कार की खिड़कियां काटकर उनको बाहर निकाला। लेकिन तब तक शायद बहुत देर हो चुकी थी। Sonipat KMP Car Pickup Accident में लगी चोटों की वजह से उसके पिता धर्मवीर और भांजे भार्गव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। राहगीरों व पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सोनीपत और दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उपचार के दौरान उसकी चार वर्षीय बेटी अनविका की भी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने एक्सप्रेसवे से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाया ट्रैफिक व्यवस्था को फिर से बहाल किया।
नरेश ने बताया कि Sonipat KMP Car Pickup Accident में वो, उसकी मां प्रेम, पूजा, बहन मिनाक्षी और बच्ची नाविका गंभीर रूप से घायल हो गए। नरेश ने बताया कि सभी घायलों को दिल्ली और सोनीपत के अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। नरेश ने बात की उसके पिता धर्मवीर और बेटी अनाविका का शव सोनीपत के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। जबकि उसके भांजे भार्गव का शव दिल्ली के नरेला स्थित राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच करने में और मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी करने में लगी हुई है।

इस संबंध में जांच अधिकारी अशोक कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर पिकअप गाड़ी खराब हो गई थी लेकिन ड्राइवर ने लापरवाही बढ़ाते हुए ना ही तो गाड़ी का कोई इंडिकेटर जलाया और ना ही एक्सप्रेसवे पर कोई सांकेतिक चिन्ह लगाया जिससे वाहन चालकों को पता चल सके कि आगे गाड़ी खड़ी हुई है। पिकअप गाड़ी चालक की लापरवाही के कारण एक कार पिकअप गाड़ी से टकरा गई। इस सड़क हादसे में दो बच्चों सहित एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उन्हीं के परिवार के चार लोग घायल हो गए।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.