Two groups of transgenders maarpeet in Hisar News
Maarpeet in Hisar News : हिसार शहर में किन्नरों के दो गुटों में बधाई मांगने को लेकर बवाल हो गया। एक गुट का कहना है कि दूसरे गुट ने उन पर हमला कर दिया और किन्नरों की चोटी काटकर ले गए। घायल किन्नरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। उधर सिविल लाइन थाना पुलिस का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है।
हिसार के अग्रसेन भवन में शादी समारोह के दौरान बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान उन्होंने जमकर बवाल काटा और मारपीट की। पूर्व पार्षद शोभा नेहरू ने बताया कि अग्रसेन भवन में शादी समारोह चला हुआ था। वहां पर दूसरे गुट के किन्नर बधाई लेने के लिए पहुंच गए। लेकिन जिस परिवार में शादी थी उन्होंने कहा कि वह शोभा ग्रुप के किन्नरों को बधाई देते आ रहे हैं और अब भी उन्हें ही बधाई दी जाएगी। ( Latest crime news in Hindi )
पूर्व पार्षद शोभा नेहरू ने बताया कि उनका गुजारा बधाई से एकत्रित किए गए पैसे से ही चल रहा है। पहले वह खुद बधाई लेने के लिए जाती थी लेकिन अब उनकी टीम में शामिल अन्य किन्नर बधाई लेने के लिए जा रहे हैं। अग्रसेन भवन में शादी का पता चलते ही उनकी टीम के किन्नर बधाई लेने के लिए पहुंचे तो वहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे दूसरी टीम के किन्नरों ने हमला कर दिया।

शोभा नेहरू ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी टीम के किन्नरों के साथ मारपीट करते हुए आरोपी पक्ष ने उनकी चोटी भी काट ली और उन्हें धमकी दिए कि अगर आगे से उन्हें रोका टोका तो अच्छा नहीं होगा। इस मामले में उसकी टीम कि सोनिया, गीता सहित अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और मामले की शिकायत डायल 112 पुलिस टीम सहित पुलिस थाने में दे दी है।
पूर्व परिषद शोभा नेहरू ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने डायलॉग 112 पुलिस टीम को सूचना दी तो पुलिसकर्मी कप्तान स्कूल के पास रहने वाले किन्नरों के दूसरे गुट का साथ दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष तरीके से जांच करने और आरोपितों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।
इस बारे में जब सिविल लाइन थाना पुलिस से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अग्रसेन भवन और उसके आसपास कहीं से भी किन्नरों की लड़ाई झगड़े की शिकायत अभी तक पुलिस थाने में नहीं आई है। अगर शिकायत आती है तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी और मामले की गहनता से जांच कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।