woman and her family members travelling in car were pepper sprayed and their belongings and cash were stolen from haryana
पीड़ित महिला ने मामले को लेकर पुलिस को दी शिकायत
![]() |
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज/सोनीपत : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर बढ़मलिक स्थित केएमपी पुल के पास कार सवार महिला व परिजनों पर मिर्च स्प्रे फेंक कर बाइक सवार दो युवक नकदी व सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बाइक सवारों की पहचान का प्रयास कर रही है।
शैतान पड़ोसी : बच्चे ने खटखटाया शैतान पड़ोसी का दरवाजा, झगड़ालू पड़ोसी का इलाज कैसे करें? #hrnews
गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी वैली व्यू इस्टेट की रहने वाली स्वाति ने पुलिस को बताया कि वह परिजनों संग मनाली घूमने गई थीं। परिवार के सदस्य दो कारों में सवार होकर गुरुग्राम लौट रहे थे। एक कार को स्वाति चला रही थी, जबकि दूसरी को उनके पति अखिलेश चला रहे थे। स्वाति के साथ उनकी मां और अन्य महिला सवार थी। जबकि दूसरी कार में घर के पुरुष सदस्य थे। जब वह केएमपी पर पहुंचे तो पानी लेने के लिए दुकान के पास कार रोक ली। इसी बीच एक बाइक स्वाति की कार के पास आकर रुकी। बाइक पर दो युवक सवार थे।
उन्होंने कार के अंदर मिर्च स्प्रे फेंक दिया। जिससे स्वाति, उनकी मां और अन्य महिलाओं की आंखों में जलन होने लगी। जब तक वह संभल पाती बाइक सवार कार से बैग लेकर भाग गए। बैग में छह हजार रुपये, चांदी का सिक्का, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्य कागजात थे। थाना राई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसआई अजमेर ने बताया कि जल्द से जल्द बदमाशों का पता लगाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग खंगाल रही है। ताकि कोई सुराग पुलिस के हाथ लग सके।
ये भी पढ़ें :-
10 से 15 जुलाई तक रोहतक में होगी भर्ती रैली,
जींद के नगूरा में हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर,
खरखौदा में अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों पर चला पीला पंजा,
पेटवाड़ गांव से दो बच्चे गायब, 5 दिन बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ,
भूना में सड़क हादसे में पशु चिकित्सक की मौत, दहमान बैजलपुर के बीच में हुआ हादसा,
हांसी में नवविवाहिता जोड़े की हत्या के मास्टर माइंड काबू, पुलिस पूछताछ में किया खुलासा, पुलिस रिमांड पर भेजा,
विदेश भेजने के नाम पर नारनौंद के युवक से लाखों की ठगी, चार पर मामला दर्ज,
Hansi News: सीएचसी सोरखी में मरीजों के साथ दुव्यहार, ग्रामीणों में रोष,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.