Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Narnaund News : अवैध रूप से शराब निकाल रहा युवक काबू, 55 लीटर शराब बरामद

Photo 1749727844320

Youth caught making liquor illegally in Hisar Narnaund Rajthal village

Narnaund News ; हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के उड़ता पंजाब के नाम से मशहूर गांव राजथल में पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को तरंगे हाथों शराब निकलते हुए पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से अवैध तरीके से निकाली गई करीब 55 लीटर लाहान सहित कच्ची देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव राजथल में एक युवक भट्टी लगाकर तरीके से शराब निकालने का काम कर रहा है। सूचना मुक्ति होने पर पुलिस ने बताए गए ठिकाने पर छापेमारी की तो वहां पर एक युवक भारती लगाकर शराब निकलते हुए पाया गया। पुलिस ने युवकों को काबू कर वहां से बरामद सामान को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपित युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान गांव राजथल निवासी बलजीत के रूप में बताई। पुलिस ने बलजीत के कब्जे से 50 लीटर शराब निकालने का लाहान सहित 5 लीटर कच्ची देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ नारनौंद पुलिस थाने में संशोधित आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बलजीत को गिरफ्तार कर लिया है और उसे लगातार पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें कि उत्तर भारत में नशे के कारोबार के तार हिसार जिले के गांव राजथल से जुड़े हुए हैं। इस गांव के काफी पुरुष और महिलाएं नशे का कारोबार करते हुए नशे की खेतों को हरियाणा प्रदेश सहित भारत के अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करने का काम कर रहे हैं। इसलिए उत्तर भारत में गांव राजथल को उड़ता पंजाब के गांव के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन स्थानीय पुलिस यहां से कोई नशे की बड़ी खेप सहित नशे के कारोबारी को पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम साबित रही है। पिछले दिनों गांव में पंचायत कर नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती की गई थी लेकिन प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों की योजना धरी की धरी रह गई। गांव के एक विशेष समुदाय के द्वारा यह नशे का कारोबार हिसार जिले ही नहीं बल्कि हरियाणा से बाहर के स्टेटस में भी फल फूल रहा है।

अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान क्रैश, 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी कर रहे थे सफर,

Exit mobile version