Us stock market Trading fraud case Hisar Haryana
साइबर ठगों द्वारा US Stock market Trading के नाम पर कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर 19.76 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। हिसार साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पता किया जा सके। ( Latest News Hisar Haryana )
Ventura Global Pro / V-Global कंपनी में ट्रेंडिंग के नाम पर धोखाधड़ी
साइबर ठगी मामले में जांच अधिकारी ASI संदीप कुमार ने बताया कि दिनांक 28.10.2025 को NCCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई गई। जिसमें शिकायत में बताया गया कि उसे WhatsApp नंबर के माध्यम से Ventura Global Pro / V-Global नामक कथित ट्रेडिंग कंपनी द्वारा संपर्क किया गया। आरोपियों ने US शेयर मार्केट में निवेश कर कम समय में धन को कई गुना करने का लालच दिया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने उसको एक फर्जी ट्रेडिंग एप्लिकेशन डाउनलोड करवाई, जिसमें झूठा मुनाफा दिखाकर विश्वास में लिया गया। प्रारंभिक निवेश पर थोड़ी राशि वापस भेजकर भरोसा जीतने के बाद आरोपियों ने अलग-अलग बैंक खातों में निवेश के नाम पर भारी रकम जमा करवा ली।
शिकायतकर्ता द्वारा दिनांक 19.09.2025 से 01.10.2025 के बीच अपने बैंक खाते से विभिन्न खातों में कुल 19,76,206 रुपये जमा करवाए दिए। बाद में जब शिकायतकर्ता ने अपनी राशि निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने मुनाफे का 30 प्रतिशत कमीशन पहले जमा करवाने की शर्त रख दी। Us stock market Trading के नाम पर साइबर ठगी का संदेह होने पर शिकायतकर्ता द्वारा NCCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई गई।
साइबर ठगी मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम थाना हिसार पुलिस ने Us stock market Trading fraud Case में कार्रवाई करते हुए जांच के दौरान संलिप्त पाए गए एक आरोपी संदीप कुमार, निवासी अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने बैंक अकाउंट खरीद कमीशन पर आगे अन्य आरोपियों को उपलब्ध करवाया था। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। Us stock market Trading fraud Case के अन्य सह-आरोपियों, बैंक खातों व डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है।
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












