आदमपुर में ऐसे बिगड़ी बात, कुलदीप बिश्नोई ने पंचायत में मांगी माफी, जाने पूरा घटनाक्रम

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

This is how things went wrong in Adampur, Kuldeep Bishnoi apologized in the Panchayat, Adampur Hisar News,

ग्रामीणों ने कुलदीप बिश्नोई और भाजपा प्रत्याशी का किया था विरोध, भव्य के गांव में विकास कार्यों की बात पर बिगड़ी बात

Haryana News Today

: भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके विधायक बेटे एवं आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को सोमवार की सुबह उसे समय विरोध का सामना करना पड़ गया जब भव्य बिश्नोई गांव में विकास कार्य बनाने लगे तो ग्रामीणों ने उनसे हिसाब मांगलिया की इतनी लख रुपए का कौन सा कार्य किया है इस बात को लेकर दोनों पक्षों में धक्का मुक्की हो गई थी। इस मामले को लेकर हिसार के पुलिस अधीक्षक ने कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं वहीं जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने भी मामले पर संज्ञान लिया है। लेकिन मामले को पल पकड़ता देख भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई दोबारा फिर गांव में पहुंचे और पंचायत में जाकर माफी मांग ली।screenshot 2024 0916 2019028652210330539129743मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह 9 बजे आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई चुनाव प्रचार करने के लिए आदमपुर हलके के गांव कुतायावाली पहुंचे थे। उनके चुनाव प्रचार में उनके पिता एवं पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई भी साथ में थे और जब गांव की चौपाल में भव्य बिश्नोई गांव के विकास कार्य बनाते हुए कहने लगे कि आपके गांव में 71 लख रुपए की लागत से अनेक विकास कार्य हुए हैं तो ग्रामीण कहने वालों की आप हमें बताएं कि गांव में कौन-कौन से विकास कार्य है आपके द्वारा करवाए गए हैं और जो कह रहे हैं 71 लख रुपए गांव के विकास में लगाए गए हैं वह कहां-कहां पर खर्च किए गए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है और कोई विकास कार्य नहीं हुआ तो भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई और ग्रामीणों के बीच तनातनी हो गई।जब दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी चल रही थी तो इस पूरे घटनाक्रम को एक गांव का युवक अपने मोबाइल फोन के कमरे में कैद कर रहा था तो भव्य बिश्नोई ने उसका मोबाइल फोन छीन कर पटक दिया और मोबाइल फोन टूट गया जिसके बाद ग्रामीण भड़क गए और नौबत हाथापाई तक जहां पहुंची। हालांकि बताया जा रहा है की कुलदीप बिश्नोई ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन मामले को तूल पकड़ता देख उन्होंने वहां से निकलना ही उचित समझा। जब कुलदीप बिश्नोई और भव्य बिश्नोई अपने काफिले के साथ गांव से आने लगे तो ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया।मामला मीडिया तक पहुंच गया और सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो गई। मामले को तुल पकड़ता देख सोमवार शाम को भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई दोबारा गांव में पहुंचे और पंचायत में अपने और अपने बेटे भव्य बिश्नोई की तरफ से माफी मांगते हो कहा कि उन में कोई अहंकार नहीं है बल्कि वह आदमपुर को अपना परिवार मानते हैं। वह आज उनसे हुई गलती की माफी मांगते हैं और दोबारा ऐसा न हो इसके लिए आश्वासन देते हैं। उन्होंने कहा कि आदमपुर उनके घर परिवार है और परिवार में कभी कभार कलह तो हो जाता है परंतु घर के सभी सदस्य मिल बैठकर इसे सुलझा भी लेते हैं।मामले को गंभीरता से लेते हुए हिसार के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने आदमपुर पुलिस से तुरंत फीडबैक लिया और आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई और भव्य बिश्नोई की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दे दिए। वही मामला शाम ढलते ढलते जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया तक भी पहुंच गया और उन्होंने सपा से इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तलब की है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer
https://3nbf4.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading