Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Siwani News : हिसार रोड़ पर बोलरो कैंपर गाड़ी चालक से मारपीट,  2 आरोपी काबू

1732814928534

Siwani Hisar road pickup gadi driver maarpeet case

Siwani News : भिवानी जिले के सिवानी मंडी में बोलरो कैंपर गाड़ी चालक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में सिवानी मंडी पुलिस मुख्य आरोपित सहित चार आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। ‌

हिसार जिले के गांव पनिहार निवासी कुलदीप ने Siwani Mandi police station में दी शिकायत में बताया था कि शराब ठेके पर ड्राइवरी करता हूं और दिनांक 15 अगस्त 2025 को अन्य व्यक्तियों के साथ कैंपर गाड़ी में सिवानी से हिसार रोड पर जा रहे थे। रास्ते में आरोपियों ने अपनी मारुति गाड़ी को कैंपर गाड़ी के आगे लगाकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर धमकी दी थी जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सिवानी में दर्ज किया था।

 

मामले में कार्रवाई करते हुए सिवानी मंडी थाना प्रभारी उग्रसेन ने गाड़ी चालक का रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को से सिवानी मंडी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित निवासी वार्ड नंबर 3 सिवानी व साहिल निवासी वार्ड नंबर 3 सिवानी के रूप में हुई है।

 

Siwani Mandi police टीम के द्वारा मारपीट मामले में मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं उपरोक्त दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।

 

Exit mobile version