,

Hisar CIA पर युवक ने लगाया अगवा कर थर्ड डिग्री देने का आरोप

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Youth accused Hisar CIA of kidnapping him and giving him third degree

नशीले पदार्थ की तस्करी मामले में प्रशासन युवक के घर पर चलवा चुका है बुलडोजर

हिसार के एक युवक ने Hisar CIA Police पर अगवा कर उसे थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया है। युवक को उपचार के लिए नागरिक हॉस्पिटल हिसार में भर्ती करवाया गया है। इससे पहले युवक पर नशा तस्करी का आरोप लग चुका है और उसके घर पर बुलडोजर भी चल चुका है।

हिसार अंबेडकर बस्ती का कुलदीप सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। उसका आरोप है कि सीआईए वन में तैनात पांच-छह पुलिस कर्मी शुक्रवार दोपहर को बस्ती में आए और मेरा अपहरण करके ले गए। आरोप है कि सीआईए कर्मचारियों ने उसे करीब 8 घंटे अवैध हिरासत में रखकर थर्ड डिग्री दी। उधर प्रशासन नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में पहले युवक के घर पर बुल्डोजर चलवा चुका है।

ईमरजैसी में उपचाराधीन कुलदीप ने बताया कि मैं शुक्रवार को करीब 12.30 बजे पत्नी ज्योति व साले दीपक के साथ नारनौंद एरिया से आया था। मैंने घर के पास गाड़ी रोकी तो एक निजी वाहन में पांच-छह पुलिस कर्मी सादे लिबास में आए। उन्होंने नशा तस्करी के शक में पहले मेरी गाड़ी की तलाशी ली, मगर कुछ नहीं बरामद हुआ। फिर उन्होंने अपहरण कर मेरे को व मेरे साले को अपनी गाड़ी में डाल लिया। मेरी पत्नी गाड़ी में चढने लगी तो उसे धक्का देकर गिरा दिया। फिर वे हम दोनों को सीआईए वन भवन में ले गए।

पुलिस कर्मियों ने वहां मेरे साले को छोड़ दिया। उन्होंने फिर मेरे को रस्सों पर लटकाया और पानी में डुबोया। मेरे कंधों पर मिट्टी के कट्टे रख यातनाएं दी। कुछ नहीं मिला तो आठ घंटे बाद छोड़ा। युवक ने पूछने पर बताया कि प्रशासन नशीला पदार्थ तस्करी मामले में मेरे घर पर पहले बुल्डोजर चलवा चुका है। मैं पहले वाले नशीले पदार्थ के केस में बरी हो चुका हूं और अब मैं ड्राईवरी करके गुजारा कर रहा हूं।

सीआईए-1 कर्मियों ने ना तो किसी को अगवा किया है और ना मारपीट की है। यदि किसी ने आरोप लगाए हैं तो निराधार हैं।

  • कर्ण सिंह एस.आई. इंचार्ज सी.आई.ए.-1

हांसी में जोरदार धमाके के साथ मचा हड़कंप,

हिसार में भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित चार गिरफ्तार,

बरवाला अनाज मंडी में भीगा हजारों के मैट्रिक टन गेहूं,


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading