Work From Home fraud in Jind
Work From Home : ऑनलाइन फ्रॉड करने के मामले में थाना साइबर क्राइम की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान छुटन मीना वासी गांव रामथला जिला दौसा (राजस्थान) के रूप में हुई है।
आरोप है कि आरोपी ने ऑनलाइन Work From Home के नाम पर सवा 4 लाख रुपए से अधिक की राशि धोखाधड़ी करके ठग ली थी। फिलहाल आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 10 हजार रुपए की नकदी बरामद की है।

थाना साइबर क्राइम जींद के प्रबंधक निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि मुकेश कुमार वासी राड़ा मोहल्ला, सफीदों, जिला जींद के पास 9 नवम्बर, 2024 को ऑनलाइन Work From Home के नाम से एक फोन आया। जिन्होंने बताया कि वह उन्हें वह गुगल पर होटल्स के रेटिंग देंगे। उनके कहने पर उसने रजिस्ट्रेशन करवाया और टैलीग्राम पर ग्रुप में शामिल होने पर उसे टैलीग्राम ग्रुप के माध्यम से होटल रिव्यू का झांसा देकर धीरे-धीरे बड़ी रकम निवेश करने पर मजबूर कर दिया और उसके साथ 4 लाख 27 हजार 7 सौ रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई।
बाद में उसे अहसास हुआ कि ऑनलाइन Work From Home के नाम पर उसके साथ कुल 4 लाख 27 हजार 7 सौ रुपए की धोखाधड़ी की गई है। इसके बाद थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया।
इस मामले की जांच करते हुए सहायक उप निरीक्षक जगदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 10 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई है। आरोपी से बारीकी से पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली रुट पर चलने वाली बसों का नया टाइम टेबल
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.