Top News Today: Delhi Police Jawan arrested in Rajasthan, killed in firing at sister in-laws house in Charkhi Dadri
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पुलिस पूछताछ में आरोपित जवान ने कबूला
![]() |
पुलिस गिरफ्त में बैठा दिल्ली पुलिस का जवान। |
हरियाणा न्यूज/चरखी दादरी : चरखी दादरी जिले के गांव घसोला में अपनी बहन की ससुराल में अंधाधुंध फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या व तीन लोगों को घायल कर भागे दिल्ली पुलिस के जवान को राजस्थान पुलिस ने चूरू जिले के एक गांव में काबू कर लिया है। रत्ननगर थाना इलाके के गांव खुडेरा बड़ा गांव में ग्रामीणों व पुलिस के घेरे में घिर जाने पर जवान ने मशीनगन से एक हवाई फायर भी किया लेकिन पुलिस ने जवान को गिरफ्तार कर उसके पास से एमपी- 5 सब मशीन गन बरामद कर ली है।
सूचना मिलने पर चरखी दादरी पुलिस ने राजस्थान पुलिस ने संपर्क साधते हुए उसे प्रोडेक्शन वारंट पर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रोटेक्शन वारंट पर लाकर पुलिस आरोपी जवान साकेत शर्मा से कई मामलों को लेकर पूछताछ करेगी। बता दें कि दिल्ली पुलिस का जवान साकेत शर्मा पुत्र नरेन्द्र शर्मा गोपालवास निवासी दिल्ली में सातवीं बटालियन मालवीय नगर सीपीआर में पोस्टेड है। बहन की शादी से पहले बहनाई द्वारा सरकारी नौकरी लगने की झूठ से से खफा होकर पुलिस जवान ने दादरी के गांव घसोला पहुंचकर जीजा की हत्या करने की प्लानिंग बनाई थी।
पुलिस के समक्ष आरोपित दिल्ली पुलिस के जवान ने व 35 गोलियां निकलवाई थी। वहीं से कैब बुक की और दादरी पहुंचा। कैब ड्राइवर को हथियार के बल से रोड पर छोड़कर बहन की ससुराल पहुंचकर करीब 34 राऊंड अंधाधुंध गोलिया चलाई और खेतों में बने एक मकान से बाइक चुराकर फरार हो गया था। फायरिंग में बहन के ससुर दादा छोटेलाल की मौत हो गई। वहीं ससुर सुरेंद्र, सास शकुंतला व देवर शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं दादरी सदर थाना पुलिस प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस जवान को राजस्थान पुलिस ने काबू कर लिया है। दादरी पुलिस आगामी सोमवार या मंगलवार तक उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी और कई मामलों को लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस ने आरोपी जवान सहित कई अन्य के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।